Archive | August 15th, 2012

अपराधी को मिले सजा, वह छूटे न इसके लिए ठीक से दर्ज हो मुकदमा: प्रांजल-आकाश

Posted on 15 August 2012 by admin

स्वतन्त्रता दिवस सहित अन्य त्योहारों के मद्दे नजर मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव व पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कलेक्ट्रेट सभागार  में सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा एसपीओ, एएसपीओ तथा एसडीएम की आयोजित कार्यशाला में निर्देश देते हुए कहा कि वे आपस में परस्पर बेहतर सामंजस्य बनाकर कानून एवं शांति व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करें। स्वतन्त्रता दिवस, ईद-उल फितर आदि त्योहारों को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर साम्प्रदायिकत सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें तथा त्योहारों को कुशलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। डीएम-एसपी ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में विशेष रूप से प्रयास निरन्तर रहे।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव व एसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि किसी भी अपराध के लिए अपराधी को कड़ी सजा मिले। यह तभी सम्भव है जब हम ईमानदारी व कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि रिपोर्ट ठीक से लिखी जाये, अपराध सही व समय पर दर्ज हो। अपराध कब कारित हुआ कहाॅं हुआ, गवाह कौन है इसकी भलीभांति जानकारी थानेदार क्षेत्राधिकारियों को भलीभांति हो। जीडी लिखने का प्राविजन भी ठीक से ज्ञात हो। दो पीडि़त एक ही समय पर आ जाये ंतो जीडी लिखने में कहीं भी कोई विलम्ब व चूक न हो। यदि विलम्ब हुआ हो तो स्पष्ट कारण भी लिखा हो। छोटी छोटी घटना की जानकारी भी सीओ के संज्ञान में हो। परिस्थितिजनक तथ्य विवेचना की गुणवत्ता आदि की जानकारी अच्छी हो। इस तरह वाद की पैरवी की जाये कि अपराधी को दण्ड मिले। उन्होने कहा कि क्राइम बैठकों में न जाना, शिनाख्त देरी को गम्भीरता से लिया जाये। क्रइम बैठकों में एसआर पत्रावलियों को देखा जाये। दहेज मृत्यु में भी नोशीट बनवाया जाये, जाकर कार्यवाही की जाये तथा कनवेक्शन को देखते हुए सेंसिविटी डेवलप करें। अपराधी कत्तई न छूटे। ड्यूटी रजिस्टर थाने में सुनवाई सिस्टम, जन शिकायत रजिस्टर को पूरी तरह व्यवस्थित रखा जाये जो शस्त्र लाइसेंस निस्तीकरण हुआ है उसे थाने में अवश्य जमा करें। पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि थाने के सभी रिकार्ड ठीक से रखें कमियों को तत्काल दुरुस्त करें।
जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में पड़ने वाले जुमअतुल विदा(रमजा माह का अन्तिम शुक्रवार) तथा ईद-उल फितर के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में विशेष रूप से प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी सम्प्रदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों, एकीकरण समितियों, शांति समितियों, प्रमुख शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं सद्जीवी व्यक्तियों जैसे बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब आदि के सदस्य एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर त्योहारों के अवसर पर पूर्ण शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रयास किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि त्योहारों के सकुशल सम्पन्न होने की सूचना उन्हें तथा पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जाये।
एसपीओ शेर बहादुर सिंह, एपीओ महेन्द्र राय तथा डीजीआर पवारू राम आदि ने कार्यशाला में सभी क्षेत्राधिकारियों को आईपीसी की कई धाराओं को स्पष्ट रूप से बताया। इस मौके पर एडीएम (एफआर) जेके सिंह, सीआरओ अच्छे लाल, एएसपी कैप्टन एमएम बेग सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमाण पत्र को लेकर तहसील का चक्कर काट रहे नागरिक

Posted on 15 August 2012 by admin

केराकत तहसील में आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिये बच्चों महीनों से परेशान हो रहे हैं। शिक्षा प्रेरक की नियुक्ति हेतु निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता है। देखा जा रहा है कि तहसील परिसर में प्रमाण पत्र लेने के लिये लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है जहां उपजिलाधिकारी भी नहीं दिखायी पड़ते हैं।
दूर-दराज से आने वाले लोग सत्तासीन सरकार को कोसते हुये वापस घर लौट जा रहे हैं। सरकार की नयी नियुक्ति प्रणाली मंे जनसेवा केन्द्र व लोक प्रणाली द्वारा प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में बताया गया कि जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र में 40 रूपया फीस लिया जाता है लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रमाण पत्र कैसे निर्गत हो, यह एक विडम्बना ही कही जा सकती है। कुल मिलाकर लोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। एक-एक माह का जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र आज तक बच्चों को नहीं मिल पाया। जनता में चर्चा है कि यह नाजिर के करामत का खेल है। आरोप है कि जिनसे सुविधा शुल्क मिल गया, उसको प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है तथा जो नहीं दिये, वे दौड़ाये जा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in