Categorized | बलिया

मंहगाई और भ्रश्टाचार के चलते खुषहाली नहीं आ सकती

Posted on 18 January 2012 by admin

17-01-rtsar-baliya-3समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने कहा है कि मंहगाई और भ्रश्टाचार के चलते खुषहाली नहीं आ सकती है। बसपा और कांग्रेस ने इन्हें बढ़ाया है। इससे गरीबी बढ़ी है। समाजवादी पार्टी इनके मुकाबले संघर्शषील रही है। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जन लहर है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही नीतियों के तहत पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों की मदद की योजनाएं षुरू की जाएगी। उन्होने आगाह किया कि बसपा-भाजपा में साठगांठ है। इनमें से किसी एक को वोट देना दूसरे को वोट देना होगा।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि आज बलिया जनपद में समाजवादी क्रान्तिरथ से पहुॅचे समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने रतसड़ (फेंफना) और बैरिया की विषाल जनसभाओं में भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी कमजोरों के हितों की रक्षा में आगे रहेगी। बांसडी में उनका रथ रोककर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर उनके साथ सर्वश्री अम्बिका चैधरी, नीरज षेखर, रामगोविन्द चैधरी, जयप्रकाष यादव, मो0 रिजवी, संजय यादव, राजेन्द्र राय, लालता प्रसाद निशाद, संजय सविता विद्यार्थी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेष में बसपा की जुल्मी, अन्यायी और उत्पीड़न करनेवाली सरकार है। अपने कार्यकाल में इसने पुल-सड़क, स्कूल और अस्पतालों पर खर्च होनेवाली रकम पत्थरों पर लगाई है। किसान खाद के लिए परेषान है। उन्हें मंहगे दामों पर और ब्लैक में इसे खरीदना पड़ रहा है। किसान को फसल की लाभकारी कीमत भी नहीं मिल रही है। बसपा सरकार की वजह से बेकारी बढ़ी है। लोगों पर फर्जी केस लगाए गए हंै। अल्पसंख्यकों को उपेक्षित रखा गया है।
श्री अखिलेष यादव ने वायदा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को विषेश सुविधाएं मिलेगी। उन्हें मुफ्त सिंचाई, बिजली मुहैया कराई जाएगी। बुनकरों को राहत मिलेगी। नौजवानों को रोजगार अथवा बेकारी भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन दूना करके दिया जाएगा क्योंकि अब मंहगाई बढ़ गई है। बसपा सरकार ने यह सुविधा सत्ता में आते ही बंद कर दी। समाजवादी पार्टी सरकार में इसे चालू किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि गरीब इलाज के बगैर दमतोड़ देता है। घरवाले बेबस होते है। समाजवादी पार्टी की सरकार में ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल कालेज खोलने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की नीति बनी थी। आजमगढ़ में और सैफई में इसकी षुरूआत की गई। समाजवादी पार्टी फिर इस नीति को चलाएगी ताकि गरीब को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। मुफ्त दवाई और इलाज का वायदा समाजवादी पार्टी का ही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ने जनता का आव्हान किया कि वह बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए निर्भय होकर मतदान करे। बलिया की धरती समाजवादी आंदोलन की उर्वर भूमि है यहां के स्व0 चन्द्रषेखर प्रखर समाजवादी थे। इसलिए उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में जनता का समर्थन मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in