agra.nic.in पर क्लिक कर निर्वाचन कार्यालय वेबपेज पर सूचनाएं लें- जिलाधिकारी
लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मतदाताओं का जागरूक होना महत्वपूर्ण हैं। जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाता हैं। मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए और निर्वाचन सम्बन्धी समस्त सूचनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर सुलभ कराने हेतु आगरा जनपद की वेबसाइट agra.nic.in पर पृथक से निर्वाचन कार्यालय का वेबपेज तैयार कराया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी सभी सूचनाएं एवं महत्वपूर्ण वेबसाइटों के लिंक भी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये गये हैं जैसे भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के लिंक भी इस पर उपलब्ध कराये गये हैं।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने यह जानकारी जनपद आगरा की वेबसाइट को अद्यतन कर निर्वाचन कार्यालय के वेबपेज का शुभारम्भ करते हुए दी। श्री चैहान ने कहा कि विशेषतः युवावर्ग इस इलैक्ट्रोनिक युग में अपने कम्प्यूटर के माध्यम से सही जानकारी व आन लाइनसूचनांए सहज रूप में प्राप्त कर सकेगें और मतदान में उत्साह पूर्वक भाग ले सकेगें।
उन्होंने कहा कि इससे जनपद के मतदाओं को जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी साथ ही निर्वाचन कार्य में भी पारदर्शिता परिलक्षित होगी। वेबसाइट के माध्यम से आगरा जनपद की सभी नौ विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी सूची, मतदान केन्द्र, बी.एल.ओ0, आर.ओ., ए.आर.ओ. , सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के बारे में जानकारी उलब्ध कराई गई है। निर्वाचन को निष्पक्ष , पारदर्शीय और स्वतंत्र रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी भी वेबसाइट के माध्यम से सुलभ रहेगी।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर अधिकारियों के दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध हैं। नागरिक अपनी समस्या के समाधान या किसी जानकारी के लिए इन दूरभाष नम्बर का उपयोग कर सकते हंै। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी भी सहज सुलभ हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि 02 जनवरी 2012 को अन्तिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली-आयोग/जनपद की वेबसाइट agra.nic.in परdistrict election office लिंक के द्वारा open करके electoral roll, district name-ac name-show पर अपने से सम्बन्धित नाम का विधान सभा निर्वाचक नामावली में अंकित होने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट के संबंध मं अपने सुझाव upagr@.nic.in ई-मेल की जा सकती है अथवा एन.आई.सी. कार्यालय कलेक्ट्रेट पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com