Archive | March 26th, 2012

महानगर कार्यकारिणी उनके अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से भंग

Posted on 26 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने निम्नलिखित जिला व महानगर कार्यकारिणी उनके अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है।

1.    जिला समाजवादी पार्टी, बाॅदा -श्री वी0पी0यादव अध्यक्ष सहित
2.    जिला समाजवादी पार्टी, ललितपुर- श्री कैलाश यादव अध्यक्ष सहित
3.    जिला समाजवादी पार्टी, मथुरा- श्री किशोर सिंह अध्यक्ष सहित
4.    महानगर समाजवादी पार्टी इलाहाबाद- श्री सलमान महानगर अध्यक्ष सहित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंसिंग की

Posted on 26 March 2012 by admin

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंसिंग की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों के संबंध में अपने अनुभवों, समस्याओं तथा चुनावी प्रक्रिया में अपनाये गये नये/उपयोगी प्रयोगों के बारे में भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजें। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि यदि कहीं पर निर्वाचन संबंधी निर्देशों में जिले संशोधन किये जाने की आवश्यकता अनुभव करते हैं तो इस बारे में भी अपने सुझाव उपलब्ध करायें ताकि भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जा सके।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने जार्डन और दुबई की विदेश यात्रा से वापस आने के बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से हाल ही में सम्पन्न हुये विधानसभा निर्वाचन में हुये व्यय एवं उसके भुगतान की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिलों के पास जो बजट उपलब्ध है उसे प्रत्येक दशा में 31 मार्च के पूर्व अवश्य व्यय कर लिया जाय और यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है तो उसके बारे में दो दिन के अन्दर माॅंग कर ली जाय ताकि आवश्यक अतिरिक्त बजट जिलों को उपलब्ध कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपभोक्ता परिषद की मा0 मुख्य मंत्री जी से मांग बिजली विभाग के मुखिया के पद पर तत्काल हो तैनाती विभाग का राजस्व गिरा

Posted on 26 March 2012 by admin

उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आवश्यक बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई, जिसमें बिजली विभाग की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष एवं विश्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता परिषद मा0 मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी से मांग करता है कि बिजली विभाग के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सहित प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर तत्काल किसी अनुभवी अधिकारी की नियमिति तैनाती की जाय। वर्तमान में बिना मुखिया के चल रहे विभाग की हालत काफी खस्ता व नाजुक है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में मार्च 2012 के अन्त तक जहां कुल सरकारी व गैर सरकारी राजस्व रू0 25181 करोड़ विभाग को वसूलना था वहीं 22 मार्च 2012 तक सरकारी व गैर सरकारी मद में प्राप्त कुल राजस्व अभी तक मात्र केवल रू0 17516 करोड़ ही है जो कुल प्राप्त राजस्व का केवल 69 प्रतिशत ही है। निश्चित इसका खामियाजा अन्ततः प्रदेश की जानता को भुगतना पडेगा। राजस्व प्राप्त करने की दिशा में जहां मार्च में ओ0टी0एस0 सहित राजस्व वसूली अभियान चलाया जाता था वहीं मुखिया के न होने की वजह से बिजली विभाग जहां हैं वहीं रूक सा गया हैं। रेलवे के बाद बिजली विभाग देश का सबसे बडा सार्वजनिक उपक्रम है। ऐसे में सरकार को विद्युत विभाग को अपनी विशेष प्राथिमिकता में रखना चाहिए।
आने वाले समय में गर्मी का प्रकोप जहां भीषण होना है ऐसे में आम जन-मानस को सुचारू व अच्छी बिजली उपलब्ध हो। विभाग को अभी से प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए, परन्तु विभाग में मुखिया न होेने की वजह से परिस्थितियाॅं पूरी तरह विपरीत हैं। वर्तमाना में विद्युत दर/ए0आर0आर0 पर भी नियामक आयोग में कार्यवाही आखिरी मुकाम पर है, परन्तु विभाग द्वारा आडिटेड आंकड़ा न उपलब्ध कराये जाने के वजह से वहां भी स्थिति काफी विषम है। ऐसे में सब मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में विभाग की हालत और खस्ता होना स्वाभाविक है। इसलिए सरकार को तत्काल बिजली विभाग पर विशेष ध्यान देना होगा तथा समस्त खाली पदों को भरना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति श्री मार्कण्डेय काटजू के लखनऊ आगमन पर सूचना निदेशक ने स्वागत किया

Posted on 26 March 2012 by admin

  • भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति 1 व 2  पत्रकारिता के मानक तथा प्रेस की स्वतंत्रता के हनन से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई 26 व 28 मार्च को करेंगी
  • 27 मार्च को होगी भारतीय प्रेस परिषद की पूर्ण परिषद की बैठक

photo-25-03-2012 भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति (सेवा निवृत्त) श्री मार्कण्डेय काटजू के लखनऊ आगमन पर सूचना निदेशक श्री बादल चटर्जी ने उनका चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ज्ञातव्य है कि पत्रकारिता के मानक तथा प्रेस की स्वतंत्रता के हनन से सम्बन्धित लगभग 40 मामलों की सुनवाई भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 26 व 28 मार्च, 2012 को किए जाने के सम्बन्ध में मा0 न्यायमूर्ति श्री काटजू यहां आए हैं। मा0 न्यायमूर्ति श्री काटजू के नेतृत्व में भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति 1 व 2 इन मामलों की सुनवाई करेंगी। जांच समिति 1 व 2 की ये बैठकें योजना भवन, लखनऊ में प्रातः 10ः30 बजे से प्रारम्भ होंगी तथा प्रेस और आम जनता के लिए खुली रहेंगी।
मा0 न्यायमूर्ति श्री काटजू की अध्यक्षता में भारतीय प्रेस परिषद की पूर्ण परिषद की बैठक 27 मार्च, 2012 को प्रातः 10ः30 बजे योजना भवन में आयोजित की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज औपचारिक रूप से अपने सरकारी आवास में पहुॅचे

Posted on 26 March 2012 by admin

कालिदास मार्ग आज आजाद हो गया। यहंा स्थित 5 नं0 की कोठी मुख्यमंत्री का आवास आज हजारों की भीड़ देख रहा था। पांच साल तक यहां सन्नाटा पसरा रहता था। चारों ओर दहशत और संदेह का माहौल था। आज यहां की हवा में स्वच्छंद गंध थी। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज औपचारिक रूप से अपने सरकारी आवास में पहुॅचे। उनके साथ परिवार के सभी सदस्य एवं बच्चे भी थे। यह परिवर्तन की नई दस्तक थी।
25-03-bकालिदास मार्ग के मुख्यमंत्री आवास में आज आजादी जैसे जश्न का माहौल था। यहां संघर्श के दिनों के साथी थे और उनके साथ क्रांतिरथ और साइकिल यात्राओं पर दिनरात साथ चलनेवाले उत्साही नौजवान भी थे। सब गले मिल रहे थे। एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे। अपने युवा नेता का अभिनन्दन करने को बेताब थे। हजारों दूसरे सामान्य जन भी थे जो अपनी समस्याएं लेकर आए थे मुख्यमंत्री ने पहले ही दिन उनकी बातें सुनी और तत्काल कार्यवाही के निर्देश अधिकारिेयों को दिए। इनमें किसान, अल्पसंख्यक, नौजवान तथा महिलाएं सभी थे।
मुख्यमंत्री ने बहुतों को नाम से पुकारा, उनका कुशलक्षेम पूछा, गांव-घर की स्थिति की चर्चा की। इनमें विधायक भी थे और जिलो से आए पदाधिकारी भी थे। सांसद धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी, युवा नेता संजय लाठर, आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, रामवृक्ष यादव, नईमुल हसन, नफीस अहमद, राजपाल कश्यप, निर्भय सिंह पटेल,रामसागर यादव एव ंमनीष यादव तमाम चेहरों के बीच भी अलग दिखाई दे रहे थे। अपने प्रिय नेता के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए छपरौली (बागपत) से साइकिल से चलकर आयुष पवार के नेतृत्व में चार नौजवान भी आए थे। आज कम से कम एक हजार लोगांें ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर समाजवादी क्रांतिरथ, जो 12 सितम्बर,2011 से चला था, आज 5 कालीदास मार्ग पहुॅचकर एक नए परिवर्तन का गौरवमय प्रतीक बन गया था।
कालिदास मार्ग पर आज तब हलचल मची जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए आवास पर पहुॅचे। उन्होने उन्हें सच्चाई और ईमानदारी से काम करने के लिए आशीर्वाद दिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव भी अपने परिवार के साथ इस उत्सव में शरीक होने पहुॅचे। उन्होने भी नए मुख्यमंत्री को अपनी शुभकामनाएं दी।
सब ओर चर्चा यही थी कि जो कालिदास मार्ग बसपा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आतंक का केन्द्र था आज वहां मुक्ति का एहसास हो रहा था। पहले यहां लोकतंत्र कैद था। पूरा राज्य जेलखाना बना हुआ था। अब तो फिर से लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में लोहिया जयंती पर 23 मार्च,2012 को धरना स्थल विधान भवन के सामने बहाल करने की घोषणा कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति अपनी निष्ठा पहले ही जाहिर कर दी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in