डी0एम0 का फरमान रिपोर्ट दर्ज करें सभी एसडीएम स्वयं कर रहे वे निरीक्षण-
80 से 100रूपये तक प्रति कुन्तल की वसूली किसान परेशान
हरदोई जनपद के 91 केन्द्रों पर 1.03मी0टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है क्रय केन्द्रों पर इनके प्रभारियों की मनमानियों गेहूँ की खरीद का 80रूपये से 100रूपये तक किसानों को देना पड़ रहा है किसान परेशान होकर कलेक्ट्रेट में फरियाद भी कर चुका है विचैलिये दबंगों का पूरा क्रय केन्द्रों पर अपना नियन्त्रण धन वसूली के अड्डे बन चुके हैं। दिन दहाड़े किसान लूटा जा रहा है चाहें वह मण्डी परिसर हरदोई हो या सण्डीला या सवायजपुर सभी जगह हाल एक सा रहा बस कहीं पर 65रूपये में भी काम बन रहा है तो कहीं पर 80 से 100रूपये तक का कमीशन पर गेहूँ की तौल हो जाती है। आम चेके दबंगों के रिश्तेदार विचैलिओं के आदमियों के द्वारा उनके नामों से बन जाती हैं जो नहीं देते हैं एक-एक सप्ताह तक ट्राली से भरा गेहूँ लिये खड़े हैं शिकायत पर शिकायतें डी0एम0 से लेकर सभी एस0डी0एम0 को प्रशासन की ताकीद है गलत व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें। कहीं पर शिकायत की भी गई आर0एम0ओ0 ने जाँच की शिकायतकर्ता दबंगों के भय से सामने नहीं आया और कार्यवाही नहीं हो पाई नतीजा शून्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल, सांसद ऊषा वर्मा सभी जनप्रतिनिधि जांच की बात तो करते हैं प्रशासन भी कर रहा है लेकिन कारगर क्यों नहीं हो पा रहा कैसा यह चूहा बिल्ली का खेल जनपद में चल रहा है किसानों के मसीहा बनने का दम भरने वाले लोग भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं शायद उन्हें भी दबंगों का डर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com