Archive | February 28th, 2012

वाइजर इण्डिया को डिब्बा बन्द जूस के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

Posted on 28 February 2012 by admin

ऽ    राजभवन ,उत्तर प्रदेश मे प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी 2012,के दौरान प्रदेष के मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र

राजभवन प्रांगण में दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2012 को आयोजित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में तीन विभिन्न प्रकार के फलों के डिब्बा बंद जूस के प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

राजभवन परिसर में लगी दो दिवसीय प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी दिनांक 25 व 26 फरवरी 2012 का उदघाटन उच्चतम न्यायालय के न्याय मूर्ति दलवीर भण्डारी ने किया।  राज्यपाल बी एल जोशी ने न्यायामूर्ति एवं प्रमुख सचिव उघान एवं खाघ प्रसंस्करण मुकुल सिघल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

उद्यान विभाग के प्रदर्शनी में वाइजर इडिया लाइफ केयर द्वारा केन में प्रर्दशित हर्बल आंवला जूस एवं आंवला एलोवेरा जूस की सराहना की एवं प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

राजभवन परिसर में लगी प्रादेशिक प्रदर्शनी में कुल 1051 प्रतिभागियों ने 4534 किस्मों का प्रर्दशन किया जिसमें उद्यान विभाग के  द्वारा प्रभारी अधिकारी उघान आलमबाग अशोक कुमार गुप्त के नेतृत्व में लगायी गयी के प्रदर्शनी में वाइजर इडिया लाइफ केयर द्वारा केन में प्रर्दशित हर्बल आवंला जूस एवं आवंला एलोवीरा जूस की सरहाना की एवं प्रथम पुरस्कार अनूप मिश्रा मुख्य सचिव उ0 प्र0Û शासन लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वाइजर इडिया लाइफ केयर के एम डी श्री राकेश सिेह ने लोगो से वादा किया कि वह अपनी इस गुणवत्ता को बरकरार रखते हुये लोगों के स्वास्थ्य का भी भरपूर ध्यान रखेंगे। श्री सिंह ने यह भी बताया कि यह सभी उत्पाद वैज्ञानिक गतिविघियों व गुणवत्ता को घ्यान में रखकर बनायी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

I have never stated that SP would form the next government in Uttar Pradesh - VARUN GANDHI

Posted on 28 February 2012 by admin

I would like to clarify that media reporting of certain statements attributed to me are both incorrect and mischevious. I have never stated that SP would form the next government in Uttar Pradesh. I merely predicted the complete meltdown of the BSP in this election and further theorized, that by implication, the seats of other parties may rise. I responded to a question asking what “reports” I was receiving from state functionaries,by saying that the only reports I was getting were those from the media via exit polls which seemed to suggest that the vote share and seats of the BJP would rise considerably and even the SP would do better than 2007. I am not a psephologist and am not interested in predicting election results . Furthermore, I never stated that the BJP had 55 CM aspirants merely stating that unlike the Congress which had a paucity of state leadership,the BJP had at least 55 people who’s
leadership was both accepted and respected in the state.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - जनसभा

Posted on 28 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उत्तर प्रदेश में हो रहे सातवंे और अन्तिम चरण के चुनाव में कल दिनांक 29 फरवरी को रामपुर, मुरादाबाद एवं बिजनौर जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह   10.30बजे से 11.30बजे तक जनपद रामपुर की रामपुर तथा चमरउवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसम्पर्क सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद श्री गांधी स्टूडेण्ट यूनियन हाॅकी क्लब मैदान से प्रारम्भ होकर गांधी समाधि पर समाप्त होने वाली चार किलोमीटर लम्बी जनसम्पर्क यात्रा में भाग लेंगे। श्री गांधी मध्याह्न 12 बजे से 12.40 बजे जनपद रामपुर के स्वार टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मंे जनसम्पर्क कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अपरान्ह 01.05 बजे से 01.50 बजे तक जनपद चन्दौसी की चन्दौसी एवं असमोली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसम्पर्क बैठक में सम्मिलित होंगे। अपरान्ह 02.15 बजे से 02.55 बजे तक जनपद बिजनौर की कांठ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे। इस कार्यक्रम में श्री गांधी के साथ केन्द्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् श्री गांधी अपरान्ह 03.15 बजे से 04.00 बजे तक अफजलगढ़ जिले की बरहापुर एवं नगीना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा नजीबाबाद के कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी-उत्तर प्रदेश श्री दिग्विजय सिंह जी बिलसी, दातागंज, बिसौली एवं बदायूं विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं श्री राजबब्बर सासंद ददरौल, जलालाबाद, कस्ता, गोला एवं लखीमपुर-खीरी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, श्री प्रमोद तिवारी-नेता कांग्रेस विधानमण्डल दल तथा केन्द्रीय मंत्री श्री किशोर चन्द्र देव ठाकुरद्वारा, पलिया एवं बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री मोती लाल वोरा एवं अभिनेत्री सुश्री नगमा अओनिया एवं सहसवान विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी पूरनपुर तथा बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष़्ा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सांसद श्री पी0एल0 पुनिया एवं सांसद अजहरूद्दीन बरेली, पलिया, हसनपुर, अमरोहा तथा बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता श्री राशिद अल्वी सांसद एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह नजीबाबाद, निठौर, चांदपुर के कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशियों तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उठो जागो और उत्तर प्रेदश को बदल डालो- कैप्टन अमरेंद्र सिंह

Posted on 28 February 2012 by admin

cpt-amrendra-singh-and-ashok-tanwarCpt. Amrendra singh Ex CM. Punjab and
Ashok Tanwar secretary AICC, Rampur district campaign

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले 22 वर्षों से पिछड़ता जा रहा है लेकिन इस बार यहां की जनता ने पांच साल के लिए कांग्रेस को मौका देने का मन बनाया है। आने वाले पांच साल में ही उत्तर  प्रदेश का इतना विकास होगा जिससे लोगों को यहां पर शासन करने वाली अब तक की सभी सरकारों और कांग्रेस सरकार ने अंतर स्पष्ट हो जाएगा।

कैप्टन अमरेंद्र रामपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा से सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा. अशोक तंवर भी मौजूद थे।

पंजाब के पूर्व मुख्य़मंत्री अमरेंद्र सिहं ने अपने संबोधन में कहा कि उठो जागो और उत्तर प्रदेश को बदलो। उन्होंने कहा कि वे यहां की जनता का विकास के लिए
सहयोग मांगने आए हैं और जब  तक उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, व्यापार, कृषि, रहन सहन आदि क्षेत्रों में भरपूर विकास नहीं होता तब तक वे स्वयं यहां जुटे
रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने जनता के पैसे को अपने हितों में लगाया है। जनता सवाल कर रही है कि आखिर उनका पैसा कहां गया? जनता के सवालों का
मौजूदा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। यहां के आम आदमी का कोई विकास नहीं हुआ। यदि जनता ने इस बार कांग्रेस का साथ दिया तो यहां हर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगेगी। युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा और आम आदमी को बदहाली से निकालकर उसका जीवन स्तर बेहतर किया जाएगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अशोक तंवर ने कहा कि खुद को दलितों की हितैषी कहने वाली इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समाज के लोगों पर ही
हुआ है। उनके अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है, लेकिन अब अधिक समय नहीं है और जनता को जल्द ही बसपा के कुशासन से मुक्ति मिलने जा रही है। अशोक तंवर ने कहा कि दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली मुख्यमंत्री मायावती ने इस वर्ग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। अब यह वर्ग जाग चुका है तथा उसे कांग्रेस पर ही भरोसा है कि यही पार्टी दलितों का उत्थान कर सकती है।

इसी क्रम में सांसद अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां की जनता के दुख दर्द को जाना है और राहुल गांधी का साथ देने के लिए जनता खुलकर आगे आ रही है। पिछले पांच चरणों में जिस प्रकार से आम लोगों ने खुलकर मतदान किया है उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 5 लाख रूपये सीज

Posted on 28 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने बरामद की 4143 लीटर अवैध शराब  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1160 मामलों  में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 8851 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 6436 व्यक्ति पाबन्द
  • 241 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 85 असलहे, 136 कारतूस तथा     79 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4143 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4075 लीटर देशी एवं 68 लीटर विदेशी शराब शामिल है। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 5 लाख रूपये जब्त किये किये गये।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1160 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 125 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 11 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 85 अवैध असलहे एवं 136 कारतूस जब्त करते हुये 6436 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 79 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 8851 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 241 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.80 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5613 अवैध असलहे एवं 8443 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24803 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12511 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.39 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3464 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8192 मामलों में 2169 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1293 मामलों में 357 तथा अन्य 3361 प्रकरणों में 938 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.56 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.30 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.81 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 में खीचें गये फोटोग्राफ्स की दो दिवसीय प्रदर्शनी ललित कला अकादमी में 4 मार्च से

Posted on 28 February 2012 by admin

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के अन्तर्गत फोटो जर्नलिस्ट द्वारा खींचे गये फोटोग्राफ्स की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आगामी 4 मार्च से 5 मार्च 2012 तक राज्य ललित कला अकादमी में आयोजित की जायेगी। फोटो प्रदर्शनी की थीम-मतदाता पंजीकरण/विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस/मतदाता जागरूकता रखी गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी इलेक्ट्रानिक/प्रिन्ट मीडिया के समाचार सम्पादकों, समाचार एजेन्सियों के ब्यूरो चीफ तथा दूरदर्शन के उप महानिदेशक से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मीडिया के फोटोग्राफर्स/कैमरामैन द्वारा खींचे गये फोटोग्राफ्स मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मीडिया सेल में 29 फरवरी, 2012 तक उपलब्ध करा दें।
श्री सिन्हा ने प्रदर्शनी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी की थीम पर आधारित श्वेत-श्याम या रंगीन फोटोग्राफ्स जिन्हें हाई रिजोल्यूशन में खींचा गया हो, 12ग18 इंच या 15ग18 इंच अथवा 18ग18 इंच साइज में होने चाहिए। फोटोग्राफ्स में फोटोग्राफर का नाम, फोटो से संबंधित स्थान, जिला तथा तिथि का उल्लेख होना आवश्यक है। संबंधित संस्था द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले फोटोग्राफ्स उनको आवंटित निःशुल्क पवेलियन में स्वयं लगाने होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस फोटो प्रतियोगिता में समाचार पत्रों से सम्बद्ध फ्री लान्सर फोटोग्राफर्स भी भाग ले सकते हैं तथा प्रदर्शित किये जाने वाले फोटोग्राफ्स के साइज 12ग18 इंच या 15ग18 इंच अथवा 18ग18 इंच होने चाहिए तथा फोटोग्राफ्स जिन्हें हाई रिजोल्यूशन में खींचे गये हो। फ्री लान्सर फोटोग्राफर्स को फोटो में अपना नाम फोटो से संबंधित स्थान, जिला तथा दिनांक का उल्लेख भी करना होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी की थीम-मतदाता पंजीकरण/विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 तथा राष्टीय मतदाता दिवस/मतदाता जागरूकता पर इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा एजेन्सीज द्वारा बनायी गयी 5 मिनट या उससे कम अवधि की फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा जिसकी साफ्ट कापी 29 फरवरी, 2012 तक उपलब्ध करानी होगी। प्रदर्शनी में इन्टरनेट पर लोड की गयी फोटो या 5 मिनट या 5 मिनट से कम लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा जिसकी साफ्ट कापी 29 फरवरी, 2012 तक उपलब्ध कराना होगा।
श्री सिन्हा ने इलेक्ट्रानिक/प्रिन्ट मीडिया के समाचार सम्पादकों, समाचार एजेन्सियों के ब्यूरो चीफ तथा दूरदर्शन के उप महानिदेशक से अनुरोध किया गया है कि वे फोटो प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता की सूचना से दो दिनों के अन्दर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत करा दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आप वोट भ्रष्टाचारियों को जिताने के लिए देंगे या बलात्कारियों को बढ़ावा देने के लिए देंगे या गुण्डई बदमाशी बढ़ाने के लिए देंगें या महंगाई बढ़ाने के लिए देंगे ?

Posted on 28 February 2012 by admin

m1भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भोटबक्काल, बिजारखाता, ऊॅंचागांव विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा में बोलते हुए कहा कि पूरे देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और बदलाव का माहौल है। उन्होंने जनता की ओर देखते हुए सवाल पूछा कि आप वोट भ्रष्टाचारियों को जिताने के लिए देंगे या बलात्कारियों को बढ़ावा देने के लिए देंगे या गुण्डई बदमाशी बढ़ाने के लिए देंगें या महंगाई बढ़ाने के लिए देंगे ?
श्री नकवी ने कहा कि आज गठबंधन कसाब का है। कसाब तो मुम्बई जेल में है लेकिन ये कसाब उ0प्र0 में आ गया है वह है कांगे्रस-सपा-बसपा। जो मिलकर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मैं यहां से मंत्री भी रहा हॅू चुनाव जीता भी हॅू चुनाव हारा भी हॅू लेकिन किसी के साथ भी भेदभाव या पक्षपात या दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किसी के साथ नहीं रहा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि ये पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रहे हैं।
श्री नकवी ने सर्कस में मौत के कुएं से तुलना करते हुए कहा कि जैसे सर्कस में मौत का कुंआ होता है वैसे ही देश में मौत का कुंआ है जिसमें एनआरएम घोटाले के आरोपियों या उनके जानकारों की लाशें डाली जा रही हैं। घोटालों की फाइलें डाली जा रही हैं ताकि घोटालों के भेद न खुल सके। उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मायावती ने कहा कि खुला हाथी एक लाख का बंद हाथी सवा लाख का यह कहकर जता दिया कि बसपा सरकार में हर चीज बिकाऊ है और हर चीज की कीमत है। उन्हांने कहा कि सपा-बसपा-कांगे्रस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।
श्री नकवी ने कांगे्रसी नेता के बयान पर कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे तो राष्ट्रपति शासन लगेगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता वोट देकर चुनी हुई सरकार बनाना चाहती है और कांगे्रस अपनी सरकार न बनने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन थोपना चाहती है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि जबरदस्ती राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया गया तो केन्द्र सरकार भी गिर जाएगी। श्री नकवी ने बताया कि हमने समाज के पिछड़ों को, अगड़ों को, दलितों को और महिलाओं को टिकट देकर समानता का परिचय दिया है। उन्होंने कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने हवा में घोटाला, दवा में घोटाला अब जाति में घोटाला कर रही है।
अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आपका अपना बिहारी बाबू हार्दिक अभिनन्दन करता है। मैं आप लोगों के मध्य  किसी नेता या अभिनेता के रूप में नहीं वरन् एक भाई की हैसियत से आपके बीच आया हॅू और राजनीति में भी एक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दृष्टि से मैं चाहता हॅू कि देश व प्रदेश में जो भी सार्थक बदलाव में सहायक हो सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 22 वर्ष तक अन्य पार्टियों ने सरकार चलाई हैं अब हमें पाचं वर्ष सरकार चलाने का मौका दें हम उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश बना देंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि 50 वर्षो से अधिक देश पर राज करने वाले और 30-40 वर्ष प्रदेश पर राज करने वाले और देश की स्थिति को बदत्तर करने वाले क्या सोचकर यह कह रहे हैं कि पाचं साल में बहुत बड़ा बदलाव ला देंगे। जो 40 वर्षो में बदलाव न ला सके वह पांच वर्ष में क्या करेगा।
उन्होंने कहा कि मौके की नजाकत चुनाव व चुनौती भरी है। अन्य पार्टिंया ढेर सारी घोषणाएं व वायदे कर रहे हैं। जहां पर नदी नहीं है वहां पर पुल बनवाने की घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन जब जनता ने पूछा कि वहां तो नदी ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि बबुआ नदी तो कभी आई कभी गई यह तो परमानेन्ट घोषणा है यह तो रहेगी। उन्होनंे कहा कि फैसला आपके हाथ में है। सुशासन चाहिए या कुशासन। उन्होंने कहा कि चोट का जवाब चोट से नहीं वोट से दिया जा सकता है और बुलेट का जवाब बुलेट से नहीं वैलेट से दिया जा सकता है।
सभा में ख्यालीराम लोधी, श्रीमती लक्ष्मी सैनी, विधायक काशींराम दिवाकर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुभाष भट्नागर, राजीव मांगलिक, राकेश मिश्र, कपिल आर्य, बल्देव औलक, मोहन लाल सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा

Posted on 28 February 2012 by admin

27-02-a-jalalabad-shahjahanpurसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। बसपाराज मेें पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर जो गाढ़ी कमाई लुटाई गई है उतनी राशि से कई योजनाएं पूरी हो जाएगी। समाजवादी पार्टी सरकार जनहित की योजनाओं पर पैसा खर्च करेगी। समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
श्री यादव ने आज जनपद शाहजहाॅपुर में 3,पीलीभीत में 2 और बरेली में 2 जनसभाएं कर समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि कांग्रेस और बसपा दोनों ही पार्टियां लोगों की खुशहाली नहीं चाहती हैं। कोई कितनी मेहनत कर ले मंहगाई और भ्रष्टाचार के चलते उसकी हालत सुधर नहीं सकती है। जरूरत का हर सामान मंहगा होता जा रहा है। गरीब आदमी तो अब घर भी नहीं बना सकता है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों को लूटने वालों को जेल भेजेगें। बसपा सरकार ने गरीबों-किसानों का पैसा पत्थरों में लगा दिया। लखनऊ से नोएडा तक पत्थर के हजारों हाथी लगा दिए गए। एक-एक हाथी एक करोड़ रूपये का है। इतिहास में ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा कि जिन्दा रहते किसी की मूर्ति लगी हो। चुनाव आयोग ने हाथी ढंक दिए। उसे पीलिया हो गया। मुख्यमंत्री की मूर्तियंा लकड़ी से ढंक दी गई है। यह सजा तो चुनाव आयोग ने दी है। असली सजा तो उन्हें अब जनता देगी। लोकतंत्र में इनकी सजा यह होगी कि मतदाता इनकी जमानतें जब्त करा दें।
श्री यादव ने  कहा कि कांग्रेस और बसपा दोनों किसान विरोधी हैं। खेती में इस्तेमाल होनेवाला डीजल मंहगा हो गया। खाद मंहगी हो गई है। किसानो को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य मिशन में हुआ भ्रष्टाचार छुपाने के लिए छह अधिकारियों की हत्या हो गई।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किसानों का 50 हजार रूपए का कर्ज माफ करने का वायदा है। किसानों को सिंचाई का पानी मुफ्त मिलेगा कन्या विद्याधन और बेरोजगारी भत्ता फिर दिया जाएगा। इन्टर पास को लैपटाप मिलेगा। जिसे हिन्दी उर्दू के अलावा अंग्रेजी में भी चलाया जा सकेगा। साइकिल सस्ती हो इसके लिए कारखाना डाला जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कार्यक्रम (चुनावी जनसभाएं) 28 फरवरी, 2012

Posted on 28 February 2012 by admin

म0 श्री लालकृष्ण आडवाणी जी
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार    12.50 बजे पुवायां (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
14.25 बजे लखीमपुर सदर (वि0स0) में जनसभा

मा0 श्री राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा    11.35 बिल्सी (वि0स0), बदायूं में जनसभा
12.30 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.50 बजे ठाकुरद्वारा (वि0स0), मुरादाबाद में जनसभा
14.40 बजे नौगावां सादात (वि0स0), ज्योतिबाफुलेनगर में जनसभा
15.35 बजे चांदपुर (वि0स0), बिजनौर में जनसभा

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    गाजियाबाद और मेरठ में चुनावी भ्रमण

मा0 श्री विनय कटियार जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    फैजाबाद में स्थानीय कार्यक्रम

मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    12.00 बजे रामपुर नगर (वि0स0) में जनसभा
14.00 बजे बुकनाला, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा
15.10 बजे सिरसीनगर, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    11.30 बजे चमरव्वा (वि0स0), रामपुर में जनसभा
12.30 बजे मिलक एवं रामपुर (वि0स0) में जनसभा
13.30 बजे बिलासपुर (वि0स0), रामपुर में जनसभा
14.15 बजे मीरगंज (वि0स0), बरेली में जनसभा
15.15 बजे बरेली (वि0स0) में जनसभा
16.00 बजे फरीदपुर (वि0स0), बरेली में जनसभा
17.00 बजे कटरा (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
17.30 बजे तिलहर (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
18.30 बजे शाहजहांपुर (वि0स0) में जनसभा

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    मुरादाबाद और जेपी नगर में बैठक एवं जनसम्पर्क

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उमा का ऐलान, बंद होंगे सारे कत्लखाने

Posted on 28 February 2012 by admin

हसनपुर/असमौली/संभल - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती ने ऐलान किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो सारे कत्लखाने बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रवादी ताकतों से एकजुट होकर भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह एकजुट नहीं हुए तो उत्तर प्रदेश नष्ट हो जाएगा। सुश्री भारती यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित कर रही थीं।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आदमपुर में सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने ऐलान किया की भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में सारे कत्लखाने बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें चलाने वाले जेल जाएंगे। असमौली विधानसभा के एचैड़ा कंबोह में उमा ने कहा कि जिंदा गाय तो क्या कागज पर बनी गाय की तरफ आंख उठाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं संभल विधानसभा के हयातनगर में आयोजित स्वागत सभा में सुश्री भारती ने खुली घोषणा की कि यहां के सभी कत्लखानों को बंद कर मांस निर्यात के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस सघन दौरे में उमा ने खुला आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में सपा और बसपा की सरकारों में यहां गाय की जान, नारी की इज्जत और गरीब की रोटी पर खुलेआम डाका डाला गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश लूटखोरों और अपराधियों का पनाहगाह बन गया। भाजपा की सरकार बनी तो यह गुंडई नहीं चलने दी जाएगी। जिन्हें जेल में होना चाहिए था, वे सपा और बसपा के टिकट पर विधानसभा पहुंच गए।
आदमपुर में उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की बदहाली देखकर ही मैं पार्टी मे वापस आई हूं। उत्तर प्रदेश पर माया और मुलायम की गिद्ध दृष्टि है। इनके राज में खेतों में खाद पानी, उद्योगों को बिजली, नारी को सुरक्षा और बच्चों को पढ़ाई-दवाई नसीब नहीं हुई। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों उत्तर प्रदेश चुनाव को मुद्दों से भटका रहे हैं। इस चुनाव का मुद्दा था अपराध, भ्रष्टाचार और मंहगाई। लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर सपा और बसपा ने मुसलमानों के आरक्षण को मुद्दा बना दिया क्योंकि वे जानते हैं कि अपराध, भ्रष्टाचार और मंहगाई के सवाल पर प्रदेश की जनता उनको खारिज कर देगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का विकास जरूरी है, इसलिए देश को बचाने के  लिए उत्तर प्रदेश को बचाना जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in