- सभी परियोजनाओं को 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करने के दिये आज़म ने निर्देश
- शहरों में डिवाइडरों एवं सड़क के किनारों का सौन्दर्यीकरण होगा
- अतिक्रमण को पूरी ताक़त से हटा कर शहरों को साफ सुथरा रखने के निर्देश
प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने इलाहाबाद में तैनात जल निगम के अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार सक्सेना को तत्काल निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये। जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत इलाहाबाद मंे संचालित पेयजल, सीवरेज, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजनाओं में विलम्ब और इसके स्पष्ट कारणों को न बता पाने में असमर्थ रहने और परियोजनाओं के बारे में सही जानकारी न रखने के चलते श्री सक्सेना को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री आज़म खाँ आज यहाँ योजना भवन मंे नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप तथा विशेष सचिव नगर विकास श्री एस0पी0सिंह के अलावा जल निगम के प्रबंध निदेशक, निदेशक, स्थानीय निकाय प्रदेश के सभी नगर आयुक्त, प्रथम श्रेणी की नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी तथा नगर विकास, जल निगम, सी0 एण्ड डी0एस0 व जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जे0एन0एन0यू0आर0एम0 परियोजनाओं के पूर्ण होने में जो विलम्ब हुआ उस पर अपनी नाराज़गी जताते हुये श्री खाँ ने कहा कि इस विलम्ब के फलस्वरूप अधिकांश परियोजनायें समय से पूर्ण नहीं हो पायीं, साथ ही उनकी लागत में वृद्धि हो गयी। इस बात से इन परियोजनाओं से जुड़े अभियंताओं व अधिकारियों की लापरवाही जाहिर होती है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अकारण विलम्ब की वजह से लागत में जो वृद्धि हुई है उसकी वसूली संबंधित अभियंताओं से की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत प्रदेश में संचालित सभी परियोजनाओं को आगामी दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करते हुये उन्हंे चालू किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को माफ़ नहीं किया जायेगा और अधीक्षण अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक के अधिकारियों को इस कोताही का खमियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के द्वितीय चरण का कार्यकाल ही मार्च 2014 में समाप्त हो रहा है तो कुछ परियोजनाओं के पूर्ण होने की तिथि 31 मार्च, 2014 बताना अपने आप ही में एक हास्यास्पद स्थिति को दर्शाता है।
विभिन्न परियोजनाओं पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर विकास मंत्री ने पाया कि कुछ परियोजनाओं की अब तक की प्रगति सिर्फ 03 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच हैै। उन्होंने कहा ऐसी परियोजनाओं को ड्राप कर देना चाहिये, उन पर आगे कोई और काम नहीं किया जाना चाहिये, क्योंकि इनको किसी भी हालत में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के आगामी 31 मार्च तक समाप्त होने वाले द्वितीय चरण में पूरा नहीं किया जा सकता है। इन पर कार्य करना धन, समय और श्रम की बर्बादी होगी।
बैठक में आॅटोमेशन तकनीक का जि़क्र किये जाने पर श्री आज़म खाँ ने कहा कि इससे मानवशक्ति कम होगी, लेकिन कितने लोगों की रोजी-रोटी चली जायेगी, इस पर भी सोचना होगा। इस तकनीक से हजारों लेाग बेरोजगार हो जायेंगे, जो कि एक कल्याणकारी राज्य के लिये उचित नहीं है। अतः इस तरह की तकनीक से परहेज़ करना चाहिये।
बैठक में रखी गयी कानपुर नगर की सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 पर हुई प्रगति श्री खाँ को सही नहीं लगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप से कहा कि वे आज ही कानपुर जाकर इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट कल तक उनके समक्ष रखें। यदि श्री स्वरूप की रिपोर्ट में परियोजना से जुड़े अधिकारियों के प्रगति दावे सही नहीं पाये जाते हैं तो सभी संबंधित के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जायेगी, जिससे दूसरे लोग नसीहत ले सकें।
श्री आज़म खाँ ने यह भी निर्देश दिये कि शहरों में अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाये, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किये जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहाँ पुनः अतिक्रमण न होने पाये। उन्होंने शहरी सड़कों की फुटपाथों, डिवाइडर आदि के सौन्दर्यीकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिवाइडर व फुटपाथों पर सुंदर फूलों के पौधे लगाये जायें। साथ ही सड़क के कच्चे किनारों पर घास व फलदार पौधे लगाये जायें। उन्होंने नगर आयुक्तों को निर्देश दिये कि नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों को पता लगाकर उन्हें स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध करायंे जो उस पर अपने खर्च से दुकानें बनाकर स्थायी रूप से कारोबार करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन जमीनों पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किये जाने से बेहतर है कि इन्हें बेरोजगार व फेरीवालों को कारोबार के लिये दे दिया जाये। उन्होंने इस चेतावनी के साथ बैठक खत्म की कि अगली बैठक में कमियांे के लिये जिम्मेदार किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com