पुरवइया इंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म प्रेम विद्रोही की शूटिंग मंगलवार को बक्षी के तालाब क्षेत्र में की गई। इसमें भोजपुरी फिल्मों के नायक रवि किषन ने फिल्म में नायक की भूमिका अदा करते हुए खलनायक बने शक्कू राणा की जमकर ठुकाई की। बाजार में तोड़-फोड़ और केबिल की सहायता से की गई मारपीट देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
अंजनी कुमार उपाध्याय और राजेष जायसवाल के निर्माण में बन रही इस फिल्म के निदेषक सनोज मिश्रा हैं। मारपीट के दृष्य फाइट मास्टर दिलीप के यादव के निर्देषन में फिल्माए गए। इसमें केबिल की मदद से दृष्यों में फोर्स लाया गया। बक्षी के तालाब के पास लगाए गए बाजार के सेट पर जबरदस्त मारपीट हुई। इसमें खलनायक की हत्या हो जाती है। इसके बाद खलनायक बने शक्कू के पिता बने अवधेष मिश्रा अपने लाव लष्कर के साथ वहां पहुंचते हैं। यह फिल्म का क्लाइमेक्स सीन रहा। अवधेष फिल्म में गृहमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर उमड़े प्रषंसको को रवि किषन ने निराष नहीं किया और उन्हें आॅटोग्राफ दिए और तस्वीरे खिचवाईं। सह निदेषक धनंजय प्रताप सिंह के अनुसार फिल्म में सुरेन्द्र पाल सिंह, संगीता तिवारी, बाबी डार्लिंग, पुष्पा वर्मा, सीमा सिंह, कषिष गायकवाड़ अभिनय कर रहे है। एक से इक्कीस अक्टूबर तक इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और आसपास की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com