Posted on 16 October 2012 by admin
मतदाता सूची मेंनाम अवश्य पंजीकरण करायें और मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे
फार्म अपने निकटवर्ती बूथ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र से ले
बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर भी जानकारी सुलभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी अजय चैहान ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। स्टूइर्ट मिशन स्कूल सिकन्दरा के प्रांगण से प्रारम्भ इस रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों/संदेशों के व्दारा मतदाता पंजीकरण कराने तथा मतदाता जागरूकता हेतु संदेश दिये। रैली में सेन्ट जाॅन्स कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर इन विद्यार्थियों व्दारा आयोजित प्रदर्शनी का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों का आवाह्न किया कि मतदाता बनने हेतु पंजीकरण अवश्य कराये और अवसर आने पर अपने वोट का सही इस्तेमाल भी अवश्य करें। मतदाता पहचान पत्र को केवल अपने परिचय पत्र के रूप में या अन्य अनुमन्य उपयोग में ही न करें वल्कि वोट भी अनिवार्य रूप से डालने जायें और अन्य लोगों को भी पे्ररित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं या 01 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे भारतीय नागरिक हो उ0प्र0 के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहे हों, वे मतदाता बनने हेतु पात्र है। उन्होंने नये मतदाता बनने के लिए फार्म-6 तथा अन्य फार्म की जानकारी देते हुए कहा कि सभी फार्म अपने निकटस्थ पोलिंग बूथ पर बी0एल0ओ0 से या तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र या बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 से 31 अक्टूबर, 2012 तक मतदाता पंजीकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 31 अक्टूबर तक ही आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे जिनके सत्यापन के बाद प्रक्रिया पूर्ण कर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2013 को किया जायेंगा।
श्री चैहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिनांक 25 जनवरी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मे भी नये मतदाता फोटो पहचान वितरित किये जायेगे। मतदाता सूची में नाम देखनेकी व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया कि बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search your name बटन पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस अवसर पर अपन नगर मजिस्ट्रेट बालकृष्ण अग्रवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह, सेन्ट जान्स कालेज के एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डा0 एन्ड्ररू प्रकाश, डा0 मंजूलता, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रूपया तथा परिवहन मंत्री की ओर से एक लाख की तत्काल सहायता
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज सेवला स्थित अग्रवाल कोलोनी पहुंचकर भीषण अग्निकाण्ड के पीडि़त परिवार को सान्त्वना दी और दुख की इस धड़ी में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर से एक लाख रूपया तत्काल सहायता हेतु देने के साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रूपये की सहायता राशि अतिशीघ्र दिलाने की घोषणा की। परिवहन मंत्री पीडि़त परिवार के मुखिया ब्रज मोहन तथा अन्य परिजनों से मिले और अग्निकाण्ड में जले हुए मकान को देखा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सब साथ है और हर सम्भव सहायता का प्रयास किया जायेंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
बिठूर - समग्र गंगा यात्रा पर निकली साध्वी उमा भारती ने आज कहा कि कानपुर की गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए यहां से चमड़ा उद्योग को हटाना ही पड़ेगा। यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस उद्योग के नुकसान की भरपाई करें। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कानपुर गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
गंगा यात्रा के 25वे दिन बिठूर में उमा ने कहा कि चमड़ा उद्योग का विवेकपूर्ण समाधान निकालना होगा। गंगा बेसिन आथरिटी की यह जिम्मेदारी है कि वह गंगा केंद्रित होकर काम करे। एक सवाल के जबाव में उन्होने कहा कि गंगा रहेगी तभी डाल्फिन बचेगी। डाल्फिन को रहने के लिए गंगा में गहराई और अविरलता दोनों चाहिए। गंगा प्रवाह बाधित होने के चलते डाल्फिन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
गंगा यात्रा 28 अक्टूबर को गंगोत्री में संपन्न होगी और 20 नवम्बर को दिल्ली में वैज्ञानिकों का बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें गंगा प्रदुषण का वैज्ञानिक हल तलाशा जाएगा। 2 दिसंबर को मानव श्रंखला गंगा के हर घाट पर बनाई जाएगी। उमा ने कहा कि अविरलता का मतलब बांध तोड़ना नहीं है लेकिन बिना देरी किए हर बांध से एक धारा अविरल रहे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए । उमा ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधिया दिनोदिन बढ़ती जा रही है , कम से कम गंगा को इससे मुक्त रखा जाऩा चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
लघु, सूक्ष्म, एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर के उपनिदेशक आरके प्रकाश ने कहा कि उच्च शिक्षा लेने के बाद भी युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं जबकि उन्हें तकनीकी शिक्षा लेकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। श्री प्रकाश सोमवार को सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन (स्पाइस) में संस्थान द्वारा आयोजित डीटीपी एवं स्क्रीन प्रिटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष शशिकान्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में श्री प्रकाश ने कहा कि इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर का महत्व काफी बढ़ गया। विदेशों में तो कम्प्यूटर की जानकारी न रखने वाले लोगों को निराक्षर की श्रेणी में माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर सभी व्यवसायों के लिए जरूरी बन गया है। कम्प्यूटर प्रशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी के साथ ही कम पूंजी में अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान लीड बैंक, जिला उद्योग केन्द्र व खादी ग्रामोद्योग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन के निदेशक राज किशोर पासी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
मंसूरी सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी
मंसूरी समाज के लोग सामाजिक, आर्थिक व राजनितिक रूप से अत्याधिक पिछडे है इनकी समस्याआंें को जानने के लिए सरकार को धुनकर आयोग का गठन करना चाहिए। ताकि दलितों से बद्तर जिन्दगी जी रहे मंसूरी समाज के लोगों के उत्थान का काम किया जा सके।
यह विचार आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने पूरे देश भर से आये मंसूरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए श्री मंसूरी ने कहा कि बिरादरी के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। अंसारी बिरादरी के जागरूक होने से उसे योजनाओं का सबसे अधिक लाभ मिला। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की कि धुनकर आयोग का गठन किया जाए, ताकि मंसूरी बिरादरी का विकास हो सके। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग की तरह रुई उद्योग के घोषणा की सरकारों से मांग की गई।
मरहूम अबुल हसन मंसूरी को समर्पित कांफ्रेंस में मंसूरी बिरादरी के विकास के वास्ते कार्य करने के लिए हाजी हसीन अहमद मंसूरी, हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी और मोहम्मद सलीम मंसूरी को मुजाहिदुल कौम के खिताब से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रियाज अहमद मंसूरी, पूर्व विधायक गुल मोहम्मद मंसूरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्र रहे पूर्व विधायक आफिज इरशाद मंसूरी ने ेेकहा कि हमे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालिम देनी चाहिए और गरीब मंसूरी बच्चों के लिए मालदार समाज के लोगों को आगे आना होगा। दिल्ली प्रदेश के प्रभारी मकसूद अली ने मंसूरी एकता पर बल दिया। प्रदेश महिला विंग की अघ्यक्ष मुमताज बेगम मंसूरी ने मंसूरी समाज के सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया उन्होने कहा कि सम्मेलनों में आने वाला हर व्यक्ति को अपने परिवार को साथ लाना चाहिए। इस अवसर पर ‘लम्हे फिक्र’ नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रबीउल्लाह मंसूरी थे। संचालन नौशाद आलम मंसूरी ने किया। इस मौके पर मोहम्मद हनीफ साबरी, मोहम्मद यूसुफ, मेहंदी हसन, शाकिर अली, हाजी जफर आलम, मोहम्मद आरिफ, सरताज, बन्ने खां, अब्दुल मजीद, मोहम्मद हबीब मंसूरी, नूर आलम मंसूरी मदनी मौजूद रहे।
ऽमंसूरी कांफ्रेंस में धुनकर आयोग के गठन की भी मांग
आल इंडिया जमीयतुल मंसूर द्वारा मर्चेंट चेंबर में आयोजित कांफ्रेंस के दौरान पुस्तक लम्हेफिक्र का विमोचन हुआ।
संस्था के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन के प्रचार के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न जिलों का दौरा कर आगामी 14 अक्टूबर को कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में होने वाले सम्मेलन की जानकारी दे रहे है। यह पहला अवसर है जब मंसूरी समाज के लोग अपने राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर एकत्रित होकर मंसूरी एकता की मिशाल पेश करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com