संसद पर हुए हमले का मुख्य आरोपी अफजल गुरू को आज फांसी की सजा दिये जाने पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि वर्ष 2001 में भारत के संसद पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला था। अफजल गुरू को फांसी दिये जाने से अब यह साफ हो चुका है कि संगीन से भी संगीन अपराधी को देश से खिलवाड़ करने का हक नहीं है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने कहा कि हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार एक ओर जहां देश के विकास को सर्वोपरि मानती है वहीं देश की एकता-अखण्डता के लिए भी पूरी तरह कटिबद्ध है। देश को कमजोर करने वाली आतंकवादी व साम्प्रदायिक ताकतों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अफजल को फांसी होने से संसद हमले में हुए शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com