भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस (31अक्टूबर) के मौके पर आज उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू, लखनऊ में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्व0 इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सर्वधर्म पाठ के अन्तर्गत कुरान पाठ मौलाना कारी शमीम, सबद-कीर्तन सरदार जोगिन्दर सिंह, बौद्ध पाठ भन्ते नागार्जुन, बाइबिल पाठ फादर सैमुअल तथा गीता पाठ पं0 मोहित शुक्ला द्वारा किया गया व स्व0 इन्दिरा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रमोद तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती के अवसर पर दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद धर्मगुरूओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इन्दिरा जी से जुड़ी हुई छात्र जीवन से संबंधित घटनाओं को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला। डाॅ0 खत्री ने कहा कि हम सभी को इंन्दिरा जी के नेतृत्व में सरलता और सुगमता के माध्यम से आम जनमानस को स्वयं की ओर आकृष्ट करने के गुण को अपनाने की आवश्यकता है। हम सभी की समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम नहीं हैं परन्तु सुनने से समस्याओं का समाधान संभव है। इन्दिरा जी की निर्भीकता को याद करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निवारण के लिए नेतृत्व को निर्भीक होने की आवश्यकता है। इंदिरा जी के द्वारा देश एवं आम आदमी के विकास के लिए किये गये कार्यों और देश में वर्ष 1971 में उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में भी उनके द्वारा अदम्य साहस और बुद्धिमत्ता से किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके इन्हीं गुणों का परिणाम था कि आम जनमानस में राष्ट्रीयता की भावना और प्रबल हुई और लोकतंत्र मजबूत हुआ। डाॅ0 खत्री ने कहा कि अब पुनः आवश्यकता है कि इंदिरा जी की नीतियों को कंाग्रेसजन अपनायें और गांव-गांव जाकर पिछड़े, अल्पसंख्यकों, दलितों की समस्याओं के लिए संघर्ष करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत में उन्होने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।
श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए इन्दिरा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सरदार पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक श्री नेकचन्द पाण्डेय, विधायक श्री बंशी सिंह पहाडि़या एवं श्रीमती माधुरी वर्मा, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री सिराज वली खां शान, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, पूर्व विधायक श्री कन्हैयालाल महेन्द्रू, पूर्व विधायक श्री शिवनाथ सिंह, पूर्व विधायक श्री चन्द्रशेखर त्रिवेदी, श्री बोधलाल शुक्ल, श्रीमती शैल सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, श्री के0के0 सिन्हा, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री आर0पी0 सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्री फाखिर सिद्दीकी, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री युवराज सिंह भदौरिया, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री कुश भार्गव, श्री देवेन्द्र सिंह गौतम, सरदार रंजीत सिंह, श्री बल्देव चैधरी, डा. जियाराम वर्मा, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री सत्यदेव सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती मनू सिंह, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सविता सिंह, श्री शिव पाण्डेय, डा0 नीता मिश्रा, श्री सतीश सिंह, श्रीमती विनीता सिंह, श्री विनोद मिश्रा, चै0 अखिलेश सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री एम.जी.एस. राखरा, श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’, श्री मुकेश सिंह चैहान पार्षद, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, डा0 आर.सी. उप्रेती, श्री विजय बहादुर, श्री शंकरलाल गौतम सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजनों ने इन्दिरा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com