Archive | February 10th, 2013

हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

Posted on 10 February 2013 by admin

संसद पर हुए हमले का मुख्य आरोपी अफजल गुरू को आज फांसी की सजा दिये जाने पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि वर्ष 2001 में भारत के संसद पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला था। अफजल गुरू को फांसी दिये जाने से अब यह साफ हो चुका है कि संगीन से भी संगीन अपराधी को देश से खिलवाड़ करने का हक नहीं है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने कहा कि हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार एक ओर जहां देश के विकास को सर्वोपरि मानती है वहीं देश की एकता-अखण्डता के लिए भी पूरी तरह कटिबद्ध है। देश को कमजोर करने वाली आतंकवादी व साम्प्रदायिक ताकतों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अफजल को फांसी होने से संसद हमले में हुए शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फांसी को बहुत देर में लिया गया सही निर्णय बताया

Posted on 10 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी को बहुत देर में लिया गया सही निर्णय बताया है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने आज सम्वाददाताओं से कहा कि केन्द्र काफी लम्बे समय से इस सजा पर टालमटोल कर रहा था। देश की जनता में इसको लेकर नाराजगी थी। भारतीय जनता पार्टी फांसी के सजा के न्यायपालिका के निर्णय को लागू करने की मांग लगातार कर रही थी। लेकिन केन्द्र राजनैतिक कारणों से इसे टाल रहा था। अन्ततः देश की जनता की मांग और न्यायपालिका के सामने केन्द्र झुकने को मजबूर हो गया और आतंकी को उसके किए की सजा मिली।
श्री दीक्षित ने फांसी की सजा का स्वागत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता की गाढ़ी कमाई को अधिकारियों से सांठ गांठ कर लूटने में लगे है

Posted on 10 February 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल द्वारा पत्रकारों को जज का खिताब दिये जाने की घोर निन्दा करते हुये कहा कि सपा सरकार सत्ता के मद में चूर होकर दागदार विधायकों को लालबत्ती बाॅटने मेें मषगूल है। सपा के रामगोपाल जी यह भूल गये कि पत्रकार/मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है जिसका काम है कि सरकार की कारगुजारियों को जनता तक पहुंचाना।
श्री चैहान ने आगे बताया कि विनोद सिंह उर्फ पण्डित सिंह, तेजनारायन पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, के0सी0 पाण्डेय, आदि संगीन अपराधों के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री ने पषुओं की तस्करी करने वाले के0सी0 पाण्डेय की जाँच सी0बी0सी0आई0डी0 से कराने का आदेष देकर उनके संगीन अपराधों पर पर्दा डालने का काम किया है यह विदित है कि सरकारों द्वारा सी0बी0सी0आई0डी0 की जाँच को सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री प्रभावित करते हैं जिससे निष्पक्ष जाँच जनता के बीच नहीं पहंुच पाती है। इस प्रकार की जाँच का मतलब है कि फाइल को ठण्डे बस्ते में डाल देना।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से मांग करता है कि दागदार विधायकों और मंत्रियों की जाँच कराकर दूध का दूध पानी का पानी करें जिससे जनता में सरकार का इकबाल कायम हो सके। सपा सरकार के मुखिया ने यह माना है कि मैं एक लेखपाल का स्थानान्तरण करने में असमर्थ हूँ। जनता के बीच इस तरीके के बयान से सरकार के प्रति भ्रम पैदा होता है तथा नौकरषाही भी बेलगाम होती है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने कहा कि खुलेआम सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता की गाढ़ी कमाई को अधिकारियों से सांठ गांठ कर लूटने में लगे है। डाॅ लोहिया का मानना था कि समाजवादी सरकार जाति, धर्म, लिंग, से ऊपर उठकर समाज में व्याप्त गैर बराबरी को खत्मकर समतामूलक समाज बनाना तथा सरकार की नीतियों से समाज के अन्तिम व्यक्ति को राहत पहंुचाकर मुख्यधारा में जोड़ना। सरकार डाॅ लोहिया के समाजवाद को दफनकर जाति व धर्म का भेदभाव कर लोगों को लालबत्ती से नवाजने का काम कर रही है। सरकार के एजेण्डे से किसान, बेरोजगार नौजवान, छात्र, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, मजदूर व सभी गरीब वर्ग गायब हो चुके हैं। उसके एजेण्डे में सिर्फ पूँजीपतियों को जोड़कर आगामी लोकसभा के चुनाव को फतेह करना चाहते हैं लेकिन सपा के लिए यह दिवा स्वप्न है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उर्दू टीचर बनने के लालच में सात लाख रूपये भी गवाए न नौकरी मिली न रूपया

Posted on 10 February 2013 by admin

हरदोई के मल्लावंा कस्बे में कोतवाली मोहल्ला बाजीगंज निवासी अब्दुल वहीद ने बताया कि मल्लावां कोतवाली मंे दी गई तहरीर को दिखाते हुए कहा कि श्याम पुत्र बाबूराम निवासी सेलापुर माधौगंज राजीव पुत्र नत्थूलाल रजनी पत्नी वीरेन्द्र कुमार आले हसन पुत्र रहमान निवासीगण अल्लागंज जिला सीतापुर के बहकावे में आकर हम सबने आशिफ इकबाल मोहसिन एवं शाहिद सहित छः लोगों ने सात लाख पांच हजार रूपये 27 नवम्बर 2012 को मदरसा जामियां शाह अल्लागंज शाहजहांपुर में उर्दू टीचर की नियुक्ति हेतु रूपया दिया था। लेकिन हम में से किसी को भी नौकरी नहीं लगाई गई और न ही रूपये दिए गए। अन्ततः हम सभी कोतवाली पुलिस की शरण में आकर उनके खिलाफ धारा 419, 420, 504, 506 आईपीसी धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। इन लोगांे के मुताबिक इस प्रकार की घटनाएं अक्सर मल्लावां कस्बे में होती आई है। इन टप्पेबाजों पर पुलिस कार्रवाई करे और कारगर कदम उठाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास भवन मंे सफाई कर्मी का वेतन निकलवाने हेतु सपा नेता द्वारा तोड़फोड़ उपद्रव

Posted on 10 February 2013 by admin

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा दी गई नसीहतों का उनकी अनुयायियों पर शायद कोई असर नहीं दिखाई दे रहा। तभी तो हरदोई के विकास भवन मंे एक छुटभैया नेता द्वारा खूब गदर काटा गया। अराजकता का माहौल दो घंटे तक बनाए रखा गया। अफरा-तफरी मची रही। कर्मचारियों के साथ। अभद्रता ही नहीं की गई। बल्कि अधिकारियों को गाली गलौज की भाषा में नवाजा गया। कार्यालय में रखे तेबुल के दस्तावेज फाड़े गए। उसके बाद आधा दर्जन आए सपाई रफूचक्कर हो गए। तब विकास भवन का मेन गेट बंद करके अपने नेताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के पास सभी कर्मचारी मुलाकात की और ज्ञापन दिया। उसके बाद कोतवाली जाकर पुलिस का लिखित तहरीर दी। कर्मचारियों ने बताया कि वाकया दो बजे के बाद का है। जब बावन ब्लाक का एक सपाई नेता कुलदीप यादव विकास भवन के डीपीआरओ कार्यालय आ धमका और रोकी गई। बावन ब्लाक के सफाई कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव बनाया। कर्मचारियों ने अफसरों की गैर मौजूदगी मंे होने की बात कही। तभी सपा नेता कुलदीप यादव उसका साथी मनोहरलाल अन्य साथियों के साथ अभद्र भाषा गाली गलौज का प्रयोग लिपिकों के साथ करने लगा। कनिष्ठ लिपिक कमलेश श्रीवास्तव से मारपीट करके उसके पास रखे। सरकारी दस्तावेज उनके साथियों ने फाड़ डाले। शोर शराबा सुनकर अधिकारियो ंने सिटी मजिस्ट्रेट को खबर दी। जब तक सपा अपने साथियों के साथ चला गया। सपा नेताओं के जाने पर सिटी मजिस्टेªट अरूण कुमार शुक्ला आए तब उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और तब उन्होने जानकारी प्राप्त की। फिर सभी कर्मचारी एकत्रित होकर कोतवाली गए एवं लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी। यह भी कहा दो दिन के अन्दर गिरफ्तारी न होने पर हम सभी सामूहिक रूप से कार्य बंद करने की हड़ताल करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद जालौन व संतरविदास नगर के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रभागीय वनाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए

Posted on 10 February 2013 by admin

संतरविदास नगर के तत्कालीन जिलाधिकारी  से स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद जालौन तथा संतरविदास नगर (भदोही) के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारियों श्री ए0एन0 सिंह, सी0डी0ओ0 (जालौन) एवं श्री सुरेन्द्र सिंह सी0डी0ओ0 संतरविदास नगर (भदोही) तथा प्रभागीय वनाधिकारियों श्री एस0के0 निगम (जालौन) तथा
श्री के0सी0 गुसिया (संतरविदास नगर, भदोही) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा जनपद संतरविदास नगर के तत्कालीन जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जनपद जालौन तथा संतरविदास नगर में वर्ष 2012-13 में 31 दिसम्बर, 2012 तक मनरेगा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण मद् के तहत कोई धनराशि न तो अवमुक्त की गई और न ही व्यय की गई। उन्होंने कहा कि इन दोनों जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों ने अपने दायित्वों के प्रति निष्क्रियता बरती तथा योजना के क्रियान्वयन में रुचि नहीं दिखाई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के इस कृत्य को विकास के प्रति लापरवाही मानते हुए इनके विरुद्ध उक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस प्रकरण में आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग तथा अपर मुख्य वन संरक्षक (सामाजिक वानिकी) की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधेड़ महिला का शव मिला

Posted on 10 February 2013 by admin

लम्भुआ - चांदा थानाक्षेत्र के शेरपुर परसरामपुर के पास रेलवे लाइन पर एक अधेड़ महिला उम्र्र लगभग ५० वर्ष का शव मिला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर एक महिला का शव मिला जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in