ऽ राजभवन ,उत्तर प्रदेश मे प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी 2012,के दौरान प्रदेष के मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र
राजभवन प्रांगण में दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2012 को आयोजित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में तीन विभिन्न प्रकार के फलों के डिब्बा बंद जूस के प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजभवन परिसर में लगी दो दिवसीय प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी दिनांक 25 व 26 फरवरी 2012 का उदघाटन उच्चतम न्यायालय के न्याय मूर्ति दलवीर भण्डारी ने किया। राज्यपाल बी एल जोशी ने न्यायामूर्ति एवं प्रमुख सचिव उघान एवं खाघ प्रसंस्करण मुकुल सिघल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।
उद्यान विभाग के प्रदर्शनी में वाइजर इडिया लाइफ केयर द्वारा केन में प्रर्दशित हर्बल आंवला जूस एवं आंवला एलोवेरा जूस की सराहना की एवं प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
राजभवन परिसर में लगी प्रादेशिक प्रदर्शनी में कुल 1051 प्रतिभागियों ने 4534 किस्मों का प्रर्दशन किया जिसमें उद्यान विभाग के द्वारा प्रभारी अधिकारी उघान आलमबाग अशोक कुमार गुप्त के नेतृत्व में लगायी गयी के प्रदर्शनी में वाइजर इडिया लाइफ केयर द्वारा केन में प्रर्दशित हर्बल आवंला जूस एवं आवंला एलोवीरा जूस की सरहाना की एवं प्रथम पुरस्कार अनूप मिश्रा मुख्य सचिव उ0 प्र0Û शासन लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वाइजर इडिया लाइफ केयर के एम डी श्री राकेश सिेह ने लोगो से वादा किया कि वह अपनी इस गुणवत्ता को बरकरार रखते हुये लोगों के स्वास्थ्य का भी भरपूर ध्यान रखेंगे। श्री सिंह ने यह भी बताया कि यह सभी उत्पाद वैज्ञानिक गतिविघियों व गुणवत्ता को घ्यान में रखकर बनायी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com