Archive | December 1st, 2012

नवनिर्वाचित प्रदेश परिषद के सदस्यों का सम्मेलन

Posted on 01 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश परिषद के सदस्यों का सम्मेलन 2 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री कप्तान सिंह सोलंकी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा विधायक कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 तथा विधायक उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन, प्रदेश सहप्रभारी तथा सांसद राधामोहन सिंह, सांसद योगी अदित्यनाथ, राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद वरूण गाँधी, डा0 संतोष गंगवार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, सूर्यप्रताप शाही, नेता विधान मण्डल दल हुकुम सिंह, डा0 नैपाल सिंह सहित प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन जागृति हेतु प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनाई जायेंगी

Posted on 01 December 2012 by admin

अविरल गंगा- निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत गंगा समग्र यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व घोषित गंगा के तट पर मानव श्रृंखला बनाये जाने के क्रम में कार्यक्रम की संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 तथा विधायक उमा भारती जी कानपुर में मानव श्रृंखला में भाग लेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई,  प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल तथा प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार विधानसभा के समक्ष प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जी शुक्लागंज कानपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद, प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह वाराणसी, महेन्द्रनाथ सिंह गाजीपुर, वीरेन्द्र सिंह मस्त व अनुराग सिंह मिर्जापुर, सुब्रत पाठक कन्नौज, वीरेन्द्र सिंह सिरोही गढमुक्तेश्वर, श्री महेश गुप्त कछलाघाट में उपस्थित रहेंगे तथा प्रदेश के सभी प्रमुख नेतागण विभिन्न स्थानो पर इस कार्यक्रम में शामिल होगें। यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मानव श्रृंखला का यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का निर्धारित है जिसमें गंगा समग्र यात्रा के उद्देश्यों को सफल बनाने तथा अविरल गंगा निर्मल गंगा के लिए व्यापक जन जागृति हेतु प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनाई जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 01 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री  श्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि  श्री गुजराल एक संवेदनशील, सादगी पसंद एवं विदेशी मामलों के जानकार राजनेता थे। वे कई भाषाओं के मर्मज्ञ भी थे। श्री गुजराल ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय योगदान दिया और जेल भी गए। उन्होंने कहा कि श्री गुजराल के निधन से हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री गुजराल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी की शिकायत मिली, तो सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों की खैर नहीं होगी

Posted on 01 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा है कि शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी की शिकायत मिली, तो सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों की खैर नहीं होगी। उन्होंने मण्डलायुक्त मेरठ, आगरा तथा सहारनपुर को निर्देश दिए हैं कि रोकथाम हेतु सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, अभिसूचना एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक कर संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अन्दर सूची प्रमुख सचिव आबकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी हेतु विभाग द्वारा कराई गई एफ0आई0आर0 पर की गई कार्रवाई का रिव्यू कर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन शाखा के रिक्त पदों को भरने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी में संदिग्ध मुखिया लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु उनके आपराधिक रिकार्ड भी उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने सभागार में शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी रोकथाम के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध लोगों के सेलफोनों को सर्विलांस में रखकर गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध स्थानों की सूची बनाकर औचक निरीक्षण भी स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी में शामिल ट्रान्सपोर्टरों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार से भी साक्ष्य सहित ऐसे संदिग्ध लोगों का विवरण देकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी से प्रदेश के राजस्व में 20 प्रतिशत से अधिक हानि हो रही है, जिसको रोकने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शराब के अवैध निर्माण एवं तस्करी में लिप्त विभागीय अधिकारियों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में प्रदेश में कुल 12,21,34,769 बोतल विदेशी मदिरा की बिक्री हुई थी और आबकारी विभाग द्वारा अन्तर्राज्यीय तस्करी में कुल लगभग 2,94,833 बोतलें पकड़ी गईं थी, जो कि सकल बिक्री का 0.24 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वितगत अक्टूबर माह तक विदेशी मदिरा का सकल उपभोग 6,18,66,579 बोतल है और इस अवधि में आबकारी विभाग द्वारा तस्करी की 1,53,529 बोतलें पकड़ी गईं है, जो कि सकल उपभोग का 0.25 प्रतिशत है। जबकि वर्ष 2011-12 में अक्टूबर 2011 तक विदेशी मदिरा का सकल उपभोग 6,29,95,225 बोतल था और अन्तर्राज्यीय तस्करी में 1,10,445 बोतलें पकड़ी गईं थी, जो कि सकल उपभोग का 0.18 प्रतिशत था।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार, आबकारी आयुक्त महेश कुमार गुप्ता, मण्डलायुक्त सहारनपुर, मेरठ एवं आगरा सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त

Posted on 01 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सांसद राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार तथा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। तथा अपने शोक संदेश में श्री गुजराल को एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक तथा उत्कृष्ट सांसद बताया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम्

Posted on 01 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 अपने तीन दिवासीय प्रवास के उपरान्त कल 01 दिसम्बर को सायं 2ः45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र गुजरात विधानसभा चुनाव के अंर्तगत 01 दिसम्बर को एक दिवासीय प्रवास पर गुजरात में रहेंगे तथा जनपद गोधरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री मिश्र रात्रि विश्राम वड़ोदरा में करेंगे।
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधायक उमा भारती कल 01 दिसम्बर को सायं 5ः51 पर झांसी पहुंचेगी जहां से वे कार द्वारा 9ः30 बजे कानपुर पहुंचेगी। सुश्री भारती का रात्रि विश्राम कानपुर होगा। सुश्री भारती 02 दिसम्बर को कानपुर में गंगा घाट पर मानव श्रंृखला में भाग लेंगी तथा सड़क मार्ग से अपराहन 2 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री भारती रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगी।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व सांसद दिनांक 02 दिसम्बर को 10 बजे वायुयान द्वारा लखनऊ पधारेंगे तथा प्रातः 11 बजे प्रदेश मुख्यालय आयेंगे। श्री गाँधी अपराहन 2ः50 बजे दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुरादाबाद मण्डल के ‘‘कन्या विद्याधन योजना’’ तथा ‘‘हमारी बेटी उसका कल’’ योजनान्तर्गत लगभग 15000 छात्राओं को चेक वितरित करेंगे

Posted on 01 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 10 दिसम्बर को रामपुर में मुरादाबाद मण्डल के ‘‘कन्या विद्याधन योजना’’ तथा ‘‘हमारी बेटी उसका कल’’ योजनान्तर्गत लगभग 15000 छात्राओं को चेक वितरित करेंगे। वर्तमान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापक हितो को दृष्टिगत रखते हुए अल्पसंख्यक समाज में बालिकाआंे की शिक्षा में आ रही आर्थिक विषमताओं को दूर करने एवं उन्हें अगे्रतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने वर्तमान वित्तीय वर्ष से ‘‘हमारी बेटी उसका कल’’ नवीन योजना प्रारम्भ की है जिसके अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के अन्तर्गत 10वीं पास छात्राओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने हेतु अथवा उनके विवाह हेतु एकमुश्त 30 हजार रुपये दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मण्डल के दूरस्थ जनपदों से आने वाली छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि लाभान्वित होने वाली छात्राओं को परिवहन निगम की बसों में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रत्येक बसों में नोडल अधिकारियों के साथ-साथ एक-एक महिला अधिकारी तथा सुरक्षा हेतु महिला सिपाही भी तैनात किया जाय। उन्होंने कहा कि लाभान्वित छात्राओं को नाश्ते के साथ-साथ लंच एवं डिनर पैकेट भी उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि छात्राओं को जिन स्थानांे पर रात्रि में ठहरने की व्यवस्था कराई जाय वहाॅं पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कराते हुए नोडल अधिकारी को रात्रि विश्राम अवश्य करना होगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के रात्रि विश्राम स्थल पर जन सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
श्री उस्मानी ने लाभार्थियों के लिए आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इमरजेंसी एबुलेन्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि जनपदवार लाभार्थियों को परिचय पत्र भी उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। उन्हांेने कहा कि जनपदवार पंक्ति प्रभारी भी नियुक्त किये जाये ताकि कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह आर0एम0श्रीवास्तव, सचिव माध्यमिक शिक्षा
श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, लीना जौहरी, मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रूद्रक्ष सभी लोगों के मन और मस्तिष्क में एक विशिष्ट स्थान रखता है

Posted on 01 December 2012 by admin

रूद्रक्ष सभी लोगों के मन और मस्तिष्क में एक विशिष्ट स्थान रखता है क्योंकि इसका संबन्ध पीढि़यों से शक्तिशाली शिव के साथ है। यह निर्भयता, आत्मविश्वास, अच्छे स्वास्थ्य, रक्तचाप नियन्त्रण, तनाव और चिंता नियंत्रण की पेशकश करने के लिए माना जाता है। किस्मत, सफलता, विकास, आध्यात्मिकता, वैवाहिक/पारिवारिक आनंद, भौतिक लाभ और सुरक्षा, कम लोगों को पता है कि इन मोतियां में विद्युतचुम्बकीय, पैसमैग्नेटिक और आगमनात्मक गुण है जो वैज्ञानिकता से मापे गये और अपने आप पर एक सकारात्मक प्रभाव अनुभव होता है जब इन मोतियों को त्वचा से छूता हुआ पहना जाता है। सच्चे ज्ञान और अद्भुत मोती के आसपास के रहस्यों के द्वारा लोकप्रिय होने के बाद रूद्रालाइफ, तनय सीता द्वारा 2001 में अपने शानदार पिता कमल नारायण सीता के मार्गदर्शन के तहत सेमिनारों और प्रदर्शनियों के माध्यम से जनता को शिक्षित करने के लिए एक मिशन की शुरूआत की। रूद्रालाइफ 500 के बारे मंें आज तक भारत में और विदेशों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। कई टीवी शो, साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में विभिन्न लेख और प्रस्तुतियों के रुप अच्छी तरह से पता चलता है कि रूद्राक्ष पर बनाया गया जागरूकता के विशेषज्ञों ने दुनिया भर के लोगों से मुलाकात की है और उनके अनुभवों का अध्ययन, अंकज्योतिष/ज्योतिष पर आधारित संयोजन की सिफारिश की एक अनूठी रणनीति विकसित कर रहे है। इस रूद्रालाइफ से सिफारिशों का लाभ हुआ है कि दुयिा भर में लोगों को और रूद्रालाइफ के बहुत सारे असंख्य प्रशंसापत्र प्राप्त हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर गहरा शोक

Posted on 01 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि श्री गुजराल के निधन से देश ने एक कुशल प्रशासक, कूटनीतिज्ञ और विद्वान राजनेता को खो दिया है। श्री यादव ने कहा कि श्री गुजराल से उनके निकट संबंध थे और वह धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्री गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होने श्री गुजराल के प्रति श्रद्धाजंलि व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य से भी विकास दर में पिछड़ गया है

Posted on 01 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि योजना आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-2011)में उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य से भी विकास दर में पिछड़ गया है। बिहार की विकास दर जहाॅ 21Û9 फीसदी रही वहीं उत्तर प्रदेश में यह दर 15Û3 फीसदी ही रह गई। किसी समय बिहार केा बीमार राज्य कहा जाता था। उत्तर प्रदेश का उससे भी पिछड़ जाना चिन्ता और दुःख का विषय है। उत्तर प्रदेश को इस स्थिति में पहुॅचाने की पूरी जिम्मेदारी पिछली बसपा सरकार की है। उसने प्रदेश को पिछड़ेपन, अराजकता और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है।
11वीं पंचवर्षीय योजना में प्रदेश का जो विकास होना था वह नहीं हो पाया क्योंकि बसपा सरकार को उससे कोई मतलब नहीं था। विकास के नाम पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने सिर्फ अपना विकास करना ही तय किया था इसीलिए हर विभाग में वसूली का तंत्र चलने लगा था। पांच साल प्रदेश में एक मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। बजट का सारा पैसा स्मारकों, पार्को पर लुटा दिया गया। बसपा मुख्यमंत्री के जिन्दा रहते उनकी प्रतिमाएं लगा दी गई। सड़क, पानी के लिए लोग तरसते रहे। किसान तंगहाली और बदहाली के शिकार होकर आत्महत्याएं करते रहे। मायाराज में व्यापारी, वकील, नौजवान सभी का उत्पीड़न हुआ। अल्पसंख्यको को कदम-कदम पर अपमानित होना पड़ा। यहां तक कि अल्पसंख्यक धर्मगुरूओं तक को अपने जूते उतार कर बसपा मुख्यमंत्री के सामने पेश होना पड़ता था।
उत्तर प्रदेश में पिछले पांच सालो में प्रशासन पूरी तरह पंगु रहा। कुछ अधिकारियों का तो काम योजनाओं का कार्यान्वयन करना नहीं, मुख्यमंत्री के लिए वसूली के नए-नए स्रोतों की खोज करना रह गया था। भ्रष्ट प्रशासनतंत्र ने पूरे प्रदेश को देश में ही नहीं, दुनिया भर में बदनाम कर दिया गया। जो प्रदेश कभी देश की राजनीति की दिशा निर्धारित करता था वह प्रदेश उपेक्षित और तिरस्कृत हो गया।
राज्यों की स्थिति पर योजना आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट से समाजवादी पार्टी की इस बात की पुष्टि हुई है कि बसपा राज में प्रदेश की दुर्दशा हुई है। पूरे पांच साल तक समाजवादी पार्टी बसपा कुशासन के खिलाफ संघर्ष करती रही। जनता ने बसपा को सबक सिखाया और उसे सत्ता से बाहर कर दिया। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी सरकार ने पत्थरों के बजाए विकास योजनाओं को क्रियान्वित किए जाने पर बल दिया है। उनकी सोच विकास के एजेन्डा पर केन्द्रित है। योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के श्री मुलायम सिंह यादव के सपने को साकार करने में सफल होगी। प्रदेश की विकास दर बढ़ेगी। अपने पिछड़ेपन को पीछे छोड़कर उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठापित होना निश्चित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in