Archive | April, 2012

आसामयिक निधन पर गहरा शोक

Posted on 27 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की पत्नी डा0 अलका तिवारी के आसामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डा0 अलका तिवारी का आज लम्बी बीमारी के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई लखनऊ में निधन हो गया। डा0 अलका तिवारी इलाहाबाद मेडिकल कालेज में प्रोफेसर थी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक कलराज मिश्र, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, नेता विधान मंडल दल हुकुम सिह, डा0 नेपाल सिंह, केशरी नाथ त्रिपाठी, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश उपाघ्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, रमापति शास्त्री, धर्मपाल सिंह, डा0 महेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह ंिसरोही, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पे्रमलता कटियार, रामनरेश अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदय नारायण दीक्षित (सदस्य विधान परिषद), राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, डा0 मनोज मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण ंिसह ने डा0 तिवारी के निधन पर गहरी शोक संवेदनायें व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास के धन की लूट की जांच होने पर दोषी अब सजा पाने से नहीं बचेगें

Posted on 27 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपाराज में भ्रष्टाचार का परनाला पांच साल तक बहता रहा। इसकी कडि़यां मुख्यमंत्री कार्यालय तक जुड़ी हुई थी। लोकायुक्त की जांच में सत्ता के दुरूपयोग, अवैध कब्जे और आय से अधिक संपत्ति बटोरने में कई बसपा मंत्री दोषसिद्ध हो चुके है। लेखा महापरीक्षक (कैग) की रिपोर्टो से भी कई घपले उजागर हुए हैं। विकास के धन की लूट की जांच होने पर दोषी अब सजा पाने से नहीं बचेगें।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में 21 चीनी मिलों को औनेपौने दामों पर बेंच दिया गया। सरकारी राजकोष को 1,200 करोड़ रूपयों की क्षति पहुॅची है। बसपा सरकार ने चालू हालत की 10 चीनी मिलों का सन् 2007 मंे निजीकरण कर दिया। ये मिलें यूपी स्टेट शूगर कारपोरेशन लि0 के स्वामित्व में थी। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि0 की 11 मिले बंद थी। ये सभी मिलें जुलाई 2010 और मार्च, 2011 के बीच चहेते पूंजीघरानों को बेंच दी गई।
बसपाराज में केन्द्र से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में 2,900 करोड़ रूपए का घपला हो गया। मायाराज में प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने 1Û71 करोड़ शौचालय बनवाने का दावा किया। लेकिन जनगणना के आंकड़ों से प्रदेश में 55 लाख ही शौचालय मिले हैं। इसका अर्थ यह है कि प्रदेश में 78 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है।
पिछली सरकार ने मनरेगा, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी जनहितकारी योजनाओं को भी लूट का माध्यम बना लिया था। इन योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से करोड़ों रूपए आए जिनका बंदरबांट कर लिया गया। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के घपले में दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की हत्या तक हो गई। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी तरह किसानों को अनुदानित गेहूॅ के बीज उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रूपए का अनुदान भी माफियाओं, अफसरों और नेताओं में बंट गया।
उत्तर प्रदेश में बसपाराज के दौर में जगह’-जगह गुण्डा टैक्स वसूला जाता था। बिना रिश्वत कोई काम न होने की शिकायत आम थी। पंचमतल वसूली के नए-नए स्रोतों की खोज का शोध केन्द्र बन गया था। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार प्रदेश को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देने को कटिबद्ध है। समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार पर दृढ़ संकल्प के साथ अंकुश लगाने और पिछले पांच वर्षो में हुए भ्रष्टाचार की जांच एक आयेाग द्वारा कराने का वायदा अपने चुनाव घोषणा पत्र में कर रखा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सीख दी है कि जनता का खजाना जनता के लिए है। उसका दुरूपयोग अक्षम्य अपराध है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नेता जी के रास्ते पर चलने को संकल्पित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली जुलाई से पेंशन, शादी-बीमारी अनुदान तथा खतौनी के आवेदन सहित कुल 26 योजनाओं के आवेदन इन्टरनेट से

Posted on 27 April 2012 by admin

रोजगार कार्यालय में भी इन्टरनेट द्वारा हो सकेगा पंजीयन
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नेशनल ई-गवर्नेन्स प्लान के अन्तर्गत स्टेट पोर्टल, ई-फाॅम्र्स एवं स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में 01 जुलाई, 2012 से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बीमारी एवं विवाह के लिए अनुदान, उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत सम्बन्धी आवेदन, कुटुम्ब रजिस्टर की कापी के लिए आवेदन, दहेज उत्पीड़न सम्बन्धी कानूनी सहायता के लिए आवेदन, निराश्रित महिला की पुत्री के विवाह का आवेदन जैसे कुल 26 कार्य अब इन्टरनेट के माध्यम से सीधे किये जा सकेंगे। इसी क्रम में रोजगार कार्यालयों में पंजीयन भी इन्टरनेट के माध्यम से किया जा सकेगा। साथ ही रोजगार कार्यालयों में पंजीयन के नवीनीकरण के लिए इन्टरनेट से ही आवेदन भी किया जा सकेगा।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने आज सचिवालय एनेक्सी में नेशनल ई-गवर्नेन्स प्लान के अन्तर्गत कार्यान्वित की जा रही स्टेट पोर्टल, ई-फाॅम्र्स एवं स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे (एस0एस0डी0जी0) योजनाओं की समीक्षा के दौरान, एन0आई0सी0 के प्रतिनिधियों तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता के लिये लाभकारी इस योजना को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 01 जुलाई, 2012 से समस्त जनपदों में जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से योजना के अन्तर्गत चिन्हित सभी 26 सेवायें उपलब्ध कराई जाएं।
योजना में जिन आठ विभागों की योजनाओं को सम्मिलित किया गया है, वे हैं:- खाद्य एवं रसद, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन (श्रम), नगर विकास, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज, राजस्व तथा महिला एवं बाल विकास। खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत नये राशन कार्ड, राशन कार्ड के नवीनीकरण, राशन कार्ड के संशोधन एवं राशन कार्ड के समर्पण हेतु आवेदन किया जा सकेगा, जबकि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन (श्रम) विभाग के अन्तर्गत रोज़गार कार्यालय में पंजीयन तथा नवीनीकरण की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्रों में जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन स्वीकार करेगा, जबकि विकलांग कल्याण विभाग के अन्तर्गत विकलांग व्यक्ति को ऋण, उनसे विवाह करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार तथा उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले संयंत्रों आदि के क्रय हेतु सहायता के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेन्शन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सामान्य, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति, बीमारी एवं विवाह हेतु अनुदान तथा उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत सम्बन्धी आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा, जबकि पंचायती राज विभाग कुटुम्ब रजिस्टर की कापी तथा ग्रामीण क्षेत्र के जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध करायेगा। राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं में निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा खतौनी सम्मिलित होंगी, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं को पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला (विधवा) पेन्शन योजना, दहेज योजना के अन्तर्गत महिलाओं को वित्तीय सहायता, दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला (विधवा) की पुत्री के विवाह हेतु अनुदान तथा दम्पत्ति पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 35 वर्ष से कम आयु की विधवा महिला के विवाह हेतु आवेदन स्वीकार करेगा। इस प्रकार यह आठ विभाग एस0एस0डी0जी0 योजना के अन्तर्गत कुल मिलाकर 26 सेवायें उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स श्री जीवेश नन्दन द्वारा योजना की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुये सेवाओं से सम्बन्धित विभागों के उपस्थित समस्त अधिकारियों को इस योजना के सफलतापूर्वक लागू किये जाने हेतु उनके अपेक्षित सहयोग के लिये आग्रह किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजना राज्य में आम जनमानस को उनके द्वार के समीप सुगमता से विभिन्न शासकीय सेवायें जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से इलेक्ट्राॅनिक डिलीवरी से उपलब्ध कराने के लिये क्रियान्वित की जा रही है। योजना के लागू होने से शासकीय सेवायंे त्वरित गति एवं पारदर्शिता के साथ प्रदान की जा सकेंगी तथा नागरिकों को सेवाओं को प्राप्त करने में लगने वाले समय एवं व्यय में कमी आयेगी। बैठक में प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता तथा नेशनल इन्फारमेटिक्स सेन्टर के उप महानिदेशक श्री एस0बी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 श्री तिवारी के अधूरे कार्यों को पूरा कराया जायेगा

Posted on 27 April 2012 by admin

मुख्यमंत्री ने जनपद बस्ती पहुंचकर दिवंगत सांसद  श्री बृज भूषण तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

up-cm-bastiउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सांसद स्व0 श्री बृज भूषण तिवारी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि स्व0 श्री तिवारी वास्तविक रूप से समाजवादी विचारधारा के चिन्तक तथा पोषक थे। उन्होंने जीवन भर किसानों और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी और डाॅ0 लोहिया की समाजवादी विचारधारा को लेकर हमेशा सजग रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्व0 श्री तिवारी के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री आज स्व0 श्री बृज भूषण तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गृह जनपद बस्ती स्थित आवास पर गयेे थे। दिवंगत सांसद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्री यादव ने कहा कि स्व0 श्री तिवारी समाजवादी आन्दोलन के प्रति पूरी तरह समर्पित थे और उन्होंने किसानों, मजदूरों, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों सहित सभी के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा जीवन में सादगी को आदर्श माना। उनके निधन से समाजवादी पार्टी कोे अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कठिन है।
इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अम्बिका चैधरी,
श्री राजकिशोर सिंह, श्री रामकरन आर्या के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता
श्री राजेन्द्र चैधरी आदि ने भी दिवंगत सांसद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि दी

Posted on 27 April 2012 by admin

up-cm-in-bastiआज प्रातः 9.15 बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व0 बृजभूषण तिवारी के निवास बस्ती जनपद मुख्यालय पहुॅचकर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उनके शव पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उन्हें नमन किया। लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी मंत्री श्री राज किशोर सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री जी ने समावादी पार्टी का झण्डा उनके पार्थिव शरीर पर अर्पित किया।
मुख्यमंत्री जी ने स्व0 तिवारी जी के परिवारीजनों में उनकी वृद्धा माॅ, बेटी तथा दो पुत्रों आलोक तथा सोनू को सांत्वना दी और भविष्य में उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने बड़े दुःख के साथ कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्रा के बाद बृजभूषण तिवारी का हमारे बीच न रहना दूसरा सबसे बड़ा धक्का है। अपनी विद्वत्ता का उन्हें कभी अहंकार नहीं हुआ। वे सच्चे समाजवादी थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्री बृजभूषण तिवारी आज मध्यान्ह अयोध्या के तुलसीघाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। श्री बृजभूषण तिवारी अमर रहें के नारों के बीच मुखाग्नि उनके बड़े बेटे आलोक तिवारी ने दी।
अयोध्या में स्व0 तिवारी के अंतिम संस्कार के पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो0 रामगोपाल यादव, वरिष्ठ नेता श्री भगवती सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री के0 विक्रमराव सहित सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, विधान सभााध्यक्ष, मंत्रीगण श्री अवधेश प्रसाद एवं बलराम यादव, राममूर्ति वर्मा, षिव कुमार बेरिया, राष्ट्रीय महासचिव डा0 अशोक बाजपेयी, पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश, पवन पाण्डेय विधायक, मित्रसेन यादव, (विधायक), जयशंकर पाण्डेय, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी एडवोकेट ने अपने प्रिय नेता के शव पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
कल रात्रि स्व0 बृजभूषण तिवारी का शव उनके गृह जनपद में कटरा बाईपास बस्ती पहुॅचने पर अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की लम्बी कतारें लग गई। सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने को व्याकुल थे। सैकड़ों लोगों की आंखों में आॅसू थे।
बस्ती में स्व0 बृजभूषण तिवारी को अंतिम विदाई देने पहुॅचे लोगों में प्रमुख थे सर्वश्री रामकरण आर्य, मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री, रामसुन्दर दास निषाद एवं देवेन्द्र सिंह (एमएलसी) राजीव राय, अलगू चैहान, गजाला लारी (सभी विधायक) लालजी यादव, सुरेश यादव एवं टी0पी0 शुक्ला, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष गोरखपुर, प्रो0 राम किशोर शास्त्री संस्कृत विभागाध्यक्ष (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) मृगेन्द्र कुमार मिश्र (छात्रसंघ अध्यक्ष, इलाहाबाद) रामप्रकाश त्यागी, लोरिक यादव, राजाराम यादव, रामदर्श यादव, फिरोज अशरफ, प्रदीप सिंह, श्रीपति सिंह, जयराम यादव आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ‘कश्मीर से कन्याकुमारी कैमरे की नजर से’ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Posted on 27 April 2012 by admin

up-cm-photo-exhibitionउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां राज्य ललित कला अकादमी, लाल बारादरी, कैसरबाग में ‘कश्मीर से कन्याकुमारी कैमरे की नजर से’ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है। मोबाइल फोन में कैमरे की सुविधा उपलब्ध हो जाने से इसकी पहुंच का दायरा काफी व्यापक हो गया है। उन्होंने फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कभी-कभी एक फोटो जो बयां कर देती है, उसे हजार शब्द में भी नहीं बताया जा सकता। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफ यादों को सजों कर रखती है, यही कारण है कि पुरानी फोटोग्राफ देखकर लोग अक्सर भावुक हो जाते हैं।
श्री यादव ने फोटो प्रदर्शनी के आयोजक श्री जे0पी0शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके फोटोग्राफ लोगों को फोटोग्राफी एक रूचि के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में दर्शकों को बहुत कुछ नवीन देखने को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन होता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे लखनऊ कैमरा क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल रिसाल सिंह ने बताया कि अकादमी की दो वीथिकाओं में प्रदर्शनी आयोजित की गयी है, तथा इसमें 216 छायाचित्रों के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतों की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनुराग यादव, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता जागरूकता और शिक्षा का कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है

Posted on 27 April 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर प्रदेश में गत लगभग एक वर्ष से मतदाता जागरूकता और शिक्षा का कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। मतदाताओं के पंजीकरण और हाल ही में सम्पन्न हुये विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि के रूप में कार्यक्रम के सुखद परिणाम आये हैं। गत संक्षिप्त पुनरीक्षण में 1.38 करोड़ मतदाताओं के नाम जोड़े गये जबकि विधानसभा निर्वाचन में अब तक का सर्वाधिक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि न केवल राज्य स्तर पर वरन् जिलों में भी मतदाता शिक्षा और जागरूकता के सन्दर्भ में कई अभिनव प्रयोग किये गये हैं। विभिन्न जनपदों बाराबंकी, बरेली, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, इलाहाबाद, खीरी आदि ने सराहनीय कार्य किया। प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट और गाइड, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा मीडिया संस्थानों के सहयोग से मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। इन कार्यक्रमों में बाराबंकी में 52 किमी तथा फिरोजाबाद में 100 किमी से अधिक लम्बी मानव श्रंखला का निर्माण, बुलन्दशहर जिले में लगभग ढाई लाख लोगों की सहभागिता से मतदीप कार्यक्रम का आयोजन तथा वृहद रंगोली का सृजन एवं इलाहाबाद, खीरी तथा अन्य कई जिलों में स्थानीय बोलियों में कर्णप्रिय गीतों को तैयार कराया गया जो बहुत लोकप्रिय हुये।
विभिन्न जिलों में अपनाये गये अभिनव प्रयोगों और नवोन्मेषी गतिविधियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त करने और भविष्य के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की दिशा तय करने के प्रयोजन से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में  ‘‘उ0प्र0 में मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा की पहल - पुनरावलोकन एवं भविष्य के लिये मार्ग ‘Voters’ Awareness & Education Initiatives in U.P. - Reflection and way Forwarded  विषय पर पूर्वान्ह 11.45 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में जिन जिलों में अच्छा कार्य हुआ है उन जिलों के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के अतिरिक्त कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निश्चित तौर पर खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा

Posted on 27 April 2012 by admin

खेल जगत में विश्व पटल पर हिन्दुस्तान का नाम गौरवान्वित करने वाले विश्व के सर्वश्रेष्ट क्रिकेट खिलाड़ी एवं ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले श्री सचिन तेन्दुलकर को केन्द्र सरकार द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत किये जाने की सिफारिश करने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए यूपीए चेयरपरसन एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह एवं कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 जोशी ने कहा है कि श्री सचिन तेन्दुलकर ने खेल जगत में न सिर्फ उत्कृष्ट योगदान दिया है बल्कि हिन्दुस्तान का सम्मान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ाया है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत किये जाने का लिया गया निर्णय देश एवं प्रदेशवासियों की मनोभावना के सर्वथा अनुकूल है। इस निर्णय से निश्चित तौर पर खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हादसों के कारण 6 लोगों की मौत कई घायल त्राहि-त्राहि मची मचा कोहराम

Posted on 27 April 2012 by admin

हरदोई सीतापुर मार्ग सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र घटकरी निवासी विमल कुमार अपने साथी मिथलेश पाण्डे (32) के साथ हरदोई आ रहे थे। टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र के काकामऊ के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय एक सामने से आ रही मैजिक को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक लुढ़क गयी विमलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मिथिलेश को घायल अवस्था में भर्ती करवाया गया। पिहानी के भैंसटा पुल पर हरिहरपुर के रामशंकर(55) रामकिशोर, दोनों हादसों में घायल हो गये पहले उन्हें जिला अस्पताल फिर लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाया गया। पिहानी के ही निवासी छिपीटोला के रहने वाले अनवर मोटरसाइकिल और मैजिक की टक्कर से घायल हुये तो बिलग्राम कन्नौज थाना क्षेत्र मार्ग पर बाइक सवार युवक उसके साथ एक महिला दोनों ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गये जहाँ उन्हें सी0एच0सी0 में भर्ती करवाया गया हालत गम्भीर होने पर लखनऊ बलरामपुर चिकित्सालय में रिफर किया गया उनकी पहचान। श्यामप्रकाश एवं शिवदेवी के रूप में हुई इसी प्रकार मल्लावाँ कस्बे के मझेतरा निवासी राजाराम अपनी पत्नी सत्यवती के साथ बाइक पर जा रहे थे उन्हें बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी परिजनों ने सत्यवती को पहले यहीं भर्ती करवाया बाद में हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले गये। शाहाबाद में शकील की पत्नी रिजवाना रिक्शे पर अपने घर पर जा रहीं थी ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुई उन्हें जिला अस्पताल लाया गया उनके दो बच्चे भी घायल हुये जो उस समय स्कूल से घर लौट रहे थे। गेहूँ की मड़ाई करते समय प्रधान पुत्र हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा निवासी रामरहीस मशीन से कुचल गये और उनकी मृत्यु हो गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर असरदार रसूखवालांे का बोलबाला लूटा जा रहा किसान

Posted on 27 April 2012 by admin

डी0एम0 का फरमान रिपोर्ट दर्ज करें सभी एसडीएम स्वयं कर रहे वे निरीक्षण-
80 से 100रूपये तक प्रति कुन्तल की वसूली किसान परेशान

हरदोई जनपद के 91 केन्द्रों पर 1.03मी0टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है क्रय केन्द्रों पर इनके प्रभारियों की मनमानियों गेहूँ की खरीद का 80रूपये से 100रूपये तक किसानों को देना पड़ रहा है किसान परेशान होकर कलेक्ट्रेट में फरियाद भी कर चुका है विचैलिये दबंगों का पूरा क्रय केन्द्रों पर अपना नियन्त्रण धन वसूली के अड्डे बन चुके हैं। दिन दहाड़े किसान लूटा जा रहा है चाहें वह मण्डी परिसर हरदोई हो या सण्डीला या सवायजपुर सभी जगह हाल एक सा रहा बस कहीं पर 65रूपये में भी काम बन रहा है तो कहीं पर 80 से 100रूपये तक का कमीशन पर गेहूँ की तौल हो जाती है। आम चेके दबंगों के रिश्तेदार विचैलिओं के आदमियों के द्वारा उनके नामों से बन जाती हैं जो नहीं देते हैं एक-एक सप्ताह तक ट्राली से भरा गेहूँ लिये खड़े हैं शिकायत पर शिकायतें डी0एम0 से लेकर सभी एस0डी0एम0 को प्रशासन की ताकीद है गलत व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें। कहीं पर शिकायत की भी गई आर0एम0ओ0 ने जाँच की शिकायतकर्ता दबंगों के भय से सामने नहीं आया और कार्यवाही नहीं हो पाई नतीजा शून्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल, सांसद ऊषा वर्मा सभी जनप्रतिनिधि जांच की बात तो करते हैं प्रशासन भी कर रहा है लेकिन कारगर क्यों नहीं हो पा रहा कैसा यह चूहा बिल्ली का खेल जनपद में चल रहा है किसानों के मसीहा बनने का दम भरने वाले लोग भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं शायद उन्हें भी दबंगों का डर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in