Posted on 30 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने वर्ष 2013 के प्रथम सत्र के लिए विधान सभा को आगामी 14 फरवरी को आहूत किया है।
राज्यपाल 14 फरवरी को ही विधान मण्डल के दोनों सदनों को पूर्वाह्न 11 बजे विधान सभा मण्डप में एक साथ समवेत् सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे ने आज यहां दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8383 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2470 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 492 मेगावाट, अनपरा से 1113 मेगावाट, पनकी से 122 मेगावाट, हरदुआगंज से 225 मेगावाट तथा पारीछा से 518 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 297 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3095 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 800 मेगावाट, रोजा से 812 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 405 मेगावाट तथा लैन्को से 504 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 January 2013 by admin
जैविक/बायोडायनमिक खादों का प्रयोग होगा लाभदायक -ओम नारायण सिंह
प्रदेश में गुणवत्तायुक्त आम का व्यावसायिक उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी है कि किसान इनके पौधों को कीटों व रोगों से बचायें तथा ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करें। आम के स्वस्थ उत्पादन हेतु बागवानी में जैविक/बायोडायनमिक खादों का प्रयोग लाभदायक होगा इससे बीमारियों की रोकथाम तथा फलों के विकास व गुणवत्ता में वृद्धि लायी जा सकती है।
यह सलाह निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने आम बागवानों को दी है। उन्होंने बताया कि आम के बागों को मिज, गुजिया, भुनगा व तना छेदक कीटों तथा खर्रा व गुम्मा रोगों से नियंत्रण के लिए किसान विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि आम के भुनगा कीट से बचाव हेतु मोनोक्रोटोफास की एक मिली दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। तना छेदक कीड़े का प्रकोप होने पर उनके छेदों में पेट्रोल या क्लोरोफार्म या डाइक्लोरोवास में रूई भिगों कर उनमें भरें तथा छेदों को गीली मिट्टी से बन्द कर दें। उन्होंने बताया कि आम के छोटे पेड़ों को पाले से बचाने के लिए धुआॅं करें तथा समयानुसार इनकी सिंचाई करें, इसके साथ ही बाग की जुताई एवं सफाई करना अति आवश्यक है।
श्री सिंह ने बताया कि आम के पुराने अनुत्पादक बागों का जीर्णोद्धार करने से इसकी गुणवत्तायुक्त उत्पादकता में बढ़ोत्तरी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे पेड़ों की शाखाओं को भूमि से चार मीटर की ऊॅचाई पर छतरीनुमा आकार में काट दें तथा इसके कटे भाग पर फफूंॅदनाशक दवा (काॅपर आॅक्सीक्लोराइड) का घोल लगा दें। उन्होंने कहा कि आम के बाग में पहले 10 वर्षों तक अन्तः फसलें भी ली जा सकती हैं। जिसमें लोबिया, आलू, मिर्च, टमाटर, मूंग, चना व उर्द की फसलें प्रमुख हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 January 2013 by admin
युनिवर्सिटी में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू
04 फरवरी को फारसी, 06 फरवरी को अर्थशास्त्र व 11 फरवरी को
कम्प्यूटर के असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु चयन समिति की बैठक तय
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा0 अनीस अंसारी ने दुर्लभ पाॅडुलिपियों और अन्य ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व की वस्तुएं विश्वविद्यालय को दान करने की अपील की है।
डा0 अंसारी ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बहुत से व्यक्तियों और संस्थाओं के पास ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पाॅडुलिपियां, दुर्लभ वस्तुएं और तुग़रे आदि मौजूद हैं, जिनकी देखभाल ठीक से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि ऐसी पाॅडुलिपियों और दुर्लभ वस्तुओं को दान के रूप में प्राप्त करके उन्हें सुरक्षित कर लिया जाये। दान करने वालों के नाम रेकार्ड में लाइब्रेरी के उन स्थानों पर अंकित किये जायेंगे, जहां पर वे वस्तुएं रखी जायेंगी।
डा0 अनीस अंसारी ने लोगों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों व संस्थाओं को इस काम में दिलच़स्पी हो वे ऐसी पाॅडुलिपियां और वस्तुएं युनिवर्सिटी को उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
डा0 अंसारी ने एक अन्य विज्ञप्ति में बताया है कि विश्वविद्यालय में अध्यापकों के चयन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस क्रम में आगामी 04 फरवरी के असिस्टेंट प्रोफेसर (फारसी), 06 फरवरी को असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) तथा 11 फरवरी को असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) के इन्टरव्यू के लिये चयन समिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को निश्चित तिथि पर मूल प्रमाण पत्रों व मार्कशीट आदि के साथ प्रातः 9 बजे युनिवर्सिटी कैम्प्स में उपस्थित होने के लिये डाक और वेबसाइट से सूचना दी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com