उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा-8(2) तथा तत्सम्बन्धी नियमावली के अधीन अनुसूची-3 में शामिल तथा शासनादेश संख्या-173/36-3-2006 दिनंाक 20 जून,2006 के अनुसार छूट प्राप्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 में प्रदत्त अधिकारीें का प्रयोग करते हुए मैं अजय चैहान, जिला मैजिस्ट्रेट ने नगर निगम आगरा, छावनी परिषद आगरा, स्वामी बाग, दयालबाग, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद, अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, शमशाबाद, पिनाहट, खेरागढ जगनेर एवं किरावली में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए सामने अंकित दिवसों को वर्ष 2012 हेतु साप्ताहिक बन्दी दिवस निश्चित कर दिये है।
रविवार को बेलनगंज, गुदडी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, कचहरीघाट, फिलिपगंज, दरेसी नं0 3, जमुना किनारा, ट्रांसपोर्ट नगर , बांस दरवाजा, मोतीगज, गली बारहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मण्डी, संजय प्लेस तथा उपरोक्त क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
सोमवार को सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नं0 1 व 2 एम0 जी0 रोड, साई की तकिया चैराहे से सैन्ट जौंस चैराहा तक, राजामण्डी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड नगर निगम सीमा तक, आवास विकास काॅलोनी, पश्चिमपुरी, माल का बाजार, लोहामण्डी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसरेट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार, पीपल मण्डी, ख्वाजा की सराय , ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवन्त सिनेमा से फौव्वारा तक, नाई की मण्डी चैराहा, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, सेठगली, मण्टोला, हाॅस्पीटल रोड, पचकुइंया, मोतीकटरा, फौव्वारा, छिली ईट, घटिया में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान ।
मंगलवार को कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्डी, बल्केश्वर, कमलानगर, लॅगडे की चैकी, एम0एल0रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एम0जी0 रोड (राजामण्डी से भगवान टाॅकीज तक), गाॅधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम), शमशाबाद का क्षेत्र, प्रतापुरा, आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम सीमा तक, लालकुर्ती, बुन्दुकटरा, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आस-पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, बजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फरखां, सिकन्दरा, घटिया आजम खां, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोडकर), शहजादी मण्डी, कटरा वजीर खां, मुस्तफा क्र्वाटर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चैराहों(पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक), जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड एवं सेवला स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान ।
गुरूवार को अछनेरा में अछनेरा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। रविवार को फतेहपुरसीकरी में फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आढत की दुकान। शुक्रवार को फतेहपुरसीकरी में फतेहपुर सीकरी में स्थित समस्त अन्य दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शुक्रवार को शमशाबाद में शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार को एत्मादपुर में एत्मादपुर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार का बाह में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शुक्रवार को फतेहाबाद में फतेहाबाद टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। शनिवार को खेरागढ में खेरागढ टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान । रविवार को जगनेर में जगनेर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। गुरूवार को पिनाहट में पिनाहट टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान। रविवार को किरावली में किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित खाद, बीज, डीजल, इंजन, पम्पसैट, इलैक्ट्रिक मोटर, मोनोब्लाॅक, मोबिआॅयल की समस्त दुकान । शुक्रवार को किरावली में किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के लिए साप्ताहिक बन्दी दिवस निश्चित किये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com