गोरखपुर देहात से कंाग्रेस चुनाव लड़ रही कंाग्रेस प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद पर बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा कल दिनांक 04फरवरी को महावीर छपरा के पास किये गये हमले से यह जाहिर हो गया है कि जनसमर्थन न मिलने से हतोत्साहित बसपा और उसके समर्थक आक्रामक होकर कंाग्रेस प्रत्याशी, महिलाओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करने पर उतारू हो गये हैं। कंाग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग करती है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जिस तरह से कंाग्रेस प्रत्याशी विशेषकर महिला पर हमला किया गया, इससे यह साबित है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री जो कि स्वयं महिला हैं, उनके शासन काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी के निर्देश पर सांसद श्री पी.एल. पुनिया एवं सांसद श्री अशोक तंवर को मौके पर गोरखपुर भेजा गया। जिन्होने गोरखपुर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती सुश्री काजल निषाद का हालचाल लिया। रिपोर्ट संलग्न है।
डाॅ0 जोशी ने चुनाव आयेाग से मांग की है कि गोरखपुर के बेलीपार थानाध्यक्ष को तत्काल निलम्बित किया जाय तथा इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु उन अराजक तत्वों सहित बसपा प्रत्याशियों एवं समर्थकों को, जिनकी आपराधिक पृष्ठिभूमि है, उन्हें तत्काल चुनाव से अलग करते हुए जेल भेजा जाय तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में बसपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे थानेदारों एवं प्रशासन के अधिकारियों को चिन्हित कर तत्काल चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाय। उन्होने इसके साथ ही यह भी मांग की है कि इस प्रकार की घटना दुबारा न हो, इसे भी आयोग सुनिश्चित करे, ताकि आम जनता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता के साथ कर सके।
डाॅ0 जोशी ने कहाकि प्रदेश की जनता ने पिछली बार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को जिस तरह नकार दिया था, उसी प्रकार इस बार उ0प्र0 की जनता पैसा खाने वाले हाथी की सरकार को बाहर निकालने का मन बना चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com