Posted on 14 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9900 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2652 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 335 मेगावाट, अनपरा से 1123 मेगावाट, पनकी से 104 मेगावाट, हरदुआगंज से 333 मेगावाट तथा पारीछा से 757 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 82 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5191 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 999 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 242 मेगावाट तथा लैन्को से 684 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूगर्भ जल विभाग क निदेशक श्री प्रतीक रंजन चैरसिया को विभाग का अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही सीनियर हाईड्रोजियोलाजिस्ट/वैयक्तिक सहायक श्री आर0एस0सिन्हा को जन सूचना अधिकारी तथा हाईड्रोलाजिस्ट भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0 श्री रविकान्त सिंह को सहायक जनसूचना अधिकारी नामित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रोत्साहित होगी
- सम्भल के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को धनराशि का आहरण न करने कारण बताओं नोटिस
- मुख्य सेविका/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी औरैया को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश
प्रदेश में लगभग 4000 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक मुख्य सेविका स्वयं अपने क्षेत्र से एक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन करेगी। इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी जो सामान्यतः विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जाती हंै, उसे सभागिता के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्री आनन्द कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आदर्श आंगबाड़ी केन्द्र जिन राजस्व ग्रामों में स्थित है, उन सभी 4000 से अधिक राजस्व ग्रामों को 31 दिसम्बर, 2013 तक कुपोषण मुक्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इन राजस्व ग्रामों में कोई अति कुपोषित बच्चा है तो उसे 31 दिसम्बर, 2014 तक सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु समयसीमा निर्धारित की गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्हांेने जनपद स्तर पर इनका चयन कर लिया जाय जिससे कि राज्य स्तर पर इन्हंे सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर पर शिकायतों के निस्तारण हेतु समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर: 1800-180-5599 है। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुये स्वयं इसकी दैनिक समीक्षा करें।
उन्होंने बताया कि इसकी निदेशालय और शासन स्तर पर भी समीक्षा की जायेगी।
श्री सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाॅट कुक अवश्य बनाया जाय और जिला कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविकायें नियमित तथा औचक निरीक्षण कर इसकी मुणवत्ता सुनिश्चित करेेगी। इसमें लापरवाही हेतु श्रीमती ममता दीक्षित, मुख्य सेविका/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी जनपद औरैया को निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही की गयी है। साथ ही सम्भल के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शीलता प्रसाद यादव को हाॅट कुक्ड योजना के अन्तर्गत आवंटित धनराशि का आहरण न करने हेतु कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने श्री सुरेश कुमार गर्ग अधिशाषी अभियंता (सिविल) कानपुर को अम्बेडकर सेल, लखनऊ तथा श्री वीरेन्द्र चैधरी अधिशाषी अभियंता एच0आर0डी0 एवं ट्रेनिंग सेल लखनऊ को निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0) मऊ में तैनात किया है। इसके अतिरिक्त श्री प्रेम प्रकाश अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0) कुशीनगर का मऊ में किया गया स्थानान्तरण निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- फर्जी विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश
- वास्तविक लाभार्थी को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय -अम्बिका चैधरी
समाज के असहाय, सुविधाविहीन एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विकलांग व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास तथा उनके लाभ एवं सहायता के लिए संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उन तक पहुंचाया जाये। प्रदेश में फर्जी विकलांग प्रमाण-पत्रों को बनाने से रोका जाये तथा ऐसे प्रमाण पत्रों की सक्षम अधिकारी से जांच भी करवाई जाये, ताकि वास्तविक लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और अपने जीवन को सुखमय बना सकें।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में विकलांग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकलांग लोगों के उत्थान एवं आत्मनिर्भरता से सम्बन्धित योजनाओं को अत्यधिक गतिशील एवं प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है।
श्री चैधरी ने विकलांगजनों के लिए संचालित विकलांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन, राज्य परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा एवं विकलांग व्यक्तियों से शादी प्रोत्साहन पुरस्कार आदि योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी जिला स्तरीय कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाये, जिससे विकलांगों के मामलों से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों को रिकार्ड किया जा सके। उन्होंने विकलांगजनों की राज्य परिवहन की बसों में यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को और दुरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बसों मंे यात्रा के लिए विकलांग लोगों को उनकी विकलांगता के स्तर का कार्ड होना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विकलांग बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ इनका कौशल विकास करने पर भी बल दिया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा विकलांग व्यक्तियों तक पहुंचने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में जापानी इन्सेफ्लाइटिस से प्रभावित होकर लोग विकलांगता के शिकार हो रहे हैं। अतः विकलांगता को रोकने के लिए रिहैबिलिटेशन सेण्टर खोलने की जरूरत है, जहां पर पीडि़तों को चिकित्सा सुविधा भी मिल सके।
बैठक में प्रमुख सचिव, विकलांग कल्याण, श्री मनोज कुमार, निदेशक विकलांग कल्याण श्री आर0बी0सिंह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री के0एन0 सिंह, उप निदेशक श्री अखिलेन्द्र कुमार एवं ए0के0 वर्मा, अनुसचिव श्री आर0के0 ओझा के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- सभी परियोजनाओं को 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करने के दिये आज़म ने निर्देश
- शहरों में डिवाइडरों एवं सड़क के किनारों का सौन्दर्यीकरण होगा
- अतिक्रमण को पूरी ताक़त से हटा कर शहरों को साफ सुथरा रखने के निर्देश
प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने इलाहाबाद में तैनात जल निगम के अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार सक्सेना को तत्काल निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये। जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत इलाहाबाद मंे संचालित पेयजल, सीवरेज, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजनाओं में विलम्ब और इसके स्पष्ट कारणों को न बता पाने में असमर्थ रहने और परियोजनाओं के बारे में सही जानकारी न रखने के चलते श्री सक्सेना को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री आज़म खाँ आज यहाँ योजना भवन मंे नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप तथा विशेष सचिव नगर विकास श्री एस0पी0सिंह के अलावा जल निगम के प्रबंध निदेशक, निदेशक, स्थानीय निकाय प्रदेश के सभी नगर आयुक्त, प्रथम श्रेणी की नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी तथा नगर विकास, जल निगम, सी0 एण्ड डी0एस0 व जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जे0एन0एन0यू0आर0एम0 परियोजनाओं के पूर्ण होने में जो विलम्ब हुआ उस पर अपनी नाराज़गी जताते हुये श्री खाँ ने कहा कि इस विलम्ब के फलस्वरूप अधिकांश परियोजनायें समय से पूर्ण नहीं हो पायीं, साथ ही उनकी लागत में वृद्धि हो गयी। इस बात से इन परियोजनाओं से जुड़े अभियंताओं व अधिकारियों की लापरवाही जाहिर होती है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अकारण विलम्ब की वजह से लागत में जो वृद्धि हुई है उसकी वसूली संबंधित अभियंताओं से की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत प्रदेश में संचालित सभी परियोजनाओं को आगामी दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करते हुये उन्हंे चालू किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को माफ़ नहीं किया जायेगा और अधीक्षण अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक के अधिकारियों को इस कोताही का खमियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के द्वितीय चरण का कार्यकाल ही मार्च 2014 में समाप्त हो रहा है तो कुछ परियोजनाओं के पूर्ण होने की तिथि 31 मार्च, 2014 बताना अपने आप ही में एक हास्यास्पद स्थिति को दर्शाता है।
विभिन्न परियोजनाओं पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर विकास मंत्री ने पाया कि कुछ परियोजनाओं की अब तक की प्रगति सिर्फ 03 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच हैै। उन्होंने कहा ऐसी परियोजनाओं को ड्राप कर देना चाहिये, उन पर आगे कोई और काम नहीं किया जाना चाहिये, क्योंकि इनको किसी भी हालत में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के आगामी 31 मार्च तक समाप्त होने वाले द्वितीय चरण में पूरा नहीं किया जा सकता है। इन पर कार्य करना धन, समय और श्रम की बर्बादी होगी।
बैठक में आॅटोमेशन तकनीक का जि़क्र किये जाने पर श्री आज़म खाँ ने कहा कि इससे मानवशक्ति कम होगी, लेकिन कितने लोगों की रोजी-रोटी चली जायेगी, इस पर भी सोचना होगा। इस तकनीक से हजारों लेाग बेरोजगार हो जायेंगे, जो कि एक कल्याणकारी राज्य के लिये उचित नहीं है। अतः इस तरह की तकनीक से परहेज़ करना चाहिये।
बैठक में रखी गयी कानपुर नगर की सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 पर हुई प्रगति श्री खाँ को सही नहीं लगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप से कहा कि वे आज ही कानपुर जाकर इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट कल तक उनके समक्ष रखें। यदि श्री स्वरूप की रिपोर्ट में परियोजना से जुड़े अधिकारियों के प्रगति दावे सही नहीं पाये जाते हैं तो सभी संबंधित के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जायेगी, जिससे दूसरे लोग नसीहत ले सकें।
श्री आज़म खाँ ने यह भी निर्देश दिये कि शहरों में अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाये, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किये जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहाँ पुनः अतिक्रमण न होने पाये। उन्होंने शहरी सड़कों की फुटपाथों, डिवाइडर आदि के सौन्दर्यीकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिवाइडर व फुटपाथों पर सुंदर फूलों के पौधे लगाये जायें। साथ ही सड़क के कच्चे किनारों पर घास व फलदार पौधे लगाये जायें। उन्होंने नगर आयुक्तों को निर्देश दिये कि नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों को पता लगाकर उन्हें स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध करायंे जो उस पर अपने खर्च से दुकानें बनाकर स्थायी रूप से कारोबार करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन जमीनों पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किये जाने से बेहतर है कि इन्हें बेरोजगार व फेरीवालों को कारोबार के लिये दे दिया जाये। उन्होंने इस चेतावनी के साथ बैठक खत्म की कि अगली बैठक में कमियांे के लिये जिम्मेदार किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- जाँच 2 माह में पूर्ण होगी
- रजिस्ट्री फर्जी पाये जाने पर रजिस्ट्रीकर्ता एवं साक्षीगण के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी
- जालसाजी की शिकायत दर्ज करने में विलम्ब करने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी -स्टाम्प एवं निबन्धन मंत्री
फर्जी दस्तावेजों, साक्ष्यों एवं धोखे से (छद्मवेश) अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री हो जाने पर कमजोर एवं निर्बल वर्ग के लोगों को अब न्यायालय के स्थान पर सहायक महानिरीक्षक (निबन्धन) के यहां से 2 माह में न्याय मिल सकेगा। शिकायतों की जांच के लिए सहायक महानिरीक्षक निबन्धन जांच अधिकारी होंगे।
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि कल्याणकारी राज्य के उद्देश्य की पूर्ति तथा रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने एवं दुर्बल वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए ही यह शासनादेश जारी किया गया है, ताकि ऐसे फर्जी विलेखांे को विधिक रूप से निष्प्रभावी किया जा सके।
पंजीयन मंत्री ने बताया कि अब कपटपूर्ण ढंग से पंजीकृत कराये गये विलेखों के सम्बन्ध में सम्बन्धित शिकायतकर्ता जिलों के सहायक महानिरीक्षक (निबन्धन) के यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त जांच अधिकारी द्वारा विलेखों के निष्पादकों तथा साक्षीगणों को शिकायत की प्रति के साथ नोटिस जारी किया जायेगा, जो निर्धारित तिथि पर अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। जांच अधिकारी आवश्यकता पड़ने पर निबन्धनकर्ता अधिकारी (सब-रजिस्ट्रार) को साक्ष्य के लिए बुला सकता है।
जांच अधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रकरण की जांच 2 माह में पूर्ण कर दी जायेगी। यदि 2 सम्मन पर पक्षकार उपस्थित नहीं होते हैं तो ऐसी दशा में जांच अधिकारी द्वारा उपलब्ध अभिलेखों, साक्ष्यों तथा गवाहों का परीक्षण कर एक-पक्षीय आदेश जारी कर दिया जायेगा।
जांच के दौरान यदि यह निष्कर्ष निकलता है कि विलेख का पंजीकरण फर्जी अभिलेखों एवं साक्ष्यों के आधार पर कराया गया है तो जांच अधिकारी स्पष्ट आदेश द्वारा उस विलेख का पंजीकरण निरस्त कर देगा तथा निबन्धन अधिकारी को आदेश देगा कि इस कपटपूर्ण कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराये तथा इन्डेक्स में प्रश्नगत विलेख के सम्बन्ध में यह टिप्पणी दर्ज करे कि सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा अपनायी गयी प्रक्रिया के अनुसार इस विलेख का पंजीकरण रद्द (annulled) किया जाता है।
प्रमुख सचिव बी0एम0मीना द्वारा सभी जिलाधिकारियों को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि यह निर्देश उन मामलों में लागू नहीं होगा जहां शिकायतकर्ता किन्हीं कारणोंवश उपस्थित होकर प्रश्नगत विलेख के निष्पादन के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान कर देता है। यह प्रक्रिया केवल ऐसे विलेखों के सम्बन्ध में है, जिनका पंजीकरण जालसाजी के आधार पर कराया गया है तथा यह प्रक्रिया ऐसे विलेखों के पंजीकरण पर लागू नहीं होगी, जहां स्वामित्व का विवाद है।
शासनादेश के अनुसार जालसाजी के आधार पर पंजीकृत विलेखों की शिकायत दर्ज करने की कार्यवाही में विलम्ब करने, एफ0आई0आर0 दर्ज कराने या इन्डेक्स में टिप्पणी दर्ज करने में यदि कोई विलम्ब किया जाता है, ऐसी दशा में सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- केन्द्र से शीघ्र धन प्राप्त कर गांव में 34834 संयत्रों की स्थापना करें-आलोक रंजन
- कन्नौज में सौर ऊर्जा का एक प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा-जीवेश नन्दन
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा है कि राज्य में सौर विद्युत परियोजनाओं में 2000 करोड़ रूपये से अधिक निवेश की क्षमता है, जिसका पूरी तरह से अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग द्वारा दोहन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने नेडा द्वारा संचालित परियोजनाओं में केन्द्र सरकार की अंश पूंजी को शीघ्र केन्द्र से प्राप्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जितनी जल्दी हो सके केन्द्र सरकार के ऊर्जा सचिव से सम्पर्क कर उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित धनराशि अवमुक्त कराकर राज्य के विकास में उसका प्रयोग किया जाय।
श्री आलोक रंजन आज अपने कार्यालय कक्ष में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) के साथ राज्य में वैकल्पिक ऊर्जा व्यवस्था के विकास की गहन समीक्षा कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिया है कि यू0पी0 नेडा एवं टी0एच0डी0सी0 लि0 के संयुक्त उपक्रम से स्थापित होने वाले 30 मे0वाट0 क्षमता के ग्रिड संयोजित सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना में तेजी लायी जाय और उसे समय सारिणी के अन्तर्गत पूरा कर लिया जाय। यह पावर प्लाण्ट उरई के डकोर तहसील में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि इसके लिए बिना किसी विलम्ब के संयुक्त उपक्रम हेतु एम0ओ0यू0 को अन्तिम रूप दिया जाय। उन्होने इस बात पर सन्तोष व्यक्त किया कि ग्राम परासन तहसील कालपी जनपद उरई में एन0एच0पी0सी0 एवं यू0पी0 नेडा के संयुक्त उपक्रम के माध्यम से प्रथम चरण में 50 मेगावाट के ग्रिड संयोजित सोलर पावर प्लाण्ट के लिए एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हो चुका है। उन्होने कहा कि जरूरत इस बात की है कि एम0ओ0यू0 के बाद अन्य प्रक्रियाएं भी तेजी से चलाई जायें और ग्रामीणों को शीघ्र से शीघ्र सौर ऊर्जा से लाभान्वित किया जाय।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि सौर ऊर्जा, उर्जा का एक अक्षय भण्डार है और इसका भरपूर दोहन करने के लिए राज्य में 2000 करोड़ रूपये से अधिक की निवेश की क्षमता है। इसके लिए जरूरी है निवेशकों और उद्यमियों के प्रस्तावों को एक निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा कर परियोजना को गतिशील किया जाय।
श्री आलोक रंजन ने कहा कि नेशनल सोलर मिशन की वित्तीय वर्ष 2013-14 हेतु गाइडलाइन्स जारी किए जाने के सम्बन्ध में एम0एन0आर0ई0 (केन्द्र सरकार) से तत्काल सम्पर्क किया जाय और जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी केन्द्रांश प्राप्त किया जाय,जिसके बाद केन्द्र सहायतित योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होने कहा कि शीघ्रता किए जाने का महत्व इस बात पर है कि ग्रामों में सामुदायिक मार्ग प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट योजना चलाई जायेगी और कुल 34834 संयत्रों की स्थापना केन्द्र से धन मिलने के बाद हो सकेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री जीवेश नन्दन ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति 2013 में निर्धारित किया गया है कि वर्ष 2017 तक राज्य में 500 मेगावाट क्षमता की विद्युत परियोजनाओं को स्थापित किया जायेगा। अतः सौर ऊर्जा नीति के अनुरूप बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम से अब तक वर्ष 2013-14 में 130 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु निजी पूंजी निवेशकों को आवंटन की कार्यवाही पूरी की गई है। उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा के महत्व को देखते हुए परियोजनाओं में पूंजी निवेश और परियोजनाओं के निर्माण आदि कार्यो में अपेक्षित गति बनाई रखी जा रही है। किसी भी स्तर पर विलम्ब नहीं होने दिया जायेगा।
श्री जीवेश नन्दन ने बताया कि जनपद कन्नौज में ‘नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा प्रशिक्षण केेन्द्र’ की स्थापना हेतु समयबद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि इसके पूर्ण होने पर राज्य में चिनहट (लखनऊ) और जनपद मऊ में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या तीन हो जायेगी। उन्होेने कहा कि चिनहट और मऊ के प्रशिक्षण केन्द्रों को भी सक्रिय किया जा रहा है, क्योंकि सौर ऊर्जा उपकरणों और संयत्रों की स्थापना की मांग काफी बढ़ गयी है, जिनके अनुरक्षण, मरम्मत और संस्थापना आदि कार्यो के लिए प्रशिक्षित लोगों की आगे चलकर भारी आवश्यकता राज्य में होगी। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवकों को रोजगार एवं स्वतः रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बैठक में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के निदेशक श्री आर.पी. अरोड़ा तथा यू0पी0 नेडा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान यू0पी0 नेडा द्वारा विकास कार्यक्रमों का एक पावर प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
- आयुक्त एवं जिलाधिकारी के अन्तर्गत गठित प्रवर्तन दल अवैध खनन के स्थानों पर छापा मार कार्यवाही करें-आलोक रंजन
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने राज्य में खनिज सम्पदा के अवैध दोहन को रोकने के लिए खनिज बहुल 13 जिलों में बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 लगाने, अधिकारियों को एण्ड्रायड मोबाइल दिए जाने तथा गाडि़यों की ट्रैकिंग के लिए आई0टी0 साफ्टवेयर का प्रयोग करने तथा प्री-पेड रवन्ना सुनिश्चित करने के लिए हैण्ड हेल्ड मशीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होने खनिज विभाग को अवैध दोहन रोकने के कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित प्रवर्तन दलों और आयुक्त स्तर पर गठित प्रवर्तन दलों को पूरी तरह सक्रिय किया जाय। उन्होने निदेशालय स्तर पर भी प्रवर्तन को कड़ाई से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि निदेशक अपने स्तर से जिन स्थानों पर राजस्व चोरी हो रही है वहां प्रवर्तन दल भेज कर छापा मारें और अवैध खनन को रोकें। उन्होने कहा कि अवैध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रदेश में उपलब्ध खनिज सम्पदा के व्यवसायिक दोहन एवं खनिज आधारित उद्योगों को लगाने के लिए विशेष बल दिया और यह कहा कि प्रदेश में चिन्ह्ति एवं सिद्ध किये गये खनिज के भण्डारों को विज्ञापित कर इच्छुक उद्यमियेां को आकर्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाय। उल्लेखनीय है कि राज्य के सोनभद्र में चायनाक्ले, सिलेमिनाइट, झांसी, ललितपुर, महोबा में क्वार्टज, चित्रकूट में बहुमूल्य पोटाश, झांसी में एसबेसटस के भण्डारों को चिन्ह्ति एवं सिद्ध कर लिया गया है। इन सिद्ध भण्डारों का वर्तमान में रू0 8239 करोड़ है। इसके अलावा राज्य के 13 जनपदों में नदियों में बालू के बड़े भण्डार हैं। इनके दोहन से राज्य को राजस्व प्राप्त होता है।
श्री आलोक रंजने ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को निर्देशित किया कि वर्ष 2013-14 के लिए कुल 954 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है, जिसको वर्षा ऋतु के समापन के तत्काल बाद प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग को कार्य योजना तैयार कर लेनी चाहिए। इस मौके पर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डा0 भास्कर उपाध्याय ने बताया कि अप्रैल माह से जुलाई 2013 तक 267.12 करोड़ के सापेक्ष 253.88 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। उन्होने यह भी बताया कि माह जुलाई का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है और शेष वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशानुसार कार्य योजना बनाई जायेगी और प्रभावी प्रवर्तन, अनुश्रवण सुनिश्चित कर लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म श्री जीवेश नन्दन, विशेष सचिव श्री सन्तोष कुमार राय, भू-वैज्ञानिक डा0 आर0के0 दलेला सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 August 2013 by admin
“राष्ट्रीय लोकदल बाढ़ समस्या को लेकर सीतापुर में तथा गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की मांगो को लेकर फैजाबाद तथा गोण्डा में जिलाधिकारी का घेराव करेगा।” यह घोषणा राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 की बैठक में लिये गये निर्णय के उपरान्त प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने की।
आज राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 की बैठक मध्य जोन के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में हुयी। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बावजूद प्रदेष सरकार की शह पर चीनी मिल मालिकों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता गन्ना मूल्य का भुगतान कराने के लिए सभी गन्ना उत्पादक वाले जिलों में चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 14 अगस्त को सीतापुर में बाढ़ राहत एवं बचाव, 27 अगस्त को फैजाबाद के जिलाधिकारी तथा 6 सितम्बर को देवी पाटन मण्डल के कमिष्नर का घेराव करके राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता प्रषासन से ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान हेतु चीनी मिल मालिकों पर आर0सी0 जारी करने तथा उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।
श्री चैहान ने मध्य उ0प्र0 की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगामी विधान सभा सत्र के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता उ0प्र0 की विधान सभा का घेराव करके वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये गये वादे का ध्यान प्रदेष के मुख्यमंत्री को करायेगे तथा सरकार पर दबाव देंगे कि किसानों, नौजवानों छात्रों, वकीलों, अल्पसंख्यकों के साथ साथ समाज के अन्य सभी वर्गों के लिए किये गये अपने वादे को पूरा करे अन्यथा वादा खिलाफी करने की नैतिक जिम्मेंदारी स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री अपना त्याग पत्र दें।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने मध्य उ0प्र0 के सभी जिलाध्यक्ष तथा मध्य उ0प्र0 की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान में जुटने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि सभी जनपदों में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन व मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। जिला व मण्डल के कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जायेगी।
बैठक में बतौर मेहमान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष महासचिव प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, हाजी वसीम हैदर, सचिव विभूति नारायण पाण्डेय तथा महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला कुरील मौजूद थी। इसके अतिरिक्त डा0 आर0पी0 यादव, रोहित कुमार मिश्रा “एड0”, सूर्य नारायण सिंह, द्रोण सिंह गंगवार, बिजेन्द्र सिंह वर्मा, एम0ए0 आरिफ, विजय विक्रम सिंह, रियाजूददीन, अविनाष सिंह अंषू, राजकुमार रावत, शैलेन्द्र शर्मा, वाचस्पति कुमार, राजकुमार ओझा, अखिलेष वर्मा, हरिओम यादव, अनिल कुमार सिंह, आदित्य विक्रम सिंह, हरि प्रसाद शुक्ला, दिनेष सिंह रावत, सभाजीत सिंह, सदाषिव चैधरी, सिद्वदेव सिंह, दिनेष सिंह पप्पू, अरूण कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह मुख्य रूप उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com