Archive | July 13th, 2012

मा0 काषीराम षहरी गरीब आवास योजना के आवंटन में हुआ लाखों खेल

Posted on 13 July 2012 by admin

ऽ    चार पहिया वाहन के स्वामी को भी आबटंन
ऽ    निष्पक्ष जाॅच हो तो खुल सकती है असलियत

उत्तर -प्रदेष की पूर्व मुख्य मंत्री  मायावती की उच्च महत्वाकांक्षी योजना में एक योजना थी मान्यवर काषीराम षहरी गरीब आवास योजना। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का इस योजना को क्रियान्यवन का मुख्य कारण था कि ष्षहरों में जो  व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और उन्हें रहने के लिए छत मुहैया नहीं हैं उनके लिए भी रहने की व्यवस्था करना। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनपद में  गरीब लोगों के लिए 1500 आवासों   की व्यवस्था बनाई और एक षासनादेष 24 जुलाई 2008 को षासनादेष संख्या 4328/9-5-08-133 सा 02 जून 2008 के अन्तर्गत  प्रदेष में जारी किया।  सम्बन्धित जिले के डूडा अधिकारियों  को कार्यरूप में परिणित करने के लिए कहा गया। ष्षासनादेष के उपरान्त जिले में आवेदन के जरिये गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी। ष्षासनादेष के उपरान्त  उन लोगों की गिद्ध दृष्टि गरीब लोगों के आवसों पर पड़ गई, जो पात्र नहीं थे। वे भी  येन-केन प्रकारेण फर्जी दस्तावेजों के जरिये आवास हथियाने में लग गये। उक्त ष्षासनादेष के बाद लोगों ने आवास पाने के लिए आवेदन पत्र भरे और ष्षपथ पत्र भी दिया के उनके पास कोई आवासीय मकान नहीं हैं उक्त आवास के आवटंन में खेल का पोल तब खुला जब एक संस्था ने आर0टी0आई0 के तहत सभी आबंटियों के आवेदन पत्र एवं उसके साथ संलग्न पपत्रों की मांग की। इसके प्ष्चात सच्चाई दर परत खुलनी ष्षुरू हुई।  पहले तो विभागीय अधिकारियों द्वारा बहुत हीला-हवाली की गई। बाद में जब जन सूचना आयुक्त लखनऊ उ0प्र0 द्वारा आदेष हुआ, तो  डूडा अधिकारी को मजबूरीवष सारी सूचना और पपत्र उपलब्ध कराने का सिलसिला षुरू हुआ।  जन सूचना अधिकार के जरिये  मिली जानकारी के अनुसार आवास आबंटन के पहले  तत्कालीन जिलाधिकारी के  निर्देष पर 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन हुआ। जो तत्कालीन डूडा अधिकारी तीर्थ राज द्वारा  दिनांक 30 दिसम्बर 2009 को जारी किया गया।
प्राप्त आवेदन के जरिए जो आवास आवंटन किए गये वे बाकायदा चयन समिति के जरिये किया गया तो  कैसे गलत व्यक्तियों को आवास आवांटन किया गया।  क्यों आवेदन प्रपत्रों  का सही सत्यापन नही किया गया। प्रमाण तो यही बताते हैं। आर0टी0आई0  के द्वारा मिली सूचना के आधार पर  कुछ ही चिन्हित आवेदनपत्रों  में लगे प्रपत्रों में जब राषन कार्ड सत्यापन  जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा कराया कराया गया तो  फर्जी वाडा़ का खुलाषा होने लगा और जब इसकी सूचना फर्जी दस्तावेजों  के जरिये प्राप्त किए गये आवासों के मलिकों  को हुआ तो उनके े होष उड़ने लगे। यहाॅ तक कि आर0टी0आई0 के तहत सूचना मांगने वाले को प्रलोभन देने लगे। प्रलोभन के आगे न झुकने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई। आवास आवंटन के घोटाले  की जानकारी जब  जिलाधिकारी पिंकी जोवेल को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर  कुछ आवासों का सत्यापन किया जिसमें 34 आवासों को आवंटन गलत पाया जिसको  उन्होंने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया। परन्तु गौर तलब हो कि एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी  आज तक निरस्त किए गये आवंटियों के मालिकों ने न तो आवास छोड़ा और न ही पात्र व्यक्ति आवास पर कब्जा पा सके। मिली जानकारी के मुताबिक  जो विभागीय सूची उपलब्ध कराई गई है उनमें 25प्रतिषत ऐसे आवासों का आवंटन  हुआ है जो सूची में कुछ और नाम -पता है और आवंटन में कुछ और नाम  है। 20 प्रतिषत ऐसे आवास आवंटन हुए हैं जिन्हें पता ही नही है कि उनके नाम पर आवास आवंटन है, जिन पर अपात्र व्यक्ति कब्जा जमाए हुए हैंे। अभी तक 10 सरकारी कर्मचारियों की जानकारी मिल पायी है जिनके नाम आवास आवंटित हैं। यदि सही सत्यापन कराया जाय तो इनकी संख्या सैकड़ों में हो सकती है।  500 ऐसे व्यक्तियों ने आवास हथिया लिया है जिनका षहर में ही पैतृक/स्वयं का आवास है जिनमें अधिकतर दो व चार पहिया वाहन के मालिक भी हैें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देर से बारिष होने से सबसे अधिक हानि मवेषियों के चारे का हुआ

Posted on 13 July 2012 by admin

देर से वारिष  होने के कारण धान की फसल का नुकसान तो हुआ ही उसके साथ ही साथ मक्का, बाजरा, अरहर  तथा सब्जी की खेती का भी नुकसान हुआ। पिछले जून में जहाॅ वारिष 120 मि0मि0 हुई थी वहीं इस वर्ष जून में वारिष ष्षून्य रही। पिछले साल की तुलना में अब तक वारिष का अनुपात रहा वह 320 मि0मि0 के फलस्वरूप 60 मि0मि ही वारिष रही।  बारिष के देर से होने से जहाॅ धान की खेती पर असर पड़ा है वहीं अन्य फसलों के पैदावार में भी असर पड़ने की पूरी सम्भावना है। वर्षा न होने के कारण सबसे अधिक हानि तो मवेषियों के चारे का हुआ। सबसे बड़ा संकट तो आने वाले समय में पषुओं के चारे का होगा। सब्जी पर इसका भरपूर असर पड़ा है। वर्षा न होने से सब्जियाॅ भी समय से नहीं उगाई जा सकी है। अगर समय से वर्षा हो जाती तो सब्जियाॅ अब तक बाजार में आ जाती और आज जो इनके दाम आसमान में पहुॅच गये हैं । आने वाले समय में इसका असर भारी देखने को मिलेगा। उक्त बाते जिला कृषि रक्षा अधिकारी डी. आर. भाष्कर ने एक मुलाकात में  समय से वर्षा न होने के कारणों पर  चिंता जताते हुए बतायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में पुलिस थानों के बदतर हालात पर चिंता जतायी

Posted on 13 July 2012 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी ने जहां एक ओर जनपद लखनऊ के माल थाना परिसर में एक दरोगा द्वारा महिला के साथ दुराचार का प्रयास किये जाने पर महिला द्वारा दिखाई गई दिलेरी की प्रसंशा की है वहीं उ0प्र0 में पुलिस थानों के बदतर हालात पर चिंता जतायी है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि लगातार पुलिस थानों की शिकायतें आती रहती हैं। अपराध के मामले दर्ज न करने, उचित कार्यवाही न करने तथा आम जनता को न्याय दिलाने के बजाय उनका ही शोषण करने तथा किसी भी मामले में बहुत देर से जागने आदि के मामलों में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। माल थाने में जिस प्रकार घटना हुई है यह पूरी पुलिस फोर्स के लिए शर्मिन्दगी की पराकाष्ठा है।
उन्होने कहा कि माल थाने पर तैनात उपरोक्त दरोगा यदि चार्जशीटेड था तो ऐसे व्यक्ति को थाने पर एस.आई. के पद पर चार्ज क्यों दिया गया।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि इस संदर्भ में राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। थानों पर तैनात दरोगा व अन्य कर्मचारियों की चरित्र पंजिका का अवलोकन कराने के बाद ही उन्हें थानों पर जार्च दिया जाय तथा प्रदेश के सभी थानों में महिला डेस्क का प्रावधान किया जाय ताकि महिलाओं को समुचित न्याय व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सकों की टीम के साथ डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गढ़ी कनौरा एवं आरती नगर का किया व्यापक दौरा

Posted on 13 July 2012 by admin

लखनऊ के कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गढ़ी कनौरा मुहल्ले में फैली डायरिया बीमारी तथा इस गंभीर बीमारी से पीडि़त क्षेत्रवासियों एवं डायरिया से हुई 27वर्षीय मुकेश की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज प्रातः अम्बेडकर नगर प्रथम वार्ड जलसंस्थान के जी0एम0, अपर नगर आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ गढ़ी कन्नौरा, आरती नगर क्षेत्र का सघन दौरा कर डायरिया से हुई मृतक मुकेश के परिजनों से मुलाकात की एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर डाॅ0 जोशी ने इस मृत्यु के लिए पूरी तरह से शासन- प्रशासन की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया। डाॅ0 जोशी ने मृतक परिवार के परिजनों को 5लाख रूपये मुआवजा अबिलम्ब देने की मांग की है।
डाॅ0 जोशी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि शासन-प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शोकाकुल परिवार से अभी तक मिलने नहीं आया।
इस दौरे के दौरान डाॅ0 जोशी ने क्षेत्र के कई घरों के अन्दर जाकर पेयजल की जांच करायी। क्षेत्रवासियों ने डाॅ0 जोशी को अवगत कराया कि विगत दिनों पाइप लाइन के ऊपर भूमिगत नाला बना दिया गया है। सीवर न होने के कारण पेयजल प्रदूषित हो रहा है, जिससे बीमारी फैल रही है और इस स्थिति में क्षेत्र के लोग अपने घरों में प्रदूषित पेयजल पीने को विवश हैं, जिसके कारण क्षेत्र में पिछले 12घण्टों में ही कई क्षेत्रवासी डायरिया की गंभीर बीमारी से पीडि़त हो गयें हैं। गलियों में एवं खाली पड़े जगहों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर पूरे क्षेत्र में लगे हुए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने इसे 48घंटे के अंदर साफ कराने का आश्वासन दिया।
डाॅ0 जोशी ने इसके उपरान्त रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल जाकर गढ़ी कनौरा क्षेत्र के डायरिया रोग से पीडि़त लोेगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ ही इस जानलेवा गंभीर बीमारी की रोकथाम हेतु शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ ने एक बैठक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शहरवासियों को डायरिया रोग के प्रति जागरूक करने तथा आपातकालीन शिविर लगाकर डायरिया रोग से पीडि़त लोगों की तत्काल सहायता करने की अपील की है। डाॅ0 जेाशी के श्री बोधलाल शुक्ल सहित श्री अनूप श्रीवास्तव, डा0 जियाराम वर्मा, श्रीमती चन्द्र कली पूर्व पार्षद, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री हरिओम अवस्थी, मो0 अमीन, श्री राजेश सिंह, श्री ब्रजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उप्र संगीत नाटक अकादमी सम्मान से अलंकृत भारतेन्दु नाटृय अकादमी के पूर्व निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी पुनीत अस्थाना को उप्र गौरव सम्मान से 12 जुलाई को मां फाउण्डेशन द्वारा विश्वेश्रैया प्रेक्षागृह में अलंकृत किया गया।

Posted on 13 July 2012 by admin

punit-asthana

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in