राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल द्वारा पत्रकारों को जज का खिताब दिये जाने की घोर निन्दा करते हुये कहा कि सपा सरकार सत्ता के मद में चूर होकर दागदार विधायकों को लालबत्ती बाॅटने मेें मषगूल है। सपा के रामगोपाल जी यह भूल गये कि पत्रकार/मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है जिसका काम है कि सरकार की कारगुजारियों को जनता तक पहुंचाना।
श्री चैहान ने आगे बताया कि विनोद सिंह उर्फ पण्डित सिंह, तेजनारायन पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, के0सी0 पाण्डेय, आदि संगीन अपराधों के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री ने पषुओं की तस्करी करने वाले के0सी0 पाण्डेय की जाँच सी0बी0सी0आई0डी0 से कराने का आदेष देकर उनके संगीन अपराधों पर पर्दा डालने का काम किया है यह विदित है कि सरकारों द्वारा सी0बी0सी0आई0डी0 की जाँच को सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री प्रभावित करते हैं जिससे निष्पक्ष जाँच जनता के बीच नहीं पहंुच पाती है। इस प्रकार की जाँच का मतलब है कि फाइल को ठण्डे बस्ते में डाल देना।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से मांग करता है कि दागदार विधायकों और मंत्रियों की जाँच कराकर दूध का दूध पानी का पानी करें जिससे जनता में सरकार का इकबाल कायम हो सके। सपा सरकार के मुखिया ने यह माना है कि मैं एक लेखपाल का स्थानान्तरण करने में असमर्थ हूँ। जनता के बीच इस तरीके के बयान से सरकार के प्रति भ्रम पैदा होता है तथा नौकरषाही भी बेलगाम होती है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने कहा कि खुलेआम सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता की गाढ़ी कमाई को अधिकारियों से सांठ गांठ कर लूटने में लगे है। डाॅ लोहिया का मानना था कि समाजवादी सरकार जाति, धर्म, लिंग, से ऊपर उठकर समाज में व्याप्त गैर बराबरी को खत्मकर समतामूलक समाज बनाना तथा सरकार की नीतियों से समाज के अन्तिम व्यक्ति को राहत पहंुचाकर मुख्यधारा में जोड़ना। सरकार डाॅ लोहिया के समाजवाद को दफनकर जाति व धर्म का भेदभाव कर लोगों को लालबत्ती से नवाजने का काम कर रही है। सरकार के एजेण्डे से किसान, बेरोजगार नौजवान, छात्र, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, मजदूर व सभी गरीब वर्ग गायब हो चुके हैं। उसके एजेण्डे में सिर्फ पूँजीपतियों को जोड़कर आगामी लोकसभा के चुनाव को फतेह करना चाहते हैं लेकिन सपा के लिए यह दिवा स्वप्न है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com