Archive | August 13th, 2013

उ0प्र0 सचिवालय प्रा0 को0-आपरेटिव बैंक लि0 की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 14 अगस्त को

Posted on 13 August 2013 by admin

उ0प्र0 सचिवालय प्रा0 को0-आपरेटिव बैंक लि0 की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 14 अगस्त को आहुत की गई है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेकर  ऋण वितरण की प्रक्रिया आरम्भ कर देगा। बैंक के अध्यक्ष लल्लू सिंह और उपाध्यक्ष केबीएल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि बैंक को प्रति माह मिलने वाली आय की राषि लगभग 1.75 करोड़ रूपये प्राप्त हो गए है। जबकि ऋण के आवेदकों की संख्या इस राषि से कम है। ऐसे में हो सकता है कि पहली ही प्रबंध कमेटी की बैठक के बाद ऋणों का वितरण आरम्भ कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह में कुछ लोगों द्वारा बैंक के बारे में गलत अफवाहें फैलाने के बैंक को बदनाम करने का काम किया गया,जिससे गुमराह कुछ लोगों ने अपनी हानि करते हुए ताबड़तोड़ निकासी षुरू कर दी।  लेकिन इसका बैंक पर कोई असर नही है।

उन्होंने बताया कि बैंक में नियुक्तियों को लेकर जिस तरह की अफवाहें फैलाई गई वे पूरी तरह से गलत साबित हो चुकी है। जबकि जो भी नियुक्तियाॅ की गई वे सभी पूर्व प्रबंध समिति ने की थी और उन पर संयुक्त निबंधक सहकारी समितियाॅ का अनुमोदन भी लिया जा चुका है। इसी तरह बैंक में गबन के मामले में नई कार्यकारिणी ने दो कर्मचारियों को प्रारम्भिक रूप से गलती मानते हुए दोनों कर्मचारियों की तीन तीन वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया है। यही नही बैंक ने यह भी तय किया है कि अगले तीन माहों में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक के उपरान्त बैंक द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति पर हर साल ष्वेत पत्र जारी किया जाएगा ताकि बैंक की पारदर्षिता पूरी तरह से ग्राहकों के समक्ष बनी रहे। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी ने पिछले कार्यकाल की लापरवाही का भुगतान नव निर्वाचित कार्यकारिणी को करना पड़ा और परिणाम स्वरूप बैक 2009 से 2012 तक का आयकर भुगतान एक मुष्त लगभग 62 लाख रूपये ब्याज एवं इनकम टैक्स के रूप में चुकाने पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी अपर जिला सहकारी अधिकारी कार्यालय उप निबंधन सहकारी समितियों ने अपने जांच आख्या में इसके लिए तत्कालीन सचिव विमल मेहरोत्रा और अध्यक्ष निर्मल कुमार गौतम को जिम्मेदार मानते हुए उनके ऊपर 3.50,672 की जिम्मेदारी सुनिष्चित करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इस मामले में तत्कालीन सचिव श्री मेहरोत्रा को निलम्बित किया गया है। इसके बावजूद नई प्रबंध समिति का यह दावा है कि जल्द ही बैंक की आडिट प्रकिया पूरी कर अन्य सभी जरूरतों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे अपने ग्राहकों को यह भी जानकारी दी कि इनकम टैक्स कटौती को लेकर लोगों में गलत भ्रान्तियाॅ फैलाई जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि बैंक का सदस्य जो भी एफडी/आरडी/बचत खाते पर ब्याज प्राप्त करेगा वो आयकर अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत सर्कुलर नं0-9 दिनांक 11.09.2002 द्वारा पूर्णतः कर मुक्त है तथा ऐसे निवेषक जो वरिष्ठ की श्रेणी में नही आते हैं, फार्म-15जी तथा जो वरिष्ठ की श्रेणी के निवेषक हैं, फार्म-15एच प्रत्येक वर्ष माह अप्रैल में बैंक में जमा कर देते हैं तो बैंक द्वारा कोई आयकर की कटौती नही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे निवेषक भी जिनके जमाओं पर एक वित्तीय वर्ष में ब्याज की धनराषि रू0 10,000/- से अधिक नही है तो कोई आयकर की कटौती नही होगी। आपका धन पूर्णतः सुरक्षित है और आगे भी सुरक्षित रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नरेन्द्र मोदी फोबिया से ग्रस्तित है - डाॅ0 मिश्र

Posted on 13 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के केन्द्रीय मंत्री  श्री प्रकाश जायसवाल के बयान पर चुटकी ली है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि श्री प्रकाश जी का बयान अपने दल पर सटीक बैठता है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल, सोनिया, प्रधानमंत्री बनाते है, तो मनमोहन सिंह की अपनी क्या मेरिट है? उन्हें पहले से ही जनता रिमोट कन्ट्रोल से चलने वाला मानती है। लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए देश भर मंे धूमते है पर उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी देश भर में ही नहीं गांव-गांव और गलियों-गलियों में भी धूमते है और दलितों के यहाॅ खाने का नाटक भी करते है। वह किस लिए करते है ? क्यों करते है। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए लोग ब्रहमचर्य का पालन करते है, तो राहुल गांधी क्या है ? उनकी राय क्या है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के लोग नरेन्द्र मोदी फोबिया से ग्रस्तित है और इसी कारण अपने हाथ-पांव काट रहे है। उनका इलाज भी भाजपा की चुनाव सफलता के साथ ही पूरा हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश को पिछड़े राज्य का दर्जा दिये जाने पर अफसोस

Posted on 13 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को पिछड़े राज्य का दर्जा दिये जाने की बात पर अफसोस जताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने अपने बयान में कहा कि पिछड़े राज्य के लिए तय किये जाने वाले मापदण्डों पर उत्तर प्रदेश का खरा उतरने के लिए सपा, बसपा और सपा के 11 सालों के शासन को जिम्मेदार ठहराया। आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य, नैसर्गिक संसाधनों से युक्त तथा मानव संसाधन से युक्त जैसे प्रदेश को पिछड़े राज्य का दर्जा मिलने की स्थिति में प्रदेश का मनोबल गिरेगा। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों से सपा, बसपा की सरकारों में प्रदेश के खजाने को लूटा गया, अनुत्पादक कार्यों में व्यय किया गया तथा प्रदेश को अपनी सनक का शिकार बनाया गया।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है, प्रति व्यक्ति खर्च भी काफी कम है तथा देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वलों की संख्या सर्वाधिक है। केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़े राज्य के लिए तय मानदण्डों में स्वास्थ्य और मूलभूत ढ़ाॅचा के मामले में प्रदेश निचले पायदान पर है। मातृ और शिशु मृत्यु दर देश के सापेक्ष काफी ज्यादा है। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि इन मापदण्डों की यात्रा तय करने के लिए सपा-बसपा, सपा के 11 वर्षों का कुशासन जिम्मेदार है। पिछड़ा राज्य घोषित होने के बाद प्रदेश को सहायता के रूप में केन्द्र भीख की तरह देगा और प्रदेश केन्द्र की ओर याचक के तौर पर भीख की माॅग किया करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र दाता बनकर प्रदेश को कठपुतली बनायेगा और अपनी अंगुलियों पर नचायेगा।
डाॅ0 मिश्र ने सपा, बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों की नीतियों और नेताओं की सनक का शिकार उत्तर प्रदेश बना। इन दलों ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया तथा अपने-अपने निजी राजनैतिक स्वार्यों के लिए प्रदेश के विकास की बलि दे दी। पिछले 11 वर्षो में प्रदेश का मूलभूत ढाॅचा ध्वस्त हुआ, विकास नहीं हुआ और सरकारी खजाने को बिना किसी ठोस कारणों से खाली किया गया। अभी तक प्रदेश से दूसरे अन्य प्रदेशों के लिए नौकरियों के लिए पयायन होता था परन्तु सपा, बसपा के कारण अब छात्र पढ़ने के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की आन्तरिक ऊर्जा को बढ़ावा देकर तथा मूलभूत ढाॅचे को विकसित करके सबसे सामथ्र्यवान प्रदेश बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की इस सदी में शिक्षा संस्थानों का उच्चीकरण कर प्रदेश के विकास के लिए मानव संसाधन को तैयार करना चाहिए परन्तु बसपा सरकार में शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए प्रदेश की जनता को सपा-बसपा से मुक्ति पानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in