Posted on 10 October 2012 by admin
पुरवइया इंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म प्रेम विद्रोही की शूटिंग मंगलवार को बक्षी के तालाब क्षेत्र में की गई। इसमें भोजपुरी फिल्मों के नायक रवि किषन ने फिल्म में नायक की भूमिका अदा करते हुए खलनायक बने शक्कू राणा की जमकर ठुकाई की। बाजार में तोड़-फोड़ और केबिल की सहायता से की गई मारपीट देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
अंजनी कुमार उपाध्याय और राजेष जायसवाल के निर्माण में बन रही इस फिल्म के निदेषक सनोज मिश्रा हैं। मारपीट के दृष्य फाइट मास्टर दिलीप के यादव के निर्देषन में फिल्माए गए। इसमें केबिल की मदद से दृष्यों में फोर्स लाया गया। बक्षी के तालाब के पास लगाए गए बाजार के सेट पर जबरदस्त मारपीट हुई। इसमें खलनायक की हत्या हो जाती है। इसके बाद खलनायक बने शक्कू के पिता बने अवधेष मिश्रा अपने लाव लष्कर के साथ वहां पहुंचते हैं। यह फिल्म का क्लाइमेक्स सीन रहा। अवधेष फिल्म में गृहमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर उमड़े प्रषंसको को रवि किषन ने निराष नहीं किया और उन्हें आॅटोग्राफ दिए और तस्वीरे खिचवाईं। सह निदेषक धनंजय प्रताप सिंह के अनुसार फिल्म में सुरेन्द्र पाल सिंह, संगीता तिवारी, बाबी डार्लिंग, पुष्पा वर्मा, सीमा सिंह, कषिष गायकवाड़ अभिनय कर रहे है। एक से इक्कीस अक्टूबर तक इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और आसपास की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2012 by admin
कैपिटल सिनेमा हाल में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के हाथकरघा वस्त्रों के अनुपम संग्रह की स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 का आयोजन कैपिटल सेन्टर विधानसभा मार्ग जी.पी.ओ. हजरतगंज के सामने किया गया है जो कि दिनांक 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी।
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी का उद्घाटन वैश्य स्वाभिमान के प्रधान सम्पादक डा. नीरज बोरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैश्य स्वाभिमान के सलाहकार सम्पादक मनीष खेमका जी भी उपस्थित थे तथा गुलहरे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे भी मौजूद थे। डा. नीरज बोरा ने इस अवसर छत्तीसगढ़ के हाथकरघा कारीगरों के काम की भूरि-भूरि प्रसंशा की और कहा कि यह काम छत्तीसगढ़ के बुनकर लोग ही करते है। और इस काम को बढ़ावा दिया जाय ताकि छत्तीसगढ़ के बुनकरों का जीवन स्तर बढ़ सके और वह राष्ट्र की मुख्य धारा में अपने कार्यो के वजह से शामिल हो सके। सलाहकार सम्पादक मनीष खेमका प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इन कारीगरों का हम सब लोगों को हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की कारिगरी सारे देश में धूम मचा सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नदीम चैधरी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्पेशन हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी के प्रभारी राजाराम देवांगन तथा ए.के. श्रीवास्तव ने मेहमानों को बुके भेंट कर सम्मान किया तथा शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया। देवांगन ने बताया कि प्रदर्शनी में हैण्डलूम एक्सपो में छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की कलात्मक कलाकारी प्रसिद्ध कोसा वस्त्र उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क साडि़या, सलवार-सूट, शाॅल एवं छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क साडि़यों में बस्तर आर्ट की साडि़यां एवं मध्य प्रदेश की चंदेरी साडि़यां उपलब्ध रहेंगी। प्रदर्शनी का प्रायोजक विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग है और इसका आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ रायपुर द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी से आदिवासी क्षेत्र के कोसा सिल्क कला को प्रोत्साहन मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2012 by admin
पुरवइया इण्टरटेनमेण्ट के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म प्रेम विद्रोही की शुटिंग सोमवार को इटौंजा में हुई। इसमें भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय नायक रवि किषन ने 150 फुट ऊचांई से छलांग लगाने का हैरतअंगेज स्टंट किया।
नायक की भूमिका अदा करते हुए रवि किषन ने नदी के पुल से छलांग लगाई। इस दृष्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अंजनी कुमार उपाध्याय व राजेश जायसवाल निर्देशक सनोज मिश्रा, अभिनेता रविकिशन, संगीता तिवारी, शकुराना एक्शन मास्टर दिलीप यादव, सुरेन्द्र गिरी आदि उपस्थित रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com