Cpt. Amrendra singh Ex CM. Punjab and
Ashok Tanwar secretary AICC, Rampur district campaign
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले 22 वर्षों से पिछड़ता जा रहा है लेकिन इस बार यहां की जनता ने पांच साल के लिए कांग्रेस को मौका देने का मन बनाया है। आने वाले पांच साल में ही उत्तर प्रदेश का इतना विकास होगा जिससे लोगों को यहां पर शासन करने वाली अब तक की सभी सरकारों और कांग्रेस सरकार ने अंतर स्पष्ट हो जाएगा।
कैप्टन अमरेंद्र रामपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा से सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा. अशोक तंवर भी मौजूद थे।
पंजाब के पूर्व मुख्य़मंत्री अमरेंद्र सिहं ने अपने संबोधन में कहा कि उठो जागो और उत्तर प्रदेश को बदलो। उन्होंने कहा कि वे यहां की जनता का विकास के लिए
सहयोग मांगने आए हैं और जब तक उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, व्यापार, कृषि, रहन सहन आदि क्षेत्रों में भरपूर विकास नहीं होता तब तक वे स्वयं यहां जुटे
रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने जनता के पैसे को अपने हितों में लगाया है। जनता सवाल कर रही है कि आखिर उनका पैसा कहां गया? जनता के सवालों का
मौजूदा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। यहां के आम आदमी का कोई विकास नहीं हुआ। यदि जनता ने इस बार कांग्रेस का साथ दिया तो यहां हर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगेगी। युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा और आम आदमी को बदहाली से निकालकर उसका जीवन स्तर बेहतर किया जाएगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अशोक तंवर ने कहा कि खुद को दलितों की हितैषी कहने वाली इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समाज के लोगों पर ही
हुआ है। उनके अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है, लेकिन अब अधिक समय नहीं है और जनता को जल्द ही बसपा के कुशासन से मुक्ति मिलने जा रही है। अशोक तंवर ने कहा कि दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली मुख्यमंत्री मायावती ने इस वर्ग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। अब यह वर्ग जाग चुका है तथा उसे कांग्रेस पर ही भरोसा है कि यही पार्टी दलितों का उत्थान कर सकती है।
इसी क्रम में सांसद अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां की जनता के दुख दर्द को जाना है और राहुल गांधी का साथ देने के लिए जनता खुलकर आगे आ रही है। पिछले पांच चरणों में जिस प्रकार से आम लोगों ने खुलकर मतदान किया है उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com