Archive | August 17th, 2013

67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रदांजली ।

Posted on 17 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के त्याग, संघर्ष तथा बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह अवसर देश को तरक्की और खुशहाली की ओर ले जाने के लिए संकल्प लेने का दिन है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार कल अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण करने के बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आह्वान पर देशवासी आजादी हेतु संघर्ष के लिए निकल पड़े थे। उन्होंने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण आदि समाजवादी चिंतकों ने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रदेश के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नीतियों को लागू करने से देश एवं प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार में जो विश्वास व्यक्त किया है, राज्य सरकार उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी। इस अवसर पर कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों का बोलबाला

Posted on 17 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी सरकार में प्रदेश अराजकता से जकड़ गया है। अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों का प्रदेश भर में बोलबाला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश भर में कानून का राज्य स्थापित करने में विफल है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि आज ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवक पर जानलेवा हमला, वाराणसी में छात्रनेता की हत्या, शाहजहांपुर में बच्ची की हत्या, बुलन्दशहर के ग्रामीण अंचल में बच्ची का अपहरण करके दुराचार की घटना बताती है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि सरकार में शामिल रायबरेली के मंत्री मनोज पाण्डेय पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किया जाना दिखाता है कि सरकार अपराधियों द्वारा चलाई जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हो या सरकार के मुखिया अखिलेश यादव बाते बड़ी-बड़ी करते है। लेकिन जनता उनकी असलियत को बखूबी समझ रही है। सहारनपुर में सरकारी आयोजन में सभी की उपस्थिति में एक स्कूली छात्रा द्वारा सरकारी योजना में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि राठ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एस.डी.एम. को तबादले की धमकी देना बताता है कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गये है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव बसपा के भ्रष्टाचार को प्रदेश से उखाड़ने और परिवर्तन के संवाहक बनकर नौजवानों के बलबुते सरकार में आये लेकिन उत्तर प्रदेश में अराजकता अपने चरम पर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए पत्र

Posted on 17 August 2013 by admin

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इस मांग पर विचार करने तथा शाखा की स्थापना पर अपना दृष्टिकोण भेजने के लिए पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं मथुरा से लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने 09 अप्रैल 2013 को केन्द्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिब्बल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के संबंध में पत्र लिखा था। इस पत्र का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने उक्त कार्रवाई से अवगत कराते हुए कहा है अभी प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इस संबंध में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह तथा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने पिछले माह केन्द्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिबल से मुलाकात की थी। सांसद श्री जयन्त चैधरी ने इस मांग को संसद में भी प्रमुखता से उठाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खस्ताहाल सड़क, पैदल चलना दूभर

Posted on 17 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष की सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि सड़क पर पैदल चलना दूभर है। प्रदेष में मुख्य सड़के जिनकी मरम्मत की जिम्मेदारी प्रदेष सरकार की है उन पर गड्ढो के चलते वाहन चलाना दुर्घटना को दावत देने के बराबर है।
श्री चैहान ने बताया कि खस्ताहाल सड़को की तरफ प्रदेष सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु “राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी के नेतृत्व में 18 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल के लाखों कार्यकर्ता बघरा (मुजफ्फरनगर) से हाथी करौदा (षामली)  तक लगभग 18 किमी0 की पदयात्रा करेगे” जिससे प्रदेष सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागे और सड़क निर्माण की तरफ उसका ध्यान आकर्षित हो तथा प्रदेष के राज्य मार्गों की हालत में सुधार हो सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि प्रदेष की सड़कों के निर्माण व गड्ढा मुक्त करने हेतु प्रदेष के लोक निर्माण विभाग के मंत्री का बार बार बयान आता है कि एक महीने में प्रदेष की सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जायेगी जबकि सरकार गठन के डेढ़ साल बाद भी स्थलीय सच्चाई से इस बयान का कोई लेना देना नहीं है। सरकार की साफ सुथरी व अच्छी सड़को की योजना सफेद हाथी हो गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सरकार ने जिस तरह से अपने घोषणा पत्र में वादे किये थे उसी तरह सरकार गठन के बाद भी सिर्फ वादे और आष्वासन के अलावा प्रदेषवासियों के सुविधाओं व प्रदेष के विकास की तरफ प्रदेष सरकार को कोई ध्यान नहीं है।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार से सड़कों की मरम्मत व नये सड़कों के निर्माण की तरफ ध्यान देने की मांग करते हुये कहा कि सुलभ यातायात व अच्छी सड़कों से प्रदेष का विकास गति पकड़ता है और प्रदेष विकासषील बनता है। सड़कों तथा सुलभ यातायात व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर औद्योगिक घराने भी प्रदेष मे उद्योग लगाने को आकर्षित होते हैं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन

Posted on 17 August 2013 by admin

उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन नगर इकाई की प्रथम बैठक आज जे.पी गुप्ता के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे होरी लाल गुप्ता ने वैश्य समाज की उपजातियों के आरक्षण की मांग की। विधायक राजेश अग्रवाल, मनोज के. गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, श्रीप्रकाश वर्मा एवं सभी सदस्यों ने इसका पुरजोर समर्थन किया।
उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने उ.प्र. में निवास करने वाली दोसर, अग्रहरि, अयोध्यावासी, केसरवानी, पोरवाल, बरनवाल, सन्मानी, गुलहरे, ओमर, कमलापुरी आदि जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने सम्बन्धी पत्रावली को पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी प्रबल संस्तुति के साथ शासन को भेजा था किन्तु शासन की मंशा स्पष्ट न होने के कारण वह पंत्रावली आयोग को वापस भेज दी गयी है तथा पुनः नये सिरे से कार्यवाही की प्रक्रिया आरम्भ करायी जा रही है जो खेद जनक है। डा. बोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद कराया कि वैश्य समाज की विभिन्न जातियों के आरक्षण पर उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सहमति दी थी किन्तु अब जब उनके पार्टी की सरकार सत्तासीन है तो इस प्रकार की टरकाऊ नीति क्यों अपनाई जा रही है। बैठक का संचालन वैश्य महासम्मेलन के नगर महामंत्री के.सी. गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री नीरज गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, जगप्रसाद कमलापुरी, डा. अशोक गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रहरि, अनूप अग्रवाल, सतीश गुप्ता, रामनरेश गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in