Archive | February 6th, 2012

तीन दिवसीय इलेक्ट्रानिक मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

Posted on 06 February 2012 by admin

विज्ञापन में जन समूह का स्वार्थ जुड़ा होना जरूरी-सुभाष सूद
उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए डिजिटल मीडिया का प्रयोग जरूरी -डाॅ0 सर्वेश त्रिपाठी
इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेक्ट्रो एनर्जी पर आधारित-प्रो0 ए0के0 सेन गुप्त

हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा ए0पी0 सेन हाल में आयोजित तीन दिवसीय इलेक्ट्रानिक मीडिया कार्यशाला का आज समापन हो गया।
कार्यशाला के तीसरे दिन पंचम सत्र में श्री सुभाष सूद ने प्रशिक्षण देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि विज्ञापन मंे विचार लक्षित समूह को देखकर बनाया जाय तो विज्ञापन उत्पाद की बिक्री बढ़ाने में सफल होता है। इसके अलावा जनसमूह की मनोभावनाओं के पढ़कर, भांपकर और शोध कर बना विज्ञापन सफल सिद्ध होता है। विज्ञापन में काॅपी थिकिंग जरूरी है। विज्ञापन अनुभव के आधार पर लक्षित जनसमूह के अनुभव को जोड़कर बना विज्ञापन अधिक प्रभावशाली होता है। विज्ञापन में जन समूह का स्वार्थ जुड़ा होना जरूरी है अगर विज्ञापन में स्वार्थ नहीं जुड़ा होगा तो जन समूह रूचि नहीं लेगा। उन्हांेने कहा कि टी0वी0 के लिए विज्ञापन बनाते समय स्टोरी बोर्ड का सहारा लेकर उस पर विजुअल ड्राॅ कर लेना चाहिए तभी विज्ञापन की दिशा सही होगी। उन्हांेने कहा कि टी0वी0 पर दिखने वाला विज्ञापन ज्यादा महत्वपूर्ण व प्रभावी होता है क्योंकि उसमें कलर, एक्सशन, मोशन, थीम और सांग आदि सभी बातें सम्मिलित होते हैं। विज्ञापन बनाते समय अलग-अलग फ्रेम तैयार करना चाहिए इससे विज्ञापन की कहानी ऊभर कर समाने आती है। उन्हांेने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है इसलिए विज्ञापन बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि बातें दुहराई न जा रही हों। विज्ञापन से यह प्रदर्शित होना चाहिए कि उस उत्पाद की जन समूह को आवश्यकता है। विज्ञापन में विश्वसनीयता का भाव होना चाहिए। विज्ञापन मनोवैज्ञानिक प्रभाव छोड़ता है जिससे जन समूह प्रभावित होता है। आज इंटरनेट का प्रभाव अत्यधिक बढ़ रहा है, जिसमंे दृश्य ज्यादा प्रभावी हो रहा है। आज मैसेज से भी उत्पादांे का विज्ञापन हो रहा है लेकिन अभी उसमें कमियां ज्यादा हैं। मैसेज भेजने का समय गलत होता है जिससे लोग उसे मिटा देते हैं।
डाॅ0 सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी कार्यशाला में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा जरूरी है तभी वह कार्यशाला सफल मानी जाती है। आप सभी की उपस्थिति इस कार्यशाला को सफल बना रही है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल मीडिया का उपयोग बढ़ रहा है इसलिए जरूरी है कि किसी उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए डिजिटल मीडिया का प्रयोग किया जाये ताकि उत्पाद जन समूह के बीच और लोकप्रिय हो सके।
डाॅ0 महाबीर सिंह ने समापन अवसर पर कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम एक माॅडल के रूप में होते हैं जिसकी नकल उत्तर भारत के अनेक विश्वविद्यालय कर रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अनुशासन की चर्चा लगभग हर विश्वविद्यालयों में होती है इसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्य मिलता है। उन्हांेने कहा कि अच्छा विद्वान वही है जो अपने ज्ञान का हस्तान्तरण करे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास करें ताकि वह समाज के काम आ सकें।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि आकाशवाणी केन्द्र लखनऊ के अपर महानिदेशक श्री गुलाब चंद ने छात्रों से कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में आपका चिंतन, मनन, भाव आवश्यक है क्योंकि इलेक्ट्रानिक मीडिया लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है।
समापन समारोह के अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय कलासंकाय के अधिष्ठाता प्रो0 ए0के0 सेन गुप्त ने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेक्ट्रो एनर्जी पर आधारित है। डाॅक्यूमेंट्री फिल्में बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा सकता है। ये फिल्में ग्रामीणों पर ज्यादा प्रभाव डालेंगी व उन्हें शिक्षित करेंगी। उन्होंने कार्यशालाओं के आयोजन पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है, अध्यापकों और विद्यार्थियों में समपर्ण की भावना उत्पन्न होती है। कार्यशाला, गोष्ठियों तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं से छात्रों में सहनशीलता का विकास होता है।
हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रो0 कैलाश देवी सिंह ने अतिथियों व छात्रों का हृदय से स्वागत किया। प्रो0 पवन अग्रवाल द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन समारोह का संचालन डाॅ0 हिमांशु सेन द्वारा किया गया। कार्यशाला के आयोजन सचिव डाॅ0 रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। समापन समारोह के अवसर पर हिन्दी विभाग व विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गैर कांग्रेसी सरकारों ने आपको क्या दिया भूख और बेकारी- राज बब्बर

Posted on 06 February 2012 by admin

photo-of-raj-babbar-and-ashok-tanwarबसपा, सपा, भाजपा ने 22 वर्षो में आप लोगों को क्या दिया? भूख, बेकारी। अब परिवर्तन का समय आ गया है,कांग्रेस पार्टी प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहती है,नौजवानों को रोजगार देना चाहती है।

यह बात फिल्म अभिनेता एवं सांसद राजबब्बर ने गौरा,मोहान,शफीपुर और बांगरमऊ में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश से बसपा सरकार जाने वाली है तो उसकी मुख्यमंत्री कहती हैं कि उसके 22मंत्री तथा सैकड़ों विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसलिए उन्हें बसपा से बाहर कर रही हूं। वह इस भ्रष्टाचार से बच नहीं सकती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पद की लालसा नहीं है। वह प्रधानमंत्री बन सकते थे किंतु वह प्रदेश की खस्ताहाल से चिंतित हैं और वह प्रदेश को तरक्की पर लाना चाहते हैं। इस परिवर्तन में नौजवानों को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सपा तथा भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा-भाजपा के अंदरूनी गठजोड़ के कारण मैंैने सपा छोड़ी थी। कांग्रेस ने मुसलमानों को साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण देने को कहा तो सभी पार्टियों के पेट में दर्द होने लगा। कांग्रेस अल्पसंख्यकों को उनका लाभ देना चाहती है। राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ही जनता का भला हो सकता है तथा विकास कार्य कराए जाएंगे। सभी को बिजली, पानी, शिक्षा सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर नया कानून बनाया जाएगा,जिसमें सभी को बराबर का न्याय मिलेगा।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब प्रदेश में
व्याप्त कुशासन को और बर्दाश्त नहीं करेगी। बदलाव की इबारत लिखी जानी तय है क्योंकि प्रदेश का हर नागरिक राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से आजिज आ चुका है, ऐसे में हर कोई अपना हाथ कांग्रेस के साथ जोड़ रहा है। यही कड़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सपने को साकार करते हुए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी, तय है। तंवर ने कहा कि प्रदेश की आवाम खासकर दलितों की आवाज इस बहरी सरकार तक नहीं पहुंच रही है। केंद्र से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन व अन्य योजनाओं का जो पैसा आ रहा है उसे इस सरकार के मंत्री खा रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा फिजूल खर्चो में प्रयोग किया गया। प्रदेश में बिजली संकट व सडक़ों की दशा बड़ी दयनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की मुख्यमंत्री जो कि स्वयं महिला हैं, उनके शासन काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं

Posted on 06 February 2012 by admin

photo-kajal-nishd-at-gorakhpur-hospital-and-pl-punia-and-ashok-tanwar-both-are-mpगोरखपुर देहात से कंाग्रेस चुनाव लड़ रही कंाग्रेस प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद पर बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा कल दिनांक 04फरवरी को महावीर छपरा के पास किये गये हमले से यह जाहिर हो गया है कि जनसमर्थन न मिलने से हतोत्साहित बसपा और उसके समर्थक आक्रामक होकर कंाग्रेस प्रत्याशी, महिलाओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करने पर उतारू हो गये हैं। कंाग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग करती है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जिस तरह से कंाग्रेस प्रत्याशी विशेषकर महिला पर हमला किया गया, इससे यह साबित है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री जो कि स्वयं महिला हैं, उनके शासन काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी के निर्देश पर सांसद श्री पी.एल. पुनिया एवं सांसद श्री अशोक तंवर को मौके पर गोरखपुर भेजा गया। जिन्होने गोरखपुर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती सुश्री काजल निषाद का हालचाल लिया। रिपोर्ट संलग्न है।
डाॅ0 जोशी ने चुनाव आयेाग से मांग की है कि गोरखपुर के बेलीपार थानाध्यक्ष को तत्काल निलम्बित किया जाय तथा इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु उन अराजक तत्वों सहित बसपा प्रत्याशियों एवं समर्थकों को, जिनकी आपराधिक पृष्ठिभूमि है, उन्हें तत्काल चुनाव से अलग करते हुए जेल भेजा जाय तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में बसपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे थानेदारों एवं प्रशासन के अधिकारियों को चिन्हित कर तत्काल चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाय। उन्होने इसके साथ ही यह भी मांग की है कि इस प्रकार की घटना दुबारा न हो, इसे भी आयोग सुनिश्चित करे, ताकि आम जनता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता के साथ कर सके।
डाॅ0 जोशी ने कहाकि प्रदेश की जनता ने पिछली बार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को जिस तरह नकार दिया था, उसी प्रकार इस बार उ0प्र0 की जनता पैसा खाने वाले हाथी की सरकार को बाहर निकालने का मन बना चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बड़ी संख्या में कई वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए

Posted on 06 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बसपा, भाजपा और कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बन सकेगी।
इस मौके पर पूर्व साॅसद चै0 हरमोहन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा लखनऊ उत्तर से प्रत्याशी श्री अभिषेक मिश्र भी मौजूद थे।
बसपा के समर्थन से स्नातक क्षेत्र और लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे श्री अभिनव मिश्र,एडवोकेट और भाजपा में प्रदेश स्तरीय विभिन्न पदों पर कार्यरत एवं राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे श्री रमेश वर्मा ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी रहे सर्वश्री हम्माद नबी, सैयद फहद हुसैन, मुस्तफा मुगीत, आमिर खान, शहनवाज खां तथा कांग्रेस के कानपुर से पीसीसी से सदस्य श्री राम प्रसाद पासी, श्रीमती रूबी सिंह, सदस्य जिला पंचायत, नर्वल कानपुर, श्री राघवेन्द्र सिंह व श्री धर्मेन्द्र सिंह (ग्राम प्रधान) अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर गढ़मुक्तेष्वर (पंचशीलनगर) के ब्लाक प्रमुख श्री दिनेश यादव तथा हाफिज मुजम्मिल हयात (पूर्व प्रभारी बसपा) ने भी आज श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताई।
आज लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र से लखनऊ लोहा स्क्रैप व्यापार मंण्डल के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें प्रमुख हैं सर्वश्री दिलीप कुमार कमलापुरी, हरीराम चैहान, शैल कुमारी सिंह, रविकुमार सिंह, रमेश तिवारी आदि।
महेन्द्रा एजूकेशनल प्राइवेट लिमिटेड के अखिल भारतीय शैक्षिक प्रमुख श्री धीरेन्द्र तिवारी ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बसपा के पूर्व जिला सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं सर्वश्री विजयपाल गौतम, शिवपाल यादव, देशराज यादव, शेर सिंह (सभी प्रधान) व श्री योगेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य प्यारेपुर के साथ सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक अपने खेत में पसीना बहाकर कर्म कर रहे है

Posted on 06 February 2012 by admin

सन् 1967 के बेनीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि सदस्य विधानसभा उत्तर प्रदेश शासन जनसंघ पार्टी के विधायक जो अपने समय मे काग्रेस पार्टी को हराकर विजेता बने, उसके बाद अगला चुनाव 1969 मे काग्रेस के निरंजन से चुनाव हार गये। तदन्तर 1974 मे काग्रेस के बिहारीलाल  हंस को पुनः हराकर विधानसभा पहुॅचे तब उनको 15976 मत मिले थें। 1975 मे जब आपातकाल घोषित हुआ, उसकी समाप्ति पर जनता दल के उम्मीदवार 1977 मे बनें और 15135 वोट प्राप्त करके काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विहारी लाल से चुनाव हारे। सन् 1980 मे भारतीय जनता पार्टी से फिर लड़े परन्तु काग्रेस प्रत्याशी रामपाल से चुनाव हार गये। तदन्तर वह अपनी चुनावी राजनीति से अलग हो गये। इस समय उनकी उम्र 85 वर्ष की है। 22 वीघा पुस्तैनी जमीन है, उसमे वृद्वावस्था मे पसीना बहाकर अपना कर्म करने मे कोई संकोच नही है। 3 पुत्रो, बहुओ, पोते, पोतिओ व पूरे परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है। इस समय उन्हें 9100 रूपये की पेन्शन तथा रेलवे रोडवेज की ओर से सारी सुविधाये प्राप्त है। साथ ही चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in