Archive | May, 2013

तालाबों/पोखरों/कब्रिस्तानों से अवैध कब्जे हटाने के लिये मण्डल व जिला स्तर पर समितियाँ गठित निदेशक, स्थानीय निकाय होंगे नोडल अधिकारी

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई, 2013

उत्तर प्रदेश शासन ने समस्त नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अन्तर्गत तालाबों, पोखरों, कब्रिस्तानों आदि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रदेश के प्रत्येक मण्डल तथा प्रत्येक जनपद स्तर पर समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी करेंगे।
इस समिति में मण्डल स्तर पर अध्यक्ष के अतिरिक्त संबंधित जिलाधिकारी, संबंधित नगर आयुक्त, नगर निगम, संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मण्डलीय उप निदेशक, सूचना सदस्य होंगे, जबकि अपर आयुक्त, प्रशासन सदस्य-संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष के अलावा संबंधित नगर आयुक्त नगर निगम, संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, संबंधित उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक तथा जिला सूचना अधिकारी सदस्य होंगे, जबकि सदस्य संयोजक के रूप में संबंधित अपर जिलाधिकारी, प्रशासन/नगर कार्य करेंगे।
यह दोनों समितियाँ नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अन्तर्गत तालाबों, पोखरों, चारगाहों एवं कब्रिस्तानों आदि की जमीन पर अवैध कब्जों का/अतिक्रमण की सूचना का जन क्षेत्र में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार करके अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी तथा नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के सदस्य से अवैध कब्जा/अतिक्रमण की प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध रूप से कार्यवाही करेगी।
निदेशक, स्थानीय निकाय, उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी के रूप में की गई कार्यवाही के अनुश्रवण/क्रियान्वयन की समीक्षा कर मासिक आख्या प्रत्येक माह की 5 तारीख तक उपलब्ध करायेंगे।
शासन द्वारा यह ओदश रिट याचिका संख्या-6472 (एम0बी0)/2012 ओम प्रकाश वर्मा व अन्य बनाम राज्य व अन्य में उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्ड पीठ, लखनऊ द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई, 2013

कृपया आई0आई0ए0, डिपार्टमेंट आॅफ एम0एस0एम0ई0 एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन’’ 22 मई 2013 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में 21 मई 2013 को अपराह्न 1ः00 बजे ‘‘गोल्फ क्ल्ब’’ लखनऊ में प्रेसिडेन्ट आफ आई0आई0ए0 श्री जुगल किशोर द्वारा प्रेस वार्ता की जायेगी।
आपसे अनुरोध है कि कल दिनांक 21 मई 2013 को अपराह्न 1ः00 बजे गोल्फ क्लब, लखनऊ में आयोजित ‘‘प्रेस वार्ता’’ के कवरेज हेतु अपने सम्मानित फोटोग्राफर एवं सम्वाददाता को भेजने का कष्ट करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 10113 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई, 2013
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 10113 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2467 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 451 मेगावाट, अनपरा से 902 मेगावाट, पनकी से 140 मेगावाट, हरदुआगंज से 211 मेगावाट तथा पारीछा से 763 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 554 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4711 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 350 मेगावाट, रोजा से 1004 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 322 मेगावाट तथा लैन्को से 705 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे चल रही बाल विकास विभाग की योजनाएं फ्लाफ

Posted on 21 May 2013 by admin

२० मई । जनपद मे चल रही बाल विकास विभाग की योजनाएं धीरे धीरे फ्लाफ होती जा रही है चूंकि उ०प्र० सरकार ही स्वयं इस केन्द्रीय परियोजनाओं मे दिलचस्पी नही ले रही है ।

गौरतलब हो कि जिले मे बाल विकास विभाग की समेकित बाल विकास परियोजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा बित्त पोषित है यहां तक कि परियोजनाओं के गांव गांव चल रहे केन्द्रो मे तैनात आंगन वाडी व सहायिकाओं का मानदेय व सेन्टर की सम्पूर्ण सामग्री केन्द्र सरकार ही देती है प्रदेश सरकार अपने नियमित कर्मचारियों अधिकारियों के जरिये ।

मगर इन गरीब महिलाओं का दोहन शोषण व केन्द्र धन के हडपने का येन केन रास्ता तलासती है उसे न तो जनता की चिन्ता है न योजनाओं के संचालन की ही फिव्रहृ बीते तीन माह से इन गरीब व अल्प मानदेय कर्रि्मयों को एक पैसा भी सरकार ने नही दिया । आंगन वाडियों के साथ साथ बच्चो को मिलने वाला पोषाहार तक बीते कई माह से गायब है कभी ३ बोरी कभी ५ बोरी ही दिया जा रहा है वो भी समय बेसक उस पर भी बच्चो को मिलने वाले हाट कुुक्ड का बजट ही नही है जो कई माह से बन्द चल रहा है सेंन्टरो पर वर्षो पूर्ण कुछ गिलास, टिफिन, कुर्सी, मेज, टाट पटटी दी गई थी जो कि कमी कि समाप्त हो चुकी है वर्तन नम की चीज शायद ही किसी सेन्टर पर दिखें वही मातृत्व लाभ योजना का फार्म तो जनता से भराया जाता है मगर पैसा उनके खाते मे कई माह से नही जा रहा है ।

गर्भावस्था मे पोषा आहारो के लिये बनी योजना बच्चे के मुंडन तक नही पूरी होती दिख रही है विभाग कहता है योजना का बजट नही है वही मुख्य सेविका और सी.डी.पी. ओ. इस योजनाओ मे दिलचस्पी नही दिखाती है कारण भी वाजिब है । जब इस विभाग द्वारा हाट कुक्ड मे आधा पैसा पोषाहार मे आधा पैसा मिलने वाली साडी मे आधी साडी सामानो के लिये आये फलेकसी एमाउंट मे पूरा पैसा वसूला जाता है तो इस योजना मे उनका हिस्सा क्यो नही मिलता यही कारण है कि योजना को सुपर फ्लाप कर दिया जाये ।

यही कारण है कि थोडा तुम लापरवाह बनो थोडा हम योजनाएं अपने आप फ्लाफ हो जायेगी । हालत यह है कि देहातो में चल रही योजनाओ की मानीटिरिंग करने वाली नियमित कर्मी सुपर वाईजर व सी.डी.पी.ओ. स्वयं माह मे केवल एक दिन वसूली मिटिंग मे ही दिखती है उन्हे स्वयं चल रहे सेंटर नही मालूम है न ही मुख्यालय छोड कोई गांव मे जाना चाहता है यही कारण है कि पूरी की पूरी योजनाएं बुरी तरह फलाफ होती जा रही है इससे निदेशालय व सरकार की मूकदर्शी बन सहयोग कर रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति के खेल निराले

Posted on 21 May 2013 by admin

२० मई । नही समझ सकता हर कोई राजनीति के खेल निराले, जाने क्या क्या दिन दिखलायेंगें कुर्ता पैजामा वाले । कभी दलितो को साथ लिया कभी क्षत्रियों का गुणगान किया और अंत मे ब्राह्मणो को लुभाने के लिए प्रदेश की राजनैतिक पार्रि्टयों ने कमर कस लिया है । जनता करें तो क्या करे नेताओं द्वारा विभाजित होना और प्रताडित होना हमारा भाग्य बनता गया है ।

हम गौर करें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सुलतानपुर की सरजमी पर कैसा चुनावी चक्रव्यूह रचा गया है राजनैतिक पार्टियों द्वारा तो आसानी से समझ सकते है कि पिछले चुनावों मे कौन छला गया था और इस चुनाव में कौन छला जाने वाला है । बसपा ने ब्राहम्ण समाज का वृहद सम्मेलन कराया और ब्राहम्णो को अपने पक्ष मे लाने की कोई कसर नही छोडा वही दूसरी ओर भाजपा की विशाल जनसभा ने भी सिद्ध कर दिया कि सुलतानपुर की जनता का भाजपा से मोहभंग नही हुआ है ।

देखा जाय तो ब्राहम्णो को अपने पाले मे लाने हेतु राजनेताओं में होड मच गई है । जनता बराबर परिवर्तन चाहती है भले बाद मे पछताना ही पडे जैसा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद कमोवेश हर कोई पछता रहा है । इन पक्तियों से पाठक गण बिल्कुल भी यह अंदाजा ना लगाये कि लिखने वाला किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित है जैसे प्रदेश के हालात है वही बयान किया जा रहा है चंद लुभावने वादे तो जरुर पूरे हुए लेकिन कानून व्यवस्था जिस तरह तार तार हुई बताने की जरुरत नही है ।

अपराधियों के हौसले बुलंद है किसी पर कोई लगाम कसने वाला नही है । कानून के रखवाले ही आज सुरक्षित नही है अपराधियों से तो सामान्य जनता की बात ही क्या । कमी कहां है गल्ती किसकी है भुगत कौन रहा है जैसे तमाम अनसुलझे सवाल है  जबाब देने वाला कोई नही है । जनता का क्या है हमेशा छल का शिकार हुई है और आगे भी होते रहेगी कभी क्षेत्र के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर । राजनैतिक पार्रि्टयां कभी दलित मसीहा कभी क्षत्रिय मित्र तो कभी ब्राम्हण सहयोगी बनकर हम हिदुस्तानियों को बांटती रहेगीं और हम पर राज करती रहेगीं । यह कथन बिल्कुल भी इस प्रसंग मे गलत नही है कि राजनितिक पार्टियों की कारगुजारियों से आज एक भारत मे अनेक भारत बसते है । सोचकर देखिये सही और गलत आपके सामने है साथ आप किसका देगें यह आपको तय करना है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुडुवा गांव में एक नाबालिग बच्ची जहरीले जानवर की शिकार

Posted on 21 May 2013 by admin

१९ मई । स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत मुडुवा गांव में एक नाबालिग बच्ची जहरीले जानवर की शिकार हो गयी । घर के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते कि बेहोश हुई बच्ची ने दम तोड दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुडुवा ग्राम निवासी राम सिंगार की पुत्री नन्दनी ८ वर्ष घर में खेल रही थी कि रखे पटरे के पास अचानक पैर फिसल गया और खून निकलने लगा खून देख बच्ची चिल्लाने लगी तथा रोते रोते बेहोश हो गयी । घर के सदस्य स्थानीय लोगो की मदद से बच्ची को इलाज कराने अस्पताल लेकर भागे परन्तु रास्ते में ही उसने दम तोड दिया मौत की खबर से पूरे परिवार मे कोहराम मच गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोहल्लो मे स्मैकिये और अराजक तत्वो ने आम जनता के लिए मुसीबत खडी कर दी है

Posted on 21 May 2013 by admin

१९ मई । नगर मुख्यालय के आवासीय मोहल्लो मे स्मैकिये और अराजक तत्वो ने आम जनता के लिए मुसीबत खडी कर दी है वही पुलिस चैकियां बीरान पडी है कोतवाल को फुर्सत ही नही है कि दूर दूराज के मोहल्लो मे गस्त करें ।

गौरतलब हो कि पुलिस लाईन के बगल के मोहल्ला विवेक नगर, निराला नगर, करौदिया मे नसेडियों और अराजक तत्वो ने उत्पात मचा दिया है । नशे मे टुन्न नसेडी युवा पुलिस के भी भुनका समझ रहे है वही पुलिस के रेसर इन नसेडियों के गुरु से पैसे वसूल कर मूक वधिर शोपीस बन चुकी है । नसेडी कहीं चोरी कर रहे है कही साईकिल, वर्तन, सिलेन्डर, इन्वर्टर व आटो की बैटरियां उडा ले जा रहे है ।

विवेक नगर मे नसेडियों ने बिजली विभाग के लाईन मैनो की पिटाई कर बिजली नही बनाने दिया जब बिजली बन गई तो इन लोगो ने ग्यारह हजार की चलती लाईन पर चेन फेंक दिया जिससे उपकेन्द्र तक की लाईन फाल्ट हो गई और पूरा नगर बीते १८ घण्टे बिजली नही पा सका वही पुलिस के रेसर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने रहे स्मैकिये चाहते है कि इस विवाह के मौसम में ज्यादा से ज्यादा बिजली गुल रहे जिससे बाहर से आये घरातियों, बरातियों से छिनेती की जा सकें अंधेरा कायम रहे यही कारण था कि उस रात एक सुनार के यहां शादी थी और इन अराजक तत्वो की साजिस में बिजली की रोशनी बाधक बन रही थी इसी कारण पूरे नगर को इन नसेडियों ने पूरी रात पूरा दिन बिजली गुल करके रुलाया ।

पुलिस पूरी तरह अराजक  तत्वो को खुली छूट दे रही रही है न गस्त न तलासी न गिरिफ्तारी नगर मे बडी वारदात की तैयारी में है निराला नगर चैकी इंचार्ज और नगर कोतवाल जनता ने पुलिस महानिरिक्षक से मांग की है कि इन नसेडियों से जनता की रक्षा की जाय ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा महिला मोर्चा का महिलाआंे ने किया स्वागत

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष बीना गुप्ता का महिलाआंे द्वारा नगर कार्यालय कैसरबाग पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दोबारा नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर बीना गुप्ता को बधाई दी। सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बीना गुप्ता को दोबारा नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर महिलाओं में काफी उत्साह हैं। नगर कार्यालय पर महिलाओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि महिला मोर्चा को वार्ड स्तर तक अपना विस्तार कर जल्द से जल्द पार्टी को गति प्रदान करनी है क्यांेकि आगामी लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। नवनियुक्त महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि हम सब मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लिया है। स्वागत करने वालों में रागिनी रस्तोगी, शशि जोाश्ी, सूर्यमणि सिंह, लक्ष्मी सिंह, संतोष तेवतिया, अंजली त्रिपाठी, मालती सिंह तोमर, सीता नेगी, मीता गुप्ता, मंजू सिंह, जया शुक्ला, सुशीला वर्मा, सीमा सिंह, मीना रस्तोगी, इन्दु ओमर, अनीता द्विवेदी, बिन्दु मिश्रा, मनोरमा बाजपेयी, अर्चना साहू, प्रेमा चैहान, लवली सिंह, संध्या तिवारी, उषा किरन आदि महिलाएं उपस्थित थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध भाजपा का प्रदर्शन कल

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध कल दिनांक 21 मई 2013 को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि उ.प्र. में किसानों की समस्या के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा कल प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जायेगा। लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता कल प्रदेश मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे एकत्र होंगे, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर और महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुये जिला कचेहरी पर जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कैण्ट मण्डल-5 का अध्यक्ष घोषित

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष की सहमति पर श्री अम्बरीश प्रकाश मिश्रा को कैण्ट मण्डल 5 का अध्यक्ष घोषित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in