Archive | January 18th, 2012

जिलाधिकारी जनपद की सभी दुकानों -वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बन्दी दिवस घोषित

Posted on 18 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा-8(2) तथा तत्सम्बन्धी नियमावली के अधीन अनुसूची-3 में शामिल तथा शासनादेश संख्या-173/36-3-2006 दिनंाक 20 जून,2006 के अनुसार छूट प्राप्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 में प्रदत्त अधिकारीें का प्रयोग करते हुए मैं अजय चैहान, जिला मैजिस्ट्रेट ने नगर निगम आगरा, छावनी परिषद आगरा, स्वामी बाग, दयालबाग, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद, अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, शमशाबाद, पिनाहट, खेरागढ जगनेर एवं किरावली में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए सामने अंकित दिवसों को वर्ष 2012 हेतु साप्ताहिक बन्दी दिवस निश्चित कर दिये है।
रविवार को बेलनगंज, गुदडी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, कचहरीघाट, फिलिपगंज, दरेसी नं0 3, जमुना किनारा, ट्रांसपोर्ट नगर , बांस दरवाजा, मोतीगज, गली बारहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मण्डी, संजय प्लेस तथा उपरोक्त क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
सोमवार को सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नं0 1 व 2 एम0 जी0 रोड, साई की तकिया चैराहे से सैन्ट जौंस चैराहा तक, राजामण्डी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड नगर निगम सीमा तक, आवास विकास काॅलोनी, पश्चिमपुरी, माल का बाजार, लोहामण्डी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसरेट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार, पीपल मण्डी, ख्वाजा की सराय , ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवन्त सिनेमा से फौव्वारा तक, नाई की मण्डी चैराहा, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, सेठगली, मण्टोला, हाॅस्पीटल रोड, पचकुइंया, मोतीकटरा, फौव्वारा, छिली ईट, घटिया में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान ।
मंगलवार को कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्डी, बल्केश्वर, कमलानगर, लॅगडे की चैकी, एम0एल0रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एम0जी0 रोड (राजामण्डी से भगवान टाॅकीज तक), गाॅधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम), शमशाबाद का क्षेत्र, प्रतापुरा, आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम सीमा तक, लालकुर्ती, बुन्दुकटरा, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आस-पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, बजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फरखां, सिकन्दरा, घटिया आजम खां, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोडकर), शहजादी मण्डी, कटरा वजीर खां, मुस्तफा क्र्वाटर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चैराहों(पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक), जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड एवं सेवला स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान ।
गुरूवार को अछनेरा में अछनेरा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। रविवार को फतेहपुरसीकरी में फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आढत की दुकान। शुक्रवार को फतेहपुरसीकरी में फतेहपुर सीकरी में स्थित समस्त अन्य दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शुक्रवार को शमशाबाद में शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार को एत्मादपुर में एत्मादपुर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार का बाह में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शुक्रवार को फतेहाबाद में फतेहाबाद टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार को खेरागढ में खेरागढ टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान । रविवार को जगनेर में जगनेर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। गुरूवार को पिनाहट में पिनाहट टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। रविवार को किरावली में किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित खाद, बीज, डीजल, इंजन, पम्पसैट, इलैक्ट्रिक मोटर, मोनोब्लाॅक, मोबिआॅयल की समस्त दुकान । शुक्रवार को किरावली में किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के लिए साप्ताहिक बन्दी दिवस निश्चित किये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुमोदनोपरान्त आज 29 कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है।

Posted on 18 January 2012 by admin

list-of-congress-candidates-6th-list-29-candidates

Comments (0)

मंहगाई और भ्रश्टाचार के चलते खुषहाली नहीं आ सकती

Posted on 18 January 2012 by admin

17-01-rtsar-baliya-3समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने कहा है कि मंहगाई और भ्रश्टाचार के चलते खुषहाली नहीं आ सकती है। बसपा और कांग्रेस ने इन्हें बढ़ाया है। इससे गरीबी बढ़ी है। समाजवादी पार्टी इनके मुकाबले संघर्शषील रही है। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जन लहर है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही नीतियों के तहत पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों की मदद की योजनाएं षुरू की जाएगी। उन्होने आगाह किया कि बसपा-भाजपा में साठगांठ है। इनमें से किसी एक को वोट देना दूसरे को वोट देना होगा।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि आज बलिया जनपद में समाजवादी क्रान्तिरथ से पहुॅचे समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने रतसड़ (फेंफना) और बैरिया की विषाल जनसभाओं में भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी कमजोरों के हितों की रक्षा में आगे रहेगी। बांसडी में उनका रथ रोककर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर उनके साथ सर्वश्री अम्बिका चैधरी, नीरज षेखर, रामगोविन्द चैधरी, जयप्रकाष यादव, मो0 रिजवी, संजय यादव, राजेन्द्र राय, लालता प्रसाद निशाद, संजय सविता विद्यार्थी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेष में बसपा की जुल्मी, अन्यायी और उत्पीड़न करनेवाली सरकार है। अपने कार्यकाल में इसने पुल-सड़क, स्कूल और अस्पतालों पर खर्च होनेवाली रकम पत्थरों पर लगाई है। किसान खाद के लिए परेषान है। उन्हें मंहगे दामों पर और ब्लैक में इसे खरीदना पड़ रहा है। किसान को फसल की लाभकारी कीमत भी नहीं मिल रही है। बसपा सरकार की वजह से बेकारी बढ़ी है। लोगों पर फर्जी केस लगाए गए हंै। अल्पसंख्यकों को उपेक्षित रखा गया है।
श्री अखिलेष यादव ने वायदा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को विषेश सुविधाएं मिलेगी। उन्हें मुफ्त सिंचाई, बिजली मुहैया कराई जाएगी। बुनकरों को राहत मिलेगी। नौजवानों को रोजगार अथवा बेकारी भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन दूना करके दिया जाएगा क्योंकि अब मंहगाई बढ़ गई है। बसपा सरकार ने यह सुविधा सत्ता में आते ही बंद कर दी। समाजवादी पार्टी सरकार में इसे चालू किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि गरीब इलाज के बगैर दमतोड़ देता है। घरवाले बेबस होते है। समाजवादी पार्टी की सरकार में ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल कालेज खोलने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की नीति बनी थी। आजमगढ़ में और सैफई में इसकी षुरूआत की गई। समाजवादी पार्टी फिर इस नीति को चलाएगी ताकि गरीब को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। मुफ्त दवाई और इलाज का वायदा समाजवादी पार्टी का ही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ने जनता का आव्हान किया कि वह बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए निर्भय होकर मतदान करे। बलिया की धरती समाजवादी आंदोलन की उर्वर भूमि है यहां के स्व0 चन्द्रषेखर प्रखर समाजवादी थे। इसलिए उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में जनता का समर्थन मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in