अब जो भी उम्मीदवार डमी प्रत्याशी के रूप में पकडा जायेगा उसके वाहनों को जब्त करते हुए उसके विरूद्व सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अधिकारियों को डमी उम्मीदवारों के ऊपर चुनाव प्रचार में कडी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। वीडियों सर्विलांस टीम, फ्लाइंग दस्ता, व्यय लेखा टीमों सहित विभिन्न स्तरों पर सतर्कता पूर्वक नजर रखी जा रही हैं।
श्री चैहान ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी डमी उम्मीदवार के वाहनों का किसी अन्य प्रत्याशी या दल द्वारा अपने प्रचार में प्रयोग किया जाता है या डमी उम्मीदवार के वाहन में अन्य प्रत्याशी-दल से सम्ब्न्धित प्रचार साम्रगी या अन्य सामग्री पाई जाती है तो ऐसी दशा में तत्काल उसकी वीडियोग्राफी कराते हुए वाहन को जब्त कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि डमी उम्मीदवार पाये जाने पर वे जिस प्रत्याशी के लिए कार्य करने के दोषी पाये जायेगें उस प्रत्याशी को नोटिस देते हुए डमी उम्मीदवार का खर्च उस प्रत्याशी के खर्चे में जोड दिया जायेगा, जिसके लिए डमी उम्मीदवार कार्य करने के लिए दोषी सिद्व होता है।
उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसर्स को भी निर्देश दिये है कि इस बात का विशेष ध्यान रखेगें कि कोई भी उम्मीदवार किसी दूसरे उम्मीदवार के लिए काम न कर पायें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ दल प्रत्याशी अपने चुनावी खर्च एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए डमी उम्मीदवारों का नामांकन करा देते हैं। ऐसे प्रत्याशियों की गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी और भारतीय दण्ड संहिता व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम आदि की सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री चैहान ने नागरिको से भी अपील की है कि यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल सूचना सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर या कलेक्ट्रेट के लोकवाणी भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ को भी दे सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com