Archive | January, 2012

आज प्रथम चरण में 212 एवं द्वितीय चरण में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Posted on 19 January 2012 by admin

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 4703 वालराइटिंग,  बैनर्स, पोस्टर, हजार झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के मामलों में 182 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 115 अवैध असलहे एवं 142 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 69 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 204 मामलों में कार्यवाई करते हुए 129 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 2 मामलों में भी 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 273 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 13605 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4481 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 20 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.14 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2122 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2802 अवैध असलहों के साथ 4328 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 9962 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 5226 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.33 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद मथुरा, वाराणसी, बदायूं एवं सहारनपुर में कुल 4408 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 10 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 4135 लीटर देशी, 20 लीटर बियर एवं 253 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 147574 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा आज 51.64 लाख रूपये बरामद किया गया तथा अब तक प्रदेश में कुल 29.22 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रथम चरण के नामांकन में आज कुल 212 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 6, बीएसपी के 3, आईएनसी के 7, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 9 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके अलावा अन्य पार्टियों के 134 तथा 53 निर्दल उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम चरण में अब तक कुल 523 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन आज 34 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 1, बीएसपी के 1, आईएनसी के 1, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 3, उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पार्टियों के 14 एवं  निर्दल के 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अब तक कुल 62 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डमी उम्मीदवारों पर होगी आयोग की कड़ी नजर पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाई

Posted on 19 January 2012 by admin

डमी उम्मीदवारों को मिलने वाली सुविधा का प्रयोग अपने चुनाव प्रचार में करने वाले प्रत्याशी भी नहीं बचेंगे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में डमी उम्मीदवारों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिये हैं। अब जो भी उम्मीदवार डमी उम्मीदवार के रूप में पकड़ा जायेगा उसके विरूद्ध आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाई होगी।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने संबंधित अधिकारियों को डमी उम्मीदवारों के ऊपर चुनाव प्रचार शुरू होते ही नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ दल/प्रत्याशी अपने चुनावी खर्च एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए डमी उम्मीदवारों का नामांकन करा देते हैं तथा वे चुनावों के दौरान डमी उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान मिलने वाली सुविधाओं जैसे वाहनों, पोलिंग एजेण्टों तथा मतदान के दिन तीन गाडि़यों का भी लाभ लेते हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार अब यदि किसी डमी उम्मीदवार के वाहनों का किसी अन्य प्रत्याशी/दल द्वारा अपने प्रचार-प्रसार में प्रयोग किया जाता है या डमी उम्मीदवार के वाहन में अन्य प्रत्याशी/दल से संबंधित प्रचार सामग्री एवं अन्य सामग्री पायी जाती है तो ऐसी दशा में तत्काल उसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा गवाहों के बयान भी दर्ज करानेे के साथ-साथ डमी उम्मीदवारों को नोटिस भी जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एवं मतदान की तिथि में रिटर्निंग आफिसरों द्वारा चुनाव कार्यो में लगी गाडि़यों पर विशेष नजर रखी जायेगी कि इसका इस्तेमाल किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा न किया जाय। यदि डमी उम्मीदवारों की इस प्रकार के कार्यो में संलिप्तता पायी जाती है तो उनको तत्काल नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डमी उम्मीदवार साबित होने पर वे जिस प्रत्याशी के लिए कार्य करने के दोषी पाये जायेंगे उस प्रत्याशी को यह नोटिस दी जायेगी कि क्यों न डमी उम्मीदवार का खर्च उस प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ दिया जाय जिसके लिए डमी उम्मीदवार, कार्य करने का दोषी सिद्ध होता है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर्स इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कोई भी उम्मीदवार किसी दूसरे उम्मीदवारों के लिए काम न कर पाये। आयोग ने इन आदेशांे की जानकारी सभी राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इस चुनाव के नतीजों से राजनीति में बदलाव आएगा

Posted on 19 January 2012 by admin

18-01-mohamdabad-1समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सरकार में जनता के उत्पीड़न और अपमान के खिलाफ समाजवादी पार्टी ही सीधे टक्कर लेती रही है। समाजवादी पार्टी ने संघर्ष किया है। वह गरीबों किसानों की ताकत है। बसपा ने सड़क, पुल, बिजली, स्कूल,रोजगार जैसी सुविधाओं की उपेक्षा की और हजारों करोड़ रूपए पत्थर के पार्को, स्मारको और हाथियों तथा मूर्तियों पर लगा दिए। जनता में इसके खिलाफ व्यापक रोष है। उन्होने अपील की कि इस बार जनता विधान सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन को वोट में बदल दें तो हमारी बहुमत की सरकार बन जाएगी।  उन्होनंे कहा इस चुनाव के नतीजों से राजनीति में बदलाव आएगा। अगले दो वर्ष के बाद केन्द्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका दिखेगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री यादव आज बलिया से चलकर जब गाजीपुर पहुॅचे तो उनके स्वागत में हजारों नौजवान उमड पड़ें। गाजीपुर जनपद में उन्होने बाराचैर, मोहम्मदाबाद, घाट स्टेशन, हंसराजपुर और गाजीपुर में पांच जनसभाएं कर समाजवादी पार्टी का संदेश दिया। उनके साथ साॅसद श्री नीरज शेखर, प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, डा0 सदानन्द सहाय के अतिरिक्त सर्वश्री रामप्यारे यादव, काशीनाथ यादव, राज कुमार यादव, मो0 रिजवी, सुब्बाराम, शादाब फातिमा, राजेश राय, विजय मिश्रा, कैलाश यादव तथा कई युवा नेता भी समाजवादी क्रान्तिरथ के साथ चल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार ने बहुत अन्याय किए है। समाजवादियों सहित आम जनता को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा है। मंहगाई और भ्रष्टाचार से इसने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। किसान को खाद मंहगी और ब्लैक में खरीदना पड़ा थे। उसे फसल की उचित व लाभप्रद कीमत भी नहीं मिली है। उन्होने कहा कि बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी को पीले रंग के कपड़े से ढंक दिया गया है। उसे पीलिया हो गया है। खुद मुख्यमंत्री ने जिन्दा रहते अपनी जो मूर्तियां लगवाई है उन्हें डब्बों से बंद कर दिया गया है। दुर्भाग्य की बात है कि जिन अफसरों और विभागों ने ये मूर्तियां लगवाई थी, उन्हें ही इन्हें ढंकने का काम करना पड़ा है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को खाद, बीज और फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। उन्हें मुफ्त पानी और बिजली दी जाएगी। कन्या विद्याधन और बेकारी भत्ता बढ़ाकर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मुसलमानों के साथ कांग्रेस धोखा कर रही है। अल्पसंख्यकों के नाम पर कांग्रेस पंजाब में सिखों को, मुम्बई में पारसियों को, मध्य प्रदेश में जैनियों को साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण का लाभार्थी बताती है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों का नाम लेती है। श्री यादव ने कहा कि बिना आरक्षण के समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश में मुसलमानों को नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण दिया था। उर्दू अनुवादक रखे थे।  समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें और बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल, उ0प्र0 विधानसभा 2012 के प्रत्याशियों की सूची

Posted on 19 January 2012 by admin

क्र.सं.    वि0स0 क्षेत्र    प्रत्याशी
1    9-थाना भवन    श्री अशरफ अली खान
2    15-खतौली    श्री करतार सिंह भड़ाना
3    76- मीरापुर    श्रीमती मिथिलेश पाल
4    52-बागपत    नवाब कौकब हमीद
5    58-धौलाना    श्री वासिद अली
6    60-गढ़मुक्तेश्वर    श्री रवीन्द्र चैधरी
7    71- खैर सुरक्षित    श्री भगवती प्रसादा सूर्यवंशी
8    72-बरौली    ठा0 दलबीर सिंह
9    77-इगलास सु0    श्री त्रिलोकी राम दिवाकर
10    80-सिकन्दराराऊ    श्री ओमप्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान
11    81-छाता    ठा0 तेजपाल सिंह
12    85- बल्देव सु0    श्री पूरन प्रकाश
13    86- एत्मादपुर    बाबा हरदेव सिंह
14    92-खैरागढ़    पं0 उमेश सैंथिया
15    274-बीकापुर    ठा0 मुन्ना सिंह चैहान
16    367-मल्हनी    श्री अमित यादव
17    393-ज्ञानपुर    श्री रामप्रसाद बिन्द
06.01.2012
18    22-बिजनौर    श्री शहनवाज राणा
19    33-सम्भल    मो0 आजम कुरैशी
20    39-धनौरा सुरक्षित    श्री जगराम सिंह
21    40-नौगांवा सादात    श्रीमती अंशू नागपाल
22    69- शिकारपुर    श्री किरनपाल सिंह
23    93-फतेहाबाद    श्री सतीश उपाध्याय
08.01.2012
24    21-चहटौर सुरक्षित    श्री मंशीराम पाल
25    23-चांदापुर    स्वामी ओमवेश
26    24- नूरपुर    ठा0 यशपाल सिंह
27    53-लोनी    श्री मदन भईया
28    65-बुलन्दशहर    हाजी मोहम्मद मुस्तफा
17.1.2012
29    बुढाना    राजपाल सिंह बालियान
30    सरधना    हाही याकूब कुरैशी
31    मेरठ दक्षिण    श्री मन्सूर अहमद सैफी
32    मोदीनगर    पं0 सुदेशी शर्मा
33    माँट    श्री जयन्त चैधरी
34    गोवर्धन    ठा0 मेघ श्याम सिंह

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

JDU Candidates List

Posted on 19 January 2012 by admin

picture-022picture-023

Comments (0)

चुनाव प्रक्रिया मे बाॅधा पहुचाने वालो पर सख्ती की जायें: डीएम हरदोई

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-07विधानसभा क्षेत्र मल्लावा, बिलग्राम की तैयारियो का जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी ने तहसील स्तर के कर्मचारियो ने बैठक करके ये निर्देशित किया है कि आचार सहिता के उल्लंघन मे हमको कोई शिकायत मिलती है तो हम उस लेखपाल को जिसका क्षेत्र है उस पर कठोर प्रविष्ट देंगे। राजस्व कर्मिओ को सम्बोधन मे कहा कि भारत मे शतप्रतिशत लोकतन्त्र है जिसकी जिम्मेदार भारत का निर्वाचन आयोग है, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव करवाना उसकी पहली जिम्मेदारी बनती है, इसलिये आप सभी लोग प्रत्येक गाव गाव जाकर अपनी पैनी नजर रखे, और आचार सहिता का पालन करवाये। अगर कर्मचारी की सलिप्तता पाई गई तो उस पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ आनन्द द्विवेदी, और एसडीएम सतीशचन्द्रा मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपजिलानिर्वाचन अधिकारी ने अधीनस्थां को हिदायत दी

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-04निर्वाचन कार्यालय मे उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वयं उपस्थिति होकर सभी को कर्तव्यो का पाठ पढाकर जल्दी पाठ पढाने की प्रेरणा भी दी। कर्मचारियो को गति प्रदान करने को सलाह दे रहे है सबको बता रहे चुनाव आयोग के प्रेक्षक 21 जनवरी तक आजायेगे, इसलिये सभी लोग मिलजुलकर जल्दी जल्दी काम खत्म करलो। उनका पूरा घ्यान निर्वाचन पहचान पत्र, निर्वाचन फोटो सूची पर पूरा ध्यान और जल्दी काम निपटाने की प्रेरणा देने मे लगा रहा। ज्ञातव्य हो जो कार्य चुनाव आयोग के कर्मचारियो का था वो अब वाहरी व्यक्तिओ द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है। अगर वो समय से अपना काम करते रहते तो काम का वोझ एकदम से नही पडता, अगर इन कर्मचारियो को पहले ही कर्तव्य बोध हो जाता तो गलतियो की गुन्जाइस पहचान पत्र वितरण के बाद जो सामने आयेगी उनकी भरपाई कैसे हो सकेगी। एडीएम राकेश मिश्रा ने सभी बीएलओ एवं चुनाव कार्य मे लगें कर्मचारियो को पारितोषिक देने की बात भी कह रहे है जो अच्छा काम करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुखसागर मिश्रा मधुर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

Posted on 19 January 2012 by admin

हरदोई सदर सीट से जिसकी घोषणा काग्रेस पार्टी हाईकमान ने अभीतक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की थी। सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनकी घोषण होने पर काग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्तिप्रकाश एवं प्रान्तीय नेता उमेशजी , एडवोकट रामप्रकाश अग्रवाल, संयोजक अशोक सिह लालू, सहित समस्त वरिष्ठ काग्रेसियो ने स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष अजय सिह ने कहा कि उन्हे पूरे दमखम के साथ चुनाव लडाकर जिताया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि वो पूर्व मे सपा के टिकट पर प्रत्याशी घोषित कर दिये गये थें परन्तु उनका टिकट काटकर सांसद नरेश अग्रवाल ने बेटे विधायक नितिन अग्रवाल को सपा पार्टी ने टिकट दे दिया तो वो सपा पार्टी से रूष्ट चल रहे थे, हालाकि पार्टी द्वारा राज्य कार्यकारिणी मे शामिल होने की पेशकश की थी, जिससे उन्होने इन्कार कर दिया था। उनके पिता और चाचा पूर्व मे काग्रेस से विधायक रह चुके है। पिता लालन शर्मा तीन बार विधायक और एक बार एमएलसी काग्रेस पार्टी के रहे है अब उनकी घर वापसी पर खुशी की लहर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर रेलवे महाप्रबन्धक का निरीक्षण आचार संहिता के दायरे मे

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-01विधानसभा के चुनाव मे आयोग के नियमो का पालन करने मे कही कोई चूक से लेने के देने न पड जाये इस बात का पूरा घ्यान जीएम उत्तर रेलवे ने पूरे तौर पर रखा। महाप्रबन्धक ने मेमो ट्रेन या किसी अन्य ट्रेन के संचालन न होने को कहा। सबकी बाते सुनी कोई भी निरीक्षण मे किसी प्रकार की घोषणा नही की पूरा निरीक्षण मात्र 43 मिनट मे निपटाकर मुरादाबाद की ओर प्रस्थान कर गये, ज्ञातव्य हो कि हरदोई स्टेशन पर महाप्रबन्धक का निरीक्षण पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होना था इसी बीच चुनाव की घोषणा और आचार सहिता लागू कर दी गई। उत्तर रेलवे जीएम, एस0 के0 बुधिला कोटि विशेष ट्रेन के द्वारा मलिहाबाद का निरीक्षण करके सीधे हरदोई स्टेशन पर आये, यहा पर जीएम ने रिटायरिग रूम प्लेटफार्म की सफाई पर प्रसन्नता जताई। बुकिग काउन्टर माल कार्यालय मे रखरखाव रिजर्वेशन काउन्टर सभी कुछ देखकर 12ः50 पर मुरादाबाद को प्रस्थान कर गये, जबकि वो 12ः07 मिनट पर हरदोई आये थे, सभी के प्रस्तावो को जिसमे दैनिक यात्री संघ, माल गोदाम व्यापारी, अन्य की बातो को सुना समझा, परन्तु आचार सहिता की वजह से टिप्पणी करने से मना कर दिया, उनके साथ डीआरएम सुनील माथुर सीनियर डीसीएम मनोज शर्मा, सीसीएम गोयल, डीसीआईटी जयपाल सिह, एचटीई रामनरेश राम, एसटीई अदीव आलम व सुभाष चैवे आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों के 9 जिलों में नामांकन शुरू

Posted on 18 January 2012 by admin

इस चरण में लगभग 1.93 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों-बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी के 9 जिलों-संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा गाजीपुर के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया आज सेे शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2012 है, 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी तथा 27 जनवरी 2012 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 11 फरवरी को होगा।
यह जानकारी आज यहां जनपथ स्थित विकास भवन के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के प्रथम दिन आज कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर0ओ0 के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराई जायेंगी।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 1.93 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़ तथा महिला मतदाताओं की संख्या 86.61 लाख है। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेण्टर तथा लगभग 20 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 22 हजार ईवीएम मशीनों का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के प्रथम चरण में अब तक 145 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस चरण का मतदान 8 फरवरी को होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in