Posted on 11 September 2012 by admin
विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय संरक्षक व मार्गदर्षक श्री अषोक सिंहल ने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का एकमेव मार्ग संसद है जिसके लिए 2014 में हिन्दुत्ववादी संसद का गठन करना ही होगा।
श्री सिंहल अयोध्या में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्हाेंने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा तुशिटकरण है। सरकारें समय-समय पर एक पक्ष को प्रसन्न करने के लिए शडयंत्र करती रहीं है। हिन्दु समाज को इन शडयंत्रकारी षकितयों का दमन करने की आवष्यकता है और वह तभी सम्भव होगा जब 100 करोड हिन्दू समाज अपनी आस्था और सम्मान के लिए देष में सषक्त हिन्दू वोट बैंक का निर्माण करेंगे।
एक प्रष्न के उत्तर में उन्हाेंने कहा देष की राजनीति को अब हिन्दू समाज ही तय करेगा। तुशिटकरण इस देष के लिए अभिषाप है। कंस ने तो देवकी और वसुदेव को कारागार में डाला आज की सरकार ने तो विष्व नियन्ता प्रभु राम लला को ही बन्दी बना रखा है। इस कारागार की मुकित से ही हमारे जीवन मूल्यों की रक्षा होगी।
उन्होंने कहा श्रीराम जन्मभूमि को लेकर हिन्दू समाज में भ्रम की सिथति कुछ तथाकथित लोगों द्वारा पैदा की जा रही है लेकिन अयोध्या के संतों की एकता को प्रभावित नहीं किया जा सकता। पूज्य संतों ने सदैव शडयंत्रों का जवाब एक मंच पर आकर दिया है। इतिहास साक्षी है कि सैकडों वर्शो से श्रीराम जन्मभूमि पर अधिकार जमाने एवं हिन्दू संस्कृति को नश्ट करने के प्रयत्न किए गए लेकिन अयोध्या के सतों एवं रामभक्तों के पवित्र संकल्प के कारण आज भी राम जन्मभूमि पर रामलला विराजमान है।
उन्होंने कहा केन्द्र की ढुलमुल नीति के कारण पूर्वोत्तर में बंगलादेष और पषिचम में पाकिस्तान घुसपैठ कराकर देष को असिथर करने में लगा हुआ है। जिसका परिणाम कष्मीर भोग चुका है अब आसाम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों की बारी है। वर्तमान में आसाम में हो रही हिंसा से यह स्पश्ट होता जा रहा है कि लगभग 4 करोड़ घुसपैठिये इस देष की आन्तरिक और वाहय सुरक्षा को किस प्रकार से कुचलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसा न हो कि पूर्वोत्तर का हाल भी कष्मीरी विस्थापितों की तरह हो जाये। श्री सिंहल ने समाज का आवाहन किया कि हिंसा से प्रभावित हुए हिन्दुओं की रक्षा तथा उनके पालन-पोशण में तन-मन-धन से अपना योगदान दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चुनाव के दिनों में ही यह एलान कर दिया था कि समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उन्हें सरकार बनने पर अवश्य पूरा किया जाएगा। अपनी बात उन्होने शपथग्रहण के बाद ही पूरी कर दी। मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में ही उन्होने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अभी उनकी सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए थे कि उन्होने बेरेाजगारी भत्ता बांटने की प्रक्रिया शुरू कर जता दिया कि समाजवादी जो कहते हैं, वह करके भी दिखाते हैं।
बेरेाजगारी भत्ता की चेक बांटने के साथ मुख्यमंत्री जी ने एक ऐसी पहल भी कर दी है जो उन्हें दूसरे मुख्यमंत्रियों से अलग साबित करती है। विकास पुरूष
के दावेदार मुख्यमंत्रियों ने अभी तक बेरेाजगार नौजवानों का दुःखदर्द जानने और उसके निस्तारण की बात सोची तक नहीं जबकि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने
इस दिशा में कदम भी उठा लिया है। प्रदेष के लाखों नौजवानों में इससे एक नई आशा का संचार हुआ है। उन्हें भविष्य की चितंा से मुक्ति मिली है।
श्री अखिलेश यादव ने नेताजी की स्थापित परम्परा को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने ही अपने मुख्यमंत्रिकाल में बेकारी भत्ता देना शुरू किया था। तब एक हजार रू0 का भत्ता था जो अब तीन हजार का हो गया है। राज्य के 10 हजार से ज्यादा नौजवान प्रथम चरण में इसके लाभार्थी बने हैं जबकि आगे यह संख्या लाखों में पहुॅचने वाली है। बीच में व्यवधान न हो इसलिए सीधे खाते में ही भत्ते का धन दिया जाएगा।
श्री अखिलेश यादव जब समाजवादी क्रांतिरथ से प्रदेश के विभिन्न अंचलों में सभाएं कर रहे थे तब उन्होने बारम्बार बेकारी से परेशान युवकों के दर्द को समझकर कहा था कि अब तो कई बेकार बाप भी बन गए है। बेकारी का दंश झेलनेवाले नौजवानों को अब कम से कम अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तो किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। बेकारी भत्ता उन्हें अपने भविश्य के बारे में नए सपने देखने का मौका देगा। वैसे भी श्री मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि सरकार बेकारी भत्ता से ही संतुष्ट नहीं होगी वह रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। इस संबंध में सरकार नई औद्यांेगिक नीति की घोषणा भी करनेवाली है जिससे प्रदेश के सभी हाथों को काम मिलेगा। यह प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com