भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भोटबक्काल, बिजारखाता, ऊॅंचागांव विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा में बोलते हुए कहा कि पूरे देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और बदलाव का माहौल है। उन्होंने जनता की ओर देखते हुए सवाल पूछा कि आप वोट भ्रष्टाचारियों को जिताने के लिए देंगे या बलात्कारियों को बढ़ावा देने के लिए देंगे या गुण्डई बदमाशी बढ़ाने के लिए देंगें या महंगाई बढ़ाने के लिए देंगे ?
श्री नकवी ने कहा कि आज गठबंधन कसाब का है। कसाब तो मुम्बई जेल में है लेकिन ये कसाब उ0प्र0 में आ गया है वह है कांगे्रस-सपा-बसपा। जो मिलकर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मैं यहां से मंत्री भी रहा हॅू चुनाव जीता भी हॅू चुनाव हारा भी हॅू लेकिन किसी के साथ भी भेदभाव या पक्षपात या दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किसी के साथ नहीं रहा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि ये पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रहे हैं।
श्री नकवी ने सर्कस में मौत के कुएं से तुलना करते हुए कहा कि जैसे सर्कस में मौत का कुंआ होता है वैसे ही देश में मौत का कुंआ है जिसमें एनआरएम घोटाले के आरोपियों या उनके जानकारों की लाशें डाली जा रही हैं। घोटालों की फाइलें डाली जा रही हैं ताकि घोटालों के भेद न खुल सके। उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मायावती ने कहा कि खुला हाथी एक लाख का बंद हाथी सवा लाख का यह कहकर जता दिया कि बसपा सरकार में हर चीज बिकाऊ है और हर चीज की कीमत है। उन्हांने कहा कि सपा-बसपा-कांगे्रस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।
श्री नकवी ने कांगे्रसी नेता के बयान पर कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे तो राष्ट्रपति शासन लगेगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता वोट देकर चुनी हुई सरकार बनाना चाहती है और कांगे्रस अपनी सरकार न बनने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन थोपना चाहती है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि जबरदस्ती राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया गया तो केन्द्र सरकार भी गिर जाएगी। श्री नकवी ने बताया कि हमने समाज के पिछड़ों को, अगड़ों को, दलितों को और महिलाओं को टिकट देकर समानता का परिचय दिया है। उन्होंने कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने हवा में घोटाला, दवा में घोटाला अब जाति में घोटाला कर रही है।
अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आपका अपना बिहारी बाबू हार्दिक अभिनन्दन करता है। मैं आप लोगों के मध्य किसी नेता या अभिनेता के रूप में नहीं वरन् एक भाई की हैसियत से आपके बीच आया हॅू और राजनीति में भी एक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दृष्टि से मैं चाहता हॅू कि देश व प्रदेश में जो भी सार्थक बदलाव में सहायक हो सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 22 वर्ष तक अन्य पार्टियों ने सरकार चलाई हैं अब हमें पाचं वर्ष सरकार चलाने का मौका दें हम उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश बना देंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि 50 वर्षो से अधिक देश पर राज करने वाले और 30-40 वर्ष प्रदेश पर राज करने वाले और देश की स्थिति को बदत्तर करने वाले क्या सोचकर यह कह रहे हैं कि पाचं साल में बहुत बड़ा बदलाव ला देंगे। जो 40 वर्षो में बदलाव न ला सके वह पांच वर्ष में क्या करेगा।
उन्होंने कहा कि मौके की नजाकत चुनाव व चुनौती भरी है। अन्य पार्टिंया ढेर सारी घोषणाएं व वायदे कर रहे हैं। जहां पर नदी नहीं है वहां पर पुल बनवाने की घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन जब जनता ने पूछा कि वहां तो नदी ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि बबुआ नदी तो कभी आई कभी गई यह तो परमानेन्ट घोषणा है यह तो रहेगी। उन्होनंे कहा कि फैसला आपके हाथ में है। सुशासन चाहिए या कुशासन। उन्होंने कहा कि चोट का जवाब चोट से नहीं वोट से दिया जा सकता है और बुलेट का जवाब बुलेट से नहीं वैलेट से दिया जा सकता है।
सभा में ख्यालीराम लोधी, श्रीमती लक्ष्मी सैनी, विधायक काशींराम दिवाकर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुभाष भट्नागर, राजीव मांगलिक, राकेश मिश्र, कपिल आर्य, बल्देव औलक, मोहन लाल सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com