Archive | February 10th, 2012

डमी उम्मीदवारों के खिलाफ होगी कडी कार्रवाई-जिलाधिकारी

Posted on 10 February 2012 by admin

अब जो भी उम्मीदवार डमी प्रत्याशी के रूप में पकडा जायेगा उसके वाहनों को जब्त करते हुए उसके विरूद्व सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।     जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अधिकारियों को डमी उम्मीदवारों के ऊपर चुनाव प्रचार में कडी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। वीडियों सर्विलांस टीम, फ्लाइंग दस्ता, व्यय लेखा टीमों सहित विभिन्न स्तरों पर सतर्कता पूर्वक नजर रखी जा रही हैं।
श्री चैहान ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी डमी उम्मीदवार के वाहनों का किसी अन्य प्रत्याशी या दल द्वारा अपने प्रचार में प्रयोग किया जाता है या डमी उम्मीदवार के वाहन में अन्य प्रत्याशी-दल से सम्ब्न्धित प्रचार साम्रगी या अन्य सामग्री पाई जाती है तो ऐसी दशा में तत्काल उसकी वीडियोग्राफी कराते हुए वाहन को जब्त कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि डमी उम्मीदवार पाये जाने पर वे जिस प्रत्याशी के लिए कार्य करने के दोषी पाये जायेगें उस प्रत्याशी को नोटिस देते हुए डमी उम्मीदवार का खर्च उस प्रत्याशी के खर्चे में जोड दिया जायेगा, जिसके लिए डमी उम्मीदवार कार्य करने के लिए दोषी सिद्व होता है।
उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसर्स को भी निर्देश दिये है कि इस बात का विशेष ध्यान रखेगें कि कोई भी उम्मीदवार किसी दूसरे उम्मीदवार के लिए काम न कर पायें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ दल प्रत्याशी अपने चुनावी खर्च एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए डमी उम्मीदवारों का नामांकन करा देते हैं। ऐसे प्रत्याशियों की गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी और भारतीय दण्ड संहिता व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम आदि की सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री चैहान ने नागरिको से भी अपील की है कि यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल सूचना सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर या कलेक्ट्रेट के लोकवाणी भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ को भी दे सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगरा जनपद की निवार्चन वेबसाइट आरम्भ

Posted on 10 February 2012 by admin

agra.nic.in  पर क्लिक कर निर्वाचन कार्यालय वेबपेज पर सूचनाएं लें- जिलाधिकारी

लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मतदाताओं का जागरूक होना महत्वपूर्ण हैं। जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाता हैं। मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए और निर्वाचन सम्बन्धी समस्त सूचनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर सुलभ कराने हेतु आगरा जनपद की वेबसाइट agra.nic.in  पर पृथक से निर्वाचन कार्यालय का वेबपेज तैयार कराया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी सभी सूचनाएं एवं महत्वपूर्ण वेबसाइटों के लिंक भी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये गये हैं जैसे भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के लिंक भी इस पर उपलब्ध कराये गये हैं।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने यह जानकारी जनपद आगरा की वेबसाइट को अद्यतन कर निर्वाचन कार्यालय के वेबपेज का शुभारम्भ करते हुए दी। श्री चैहान ने कहा कि विशेषतः युवावर्ग इस इलैक्ट्रोनिक युग में अपने कम्प्यूटर के माध्यम से सही जानकारी व आन लाइनसूचनांए सहज रूप में प्राप्त कर सकेगें और मतदान में उत्साह पूर्वक भाग ले सकेगें।
उन्होंने कहा कि इससे जनपद के मतदाओं को जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी साथ ही निर्वाचन कार्य में भी पारदर्शिता परिलक्षित होगी। वेबसाइट के माध्यम से आगरा जनपद की सभी नौ विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी सूची, मतदान केन्द्र, बी.एल.ओ0, आर.ओ., ए.आर.ओ. , सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के बारे में जानकारी उलब्ध कराई गई है। निर्वाचन को निष्पक्ष , पारदर्शीय और स्वतंत्र रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी भी वेबसाइट के माध्यम से सुलभ रहेगी।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर अधिकारियों के दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध हैं। नागरिक अपनी समस्या के समाधान या किसी जानकारी के लिए इन दूरभाष नम्बर का उपयोग कर सकते हंै। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी भी सहज सुलभ हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि 02 जनवरी 2012 को अन्तिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली-आयोग/जनपद  की वेबसाइट agra.nic.in परdistrict election office लिंक के द्वारा  open करके electoral roll, district name-ac name-show  पर अपने से सम्बन्धित नाम का विधान सभा निर्वाचक नामावली में अंकित होने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट के संबंध मं अपने सुझाव upagr@.nic.in ई-मेल की जा सकती है अथवा एन.आई.सी. कार्यालय कलेक्ट्रेट पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया अंबेडकरवाद - आर.के.चैधरी

Posted on 10 February 2012 by admin

डा0 अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी की स्थापना के समय मान्यवर कांशीराम ने कहा था कि आगे चलकर भारत में सिर्फ दो राजनीतिक पार्टियां ही रह जाएंगी। एक अम्बेडकरवादी विचारधारा वाली पार्टी यानी बहुजन समाज पार्टी और दूसरी गैर अम्बेडकरवादी पार्टियां, यह बात आर.के.चैधरी ने कही कि उत्तर प्रदेश के दलितो को अब लगने लगा है कि उनके मसीहा कांशीराम का किया धरा सब धराशाही हुआ जा रहा है। सामाजिक परिवर्तन का कारवां भ्रष्टाचार की भेंट चढा जा रहा है। दलित समाज अब एक ऐसे विकल्प को तलाश करने की कोशिश कर रहा है जो भ्रष्टाचार का शिकार न हो जाए। उसकी बेचैनी जायज भी है।        कांशीराम भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध थे। उनका सपना था कि उनकी बनाई पार्टी में साफ सुथरी छवि के नेता तैयार हों। इसकी झलक 1993 में उनकी इस नसीहत से मिलती है जो उन्होने सपा-बसपा गठबन्धन की सरकार में बसपा कोटे से बनाये गए अपने पांचों कैबिनेट मंत्रियों को दी थी। चार दिसम्बर 1993 को शपथ ग्रहण समारोह के बाद लखनऊ के मीरा बाई गेस्ट हाउस में अपने पांचांे मंत्रियों आर. के. चैधरी, राम लखन वर्मा, राज बहादुर, डा.मसूद अहमद और राम यादव को एक साथ बैठाकर उन्होंने कहा था ‘ यह ऐतिहासिक अवसर है कि आप लोग बसपा के सबसे पहले मंत्री बने हो, आप अपने अपने विभागो को अच्छी तरह समझने की कोशिश करना और इन विभागों में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जुट जाना और यदि भ्रष्टाचार न मिटा पाना तो मेरे ऊपर मेहरबानी करके कम से कम स्वयं भ्रष्टाचार में मत डूब जाना वर्ना मुझे बेहद तकलीफ होगी। ’
यह दुर्भाग्य ही है कि भ्रष्टाचार के प्रति इस तरह के विचार रखने वाले मान्यवर कांशीराम जी ने जिसे अपना उत्तराधिकारी चुना उस पर भ्रष्टाचार के आरोपो की झडी लगी हुई है। बसपा के नेतृत्व पर ही नही पार्टी के लगभग सभी नेताओ के तरह तरह के भ्रष्टाचार के चर्चे देश भर में विख्यात रहे हैं। कुछ नेता तो भ्रष्टाचार के पर्याय के रूप में भी जाने जाते हैं। इनमें से कुछ को निकाल देने से पार्टी की छवि नहीं सुधरने वाली ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा शासित राज्यों मे खुशहाली अमन चैन, तो उत्तर प्रदेश मे तंगहाली, गुन्डई और बरबादी: सांसद पी0 अनन्त कुमार

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-01भाजपा के राष्ट्रीय महामन्त्री एवं सांसद पी अनन्त कुमार ने कहा कि देश के अन्दर जहा जहा पर जिन राज्यो मे भाजपा की सरकारे है, या उनके समर्थक उन सरकारो को चला रहे है, उन राज्यो मे खुशहाली, अमन चैन है, परन्तु उत्तर प्रदेश मे गुन्डई भ्रष्टाचार और महिलाओ की इज्जत भी सुरक्षित नही है। पंचनदियो का क्षेत्र यदि पंजाब तरक्की कर सकता है तो सवायजपुर मे भुखमरी पिछडापन क्यो अभी तक मौजूद है। भाजपा सांसद जनपद के दौर पर आये है एवं सवायजपुर मे कृषक महाविघालय मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन शहाबाद मे एक जनसभा मे भागीदारी करने के बाद हरदोई शहर के एक गेस्ट हाउस मे पत्रकारो से रूबरू हुये थे, यहा पर उन्होने कार्यकर्ताओ एवं पत्रकारो को सम्बोधित किया। कार्यकर्ताओ का पांच मन्त्र दिये कि संगठन का निर्माण, बैठको का आयोजन, वोटर लिस्ट का अध्ययन, बूथ प्रबन्धन और पार्टी की रणनीति पर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। तभी हम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा बसपा पार्टी हाथियो और मूर्ति पार्को मे सजाना उसका एकलौता मिशन है। सपा पार्टी भाई और बेटो की पार्टी बनकर रह गयी है। काग्रेस पार्टी मैदान छोड चुकी है। काग्रेस युवराज अनर्गल बाते कर रहे है। भाजपा मजहबी आरक्षण के खिलाफ है। पिछडे वर्ग के हित के लिये भाजपा के पास योजनाये है। सभी पार्टियो के घोषणा पत्र आये परन्तु मुख्यमन्त्री मायावती ने अपनी पार्टी का कोई भी घोषणा पत्र नही दिया। एक पत्रकार के पूछने पर उन्होने कहा कि कल्याण सिह जो प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री है। जनमा उनको भूल चुकी है, और वो फील्ड के वाहर है, जनता केवल भाजपा की ओर ही आशभरी निगाह से देख रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के विकास के लिये सपा की सरकार बहुत जरूरी है: महासचिव नरेश अग्रवाल

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-07हरदोई हरपालपुर मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल जो डा0 अशोक बाजपेई के पक्ष मे माहौल बनाने हेतु एक गोष्ठी मे कहा हर तरफ खुशहाली लाने एवं विकास के लिये सभी लोग मिलकर सपा की सरकार बनाने का अनुरोध आम जनता से किया जिससे कि इस क्षेत्र मे सपा का परचम लहराये और इस क्षेत्र का विकास हो सके। यही पर डा0  अशोक बाजपेई ने कहा कि सभी का सहयोग क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने पिहानी की भाति इसका विकास कराने की अपनी कोशिश को उन्होने लोगो को समझाया। उन्होने ये भी कहा कि बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र का विकास कराने के लिये मै अपनी पूरी ताकत लगा  दूॅगा। और फिर एक बार इस बात को दोहराया मै इस वचन से पीछे नही हटूॅगा। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष राजेश यादव, महेन्द्र सिह यादव रामतीर्थ मिश्र, अबन्तीकान्त बाजपेई आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव के मध्य दिया गया ईनाम भी रिश्वत की श्रेणी मे माना जायेगां: चुनाव आयोग

Posted on 10 February 2012 by admin

हरदोई विधानसभा के चुनाव के दौरान यदि कोई ईनाम या पारितोषिक न लिया जाये न ही दिया जाये, यदि ऐसा हुओ तो वह अपराध माना जायेगा। दोनो पर कार्यवाही की जायेगी। ऐसा आदेश चुनाव आयोग द्वारा जिले की निर्वाचन अधिकारियो को चुनाव आयोग ने निर्देशित करते हुये कहा। निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियो के अनुसार इसका दोषी पाये जाने पर भारतीय दण्ड सघिता की धारा 171(ख) के तहत संज्ञेय अपराध का मुकदमा दायर किया जायेगा। तथा दूसरी धारा 171 (डी) मे रिश्वत का प्रावधान है। यानि दोनो लोगो को एक मे कैद या अर्थदण्ड या फिर दोनो हो सकते है। ऐसा मतदान के समय उपहार देना प्रेरित करना या लेना आरोपा सिद्व होने पर कार्यवाही की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सभी बीएलओ वोटर पर्ची पहुॅचाये, लापरवाही पर कार्यवाही होगी: जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-02आयोग के निर्देशो के अक्षरशः पालन करने मे जिलाधिकारी कही पर कोई भी गुन्जाइश नही छोडना चाहते, उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुये कहा कि वोटर पर्ची मतदाता पहचान पत्र बीएलओ के माध्यम से सभी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी गई है। सभी विधानसभा मे मतदाता पहचान पत्र तथा वोटर पर्ची पहुचा दी गई इसलिये सम्बन्घित बीएलओ कोई लापरवाही करता है तो अक्ष्यम्य अपराध माना जायेगा। मतदाता के हाथो मे यथाशीघ्र पहुचाये। ऐसा न करने पर बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी मतदाताओ से अपील करके कहा कि वे लोग अपने बीएलओ से मतदान पर्चिया और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in