स्वतन्त्रता दिवस सहित अन्य त्योहारों के मद्दे नजर मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव व पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा एसपीओ, एएसपीओ तथा एसडीएम की आयोजित कार्यशाला में निर्देश देते हुए कहा कि वे आपस में परस्पर बेहतर सामंजस्य बनाकर कानून एवं शांति व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करें। स्वतन्त्रता दिवस, ईद-उल फितर आदि त्योहारों को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर साम्प्रदायिकत सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें तथा त्योहारों को कुशलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। डीएम-एसपी ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में विशेष रूप से प्रयास निरन्तर रहे।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव व एसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि किसी भी अपराध के लिए अपराधी को कड़ी सजा मिले। यह तभी सम्भव है जब हम ईमानदारी व कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि रिपोर्ट ठीक से लिखी जाये, अपराध सही व समय पर दर्ज हो। अपराध कब कारित हुआ कहाॅं हुआ, गवाह कौन है इसकी भलीभांति जानकारी थानेदार क्षेत्राधिकारियों को भलीभांति हो। जीडी लिखने का प्राविजन भी ठीक से ज्ञात हो। दो पीडि़त एक ही समय पर आ जाये ंतो जीडी लिखने में कहीं भी कोई विलम्ब व चूक न हो। यदि विलम्ब हुआ हो तो स्पष्ट कारण भी लिखा हो। छोटी छोटी घटना की जानकारी भी सीओ के संज्ञान में हो। परिस्थितिजनक तथ्य विवेचना की गुणवत्ता आदि की जानकारी अच्छी हो। इस तरह वाद की पैरवी की जाये कि अपराधी को दण्ड मिले। उन्होने कहा कि क्राइम बैठकों में न जाना, शिनाख्त देरी को गम्भीरता से लिया जाये। क्रइम बैठकों में एसआर पत्रावलियों को देखा जाये। दहेज मृत्यु में भी नोशीट बनवाया जाये, जाकर कार्यवाही की जाये तथा कनवेक्शन को देखते हुए सेंसिविटी डेवलप करें। अपराधी कत्तई न छूटे। ड्यूटी रजिस्टर थाने में सुनवाई सिस्टम, जन शिकायत रजिस्टर को पूरी तरह व्यवस्थित रखा जाये जो शस्त्र लाइसेंस निस्तीकरण हुआ है उसे थाने में अवश्य जमा करें। पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि थाने के सभी रिकार्ड ठीक से रखें कमियों को तत्काल दुरुस्त करें।
जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में पड़ने वाले जुमअतुल विदा(रमजा माह का अन्तिम शुक्रवार) तथा ईद-उल फितर के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में विशेष रूप से प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी सम्प्रदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों, एकीकरण समितियों, शांति समितियों, प्रमुख शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं सद्जीवी व्यक्तियों जैसे बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब आदि के सदस्य एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर त्योहारों के अवसर पर पूर्ण शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रयास किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि त्योहारों के सकुशल सम्पन्न होने की सूचना उन्हें तथा पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जाये।
एसपीओ शेर बहादुर सिंह, एपीओ महेन्द्र राय तथा डीजीआर पवारू राम आदि ने कार्यशाला में सभी क्षेत्राधिकारियों को आईपीसी की कई धाराओं को स्पष्ट रूप से बताया। इस मौके पर एडीएम (एफआर) जेके सिंह, सीआरओ अच्छे लाल, एएसपी कैप्टन एमएम बेग सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com