Archive | November 15th, 2011

श्री मुख्तार अब्बास नकवी का प्रेस वक्तव्य

Posted on 15 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भ्रष्टाचार, कालेधन एवं आय से अधिक सम्पत्ति के गम्मीर आर्थिक अपराधों में लिप्त लोगों पर चुनाव लडने से रोक लगनी चाहिए।

श्री नकवी ने जोकि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव सुधार समिति के संयोजक भी है, ने   कहा कि ऐसे लोग धनबल की ताकत पर चुनाव जीतने के बाद इस जीत को ‘‘भ्रष्टाचार पर जनादेश’’ और ‘‘लूट पर छूट,, का प्रमाण पत्र’’ मान लेते हैं। आर्थिक अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने हेतु उपयुक्त सुरक्षा उपायों के साथ, कड़े कानूनी प्रावधान की जरुरत है

श्री नकवी ने कहा कि पार्टी चुनाव सुधारो पर काफी समय से काम कर रही है, धन बल का दुरुपयोग, चुनावों में कालेधन का इस्तेमाल, अपराधीकरण पर प्रभावी रोक, आदर्श चुनाव आचार संहिता में सुधार, डमी उम्मीदवारों की भरमार पर रोक, मतदान प्रक्रिया और सरल व सस्ती बनाने, चुनावों में राजनैतिक पार्टियों के खर्च में पारदर्शिता आदि पर विभिन्न सुधारात्मक सुझाव, एवं संस्तुति का मसौदा तैयार कर रही है।

श्री नकवी ने कहा कि ‘‘राईट टू रिकाॅल’’ जैसे मुददों को आज के माहौल में व्यवहारिक नही माना जा सकता। इस व्यवस्था का कालेधन की ताकत से आर्थिक अपराधी दुरुपयोग कर सकते हैं, ऐसे समय में जबकि हर छः महीने में किसी न किसी राज्य में चुनाव, उप-चुनाव के जरिए लोग, पार्टियों और उम्मीदवारों को रिजेक्ट, रिकाॅल करने का अवसर पाते रहते हो, ‘‘राईट टू रिकाॅल’’ की बात बेमानी है। भाजपा ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में सुधार का सुझाव दिया था, जिसे कुछ हद तक चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत ई0वी0एम0 की मतदान प्रकिया काफी हद तक मतदाताओं को सन्तुष्ट कर सकेगी।

श्री नकवी ने कहा कि चुनावों में डमी उम्मीदवारों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने की जरुरत है, डमी उम्मीदवारों की रोकथाम के लिए जरुरी है कि राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के पोलिंग ऐजेन्ट, काउन्टिंग ऐजेन्ट और चुनाव ऐजेन्टों की संख्या दोगुनी की जाय। क्योंकि देखा गया है कि अधिकांश राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवार पोलिंग ऐजेन्ट, काउन्टिंग ऐजेन्ट के लालच में डमी उम्मीदवारों को नामांकन हेतु प्रोत्साहित-प्रायोजित करते है।

श्री नकवी ने कहा कि केन्द्र सरकार को चुनाव सुधारों कि दिशा में तेजी से प्रभावी कदम बढाना चाहिए, सरकार को गौस्वामी कमेटी, बोहरा कमेटी, इन्द्रजीत गुप्त कमेटी सहित विभिन्न चुनाव सुधार समितियों की रिपोर्ट एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के सुझाव पहले ही मिल चुके हैं। इस दिशा में सरकार को चुनाव आयोग के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों की तत्काल बैठक बुलाकर चुनाव सुधारों से सम्बन्धित मसौदे को अन्तिम रुप देना चाहिए, ताकि संसद में इस पर चर्चा होकर पास किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा

Posted on 15 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 सरकार को किसानों और आम आदमियों के प्रति रहमखाने और संवेदनशील होने की नसीहत दी है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बाराबंकी के शतरिख के किसान द्वारा गरीबी के चलते आत्महत्या और निघांसन थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मृत्यु की घोर भत्र्सना करते हुए कहा कि ये घटनाएं हृदय बिदारक हैं तथा भ्रष्ट और संवेदनहीन प्रशासन की देन है। उन्होंने कहा कि निघांसन थाने के अन्दर ही सोनम नाम की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या कुूछ ही महीने पहले की बात है और अब उसी थाने की पुलिस कस्टडी में युवक की मौत वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था का आइना है।
श्री तिवारी ने कहा कि शतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम जरूआ बाराबंकी के संतशरण नामक किसान गरीबी से त्रस्त होकर आत्म हत्या करता है। दूसरी तरफ कन्नौज के किसान तीन रू0 में आधा कुन्तल आलू बेचने को मजबूर हैं जबकि बाजार में आलू 18 रू0 प्रति किग्रा0 के दर से बाजार में बिक रहा है। यह बसपा सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा को दर्शाता है।
श्री तिवारी ने राहुल गांधी द्वारा उ0प्र0 के लोगों के प्रति घडि़याली आंसू बहाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उ0प्र0 की जनता की गरीबी अशिक्षा का विकास कार्यो की दुर्दशा के लिए केन्द्र की कांगे्रस नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है और कांगे्रस महासचिव के नाते राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से इस पाप के भागीदार हैं। श्री तिवारी ने महाराष्ट्र में उ0प्र0 निवासियों को लेकर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी को प्रदेश की जनता के प्रति अपमानजनक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को उ0प्र0 की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।
श्री तिवारी ने राहुल गांधी द्वारा कुंए के पानी को गंदा तथा बीमार बनाने वाला बताने पर कहा कि सहसब्दियों से उ0प्र0 के लोग कुंए का जल पीते आए हैं और हमेशा स्वस्थ रहे। जल प्रदुषण तो गलत सरकारी नीतियों, उद्योगपतियों से सरकार की मिलीभगत  कर तिजोरी भरने तथा प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण हुआ है। जिसके लिए कांगे्रस पार्टी पूर्णरूपेश जिम्मेदार है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास, भूगोल का अध्ययन कर बोलना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशियों का चरित्र प्रमाण पत्र भी मांगा जायेरू डा0 बहादुर

Posted on 15 November 2011 by admin

महामहिम राष्ट्रपति सहित लोस अध्यक्ष व अन्ना हजारे को भेजा पत्र

भारतीय मानवाधिकार के जिला प्रमुख डा0 विजय बहादुर सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार व अन्ना हजारे को भेजे गये एक पत्र के माध्यम से मंाग की है कि विधायक व संसद के चुनाव में इस बार से प्रत्याशियों का चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाये और उनकी शैक्षिक योग्यता भी कम से कम स्नातक निर्धारित की जाये ताकि भारत की संसद और विधायिका को अच्छे और पढ़े लिखे लोग मिल सकें।
पत्र में उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि एक चरित्रहीन व शिक्षाहीन विधायक या सांसद, मंत्री प्रशासन पर रौब गालिब करता है और मनमाने ढंग से काम कराने की कोशिश करता है जो देश हित में अच्छा नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र रखना अवैधानिक-जिलाधिकारी

Posted on 15 November 2011 by admin

किसी व्यक्ति द्वारा गलत घोषणा देकर दो स्थानों पर नाम सम्मिलित कराने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-31 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है। इसी प्रकार से एक से अधिक मतदाता फोटो पहचान पत्र रखना भी अवैधानिक है। जिलाधिकारी अजय चैहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मतदाता को एक बार फोटो पहचान पत्र जारी होने पर वह सभी जगह वैध होगा भले ही सम्बन्धित मतदाता ने अपना निवास स्थान बदल दिया हो या मतदाता के रूप में किसी अन्य स्थान पर पंजीकृत हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मतदाता को एक बार मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी हो जाता है तो उसे निवास परिर्वतन के कारण दूसरा पहचान पत्र जारी नही किया जायेगा। यदि मतदाता अपना नया पता सम्मिलित कराने हेतु दूसरा पहचान पत्र चाहता है तो पुराना पहचान पत्र उससे वापस लेकर तथा निर्धारित धनराशि लेकर डुप्लीेकेट फोटो पहचान पत्र जारी किया जायेगा।
उन्होंने ऐसे सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर लें और उनके पास यदि एक से अधिक मतदाता फोटो पहचान पत्र हैं, वह उन्हें सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में नियमानुसार वापस कर दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साढ़े तीन लाख मतदाता बदल देगे राजनीति के समीकरण

Posted on 15 November 2011 by admin

जनसाधारण ही नहीं राजनीति के धुरधरों के लिए भी हैरत की खबर है कि जनपद मंे बढ़ रहे मतदाता के पुनरीक्षण मंे इजाफा कर चुके है। यानी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए है। जो किसी भी जनपद का भविष्य तय कर सकते है। जनपद का चुनाव परिणाम प्रभावित तो होगा ही सियासी तस्वीर भी बदल जाएगी। अलग अलग चरणा में  मतदाता बढ़ते चले गए नया मतदाता फिर पुनरीक्षण पर बढ़ोत्तरी हुई। इस बढोत्तरी में युवा वोटरों की संख्या 18 से 19 आयु के बीच में आठ नौ फिसदी बढ़ा। 20 से 29 आयु के बीच में 22 फीसदी 30 से 39 के बीच 15 फीसदी बढ़ोत्तरी कैसे हुई। जो सियासत मोड़ने में काफी होगी। साढ़े तीन लाख मतदाता बढ़ने के साथ साथ राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है। ऊर्जावान युवा मतदाता किसी के पक्ष को प्रभावित कर सकता है। ऐसा समझा जा रहा है। इस प्रकार मतदाता की संख्या जनपद में 26 लाख की हो जाएगी। इसके पूर्व में यह संख्या 22 लाख 30 हजार ही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपी में अपने दम पर सरकार बनाएगें, किसी का समर्थन न लेना न देना-सुषमा

Posted on 15 November 2011 by admin

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री नेता प्रतिपक्ष लोकसभा सुषमा स्वराज ने अपनी ओजस्वी भाषण में चिरपरिचत वाणी से गांधी मैदान की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा 2012 का चुनाव आसन्य निकट है और हरदोई जनपद को ही हमने प्रारंभिक चरण को चुना है। चुनावी शंखनाद करते हुए यह विचार मन में लाई। यहां सोई हुई भाजपा को जगाने का काम चुनावी संजीवनी प्रदान करने का श्रीगणेष यही से किया जाए। उनके भाषण को प्रमुखता दी जाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ही भ्रष्टाचार महंगाई की समर्थक है। केंद्र की सरकार इन्हीं के सहयोग से चल रही है। यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर किसी का समर्थन लेने का प्रष्न हीं नहीं उठता। नोट के बदले वोट मांगने मंे अमर सिंह को जेल भेजना अगर वाजिफ था तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट को भी उन्होंने कठघरे में खड़ा किया। अपने वक्तत्य में उन्होनंे कहा कि मामला खोलने वालों को जेल की हवा खानी पड़ी। परंतु लाभार्थी प्रधानमंत्री और उनकी सरकार का अपराध किस श्रेणी मंे आता है यह हमें बताया जाए। अगर नहीं बताया गया तो इसका जबाव जनता लोकसभा केे चुनाव में कांगेे्रस से लेगी। सपा और बसपा को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते हुए लोकसभा के चुनाव में इन पार्टियों से भी जनता हिसाब किताब करेगी। उन्होंने बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि नारांे खेल में बसपा का पैतरा बदल कर पहले और अबकी नारों का फर्क देखिए। प्रदेष का पत्थर प्रदेष बनाने वाली सरकार को हटाकर आप भाजपा की सरकार बनाए। यहीं कहनेें में आई हूं। जनस्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा चारों तरफ लूटघसोट भ्रष्टाचार अनैतिक आचरणों में सरकार डूबी हुई है। सीएम उत्तर प्रदेष झूठ बूल रही है। विकास की बातें बेईमानी है। वैट सेट के साथ माया टैक्स चल रहा है। यह कहकर उन्होनंे उपहास उड़ाया। उत्तर प्रदेष मेें सुषासन तभी आएगा जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। जनसभा का प्रदेष स्तर के नेताओं ने भी संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रजिस्ट्री कार्यालय में गड़बड़ी रोकने की उठी मांग

Posted on 15 November 2011 by admin

स्थानीय उप रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भश्टाचार को लेकर कृशि हेतु भूमि का क्रय करना या मकान हेतु प्लाट का बैनामा कराना दुष्कर बना हुआ है। सरकारी रसीद के साथ उतनी ही धन राषि की अवैध वसूली किसी से छुपी नही है। सब कुछ जानकर भी आला अधिकारियों ने मौन साध रखा है। कार्यालय दलालों एवं तिकड़म बाजों की पौ बारह हो रही है। बैनामे में चपरासी से लेकर अधिकारी तक का प्रतिशत बंधा है। कांग्रेस के जिला महासचिव रमेष चन्द्र गुप्त ने जिलाधिकारी उक्त धंाधली अविलम्ब रोकने की गुहार लगाते हुये चेतावनी दी है। कि अधिकारियों द्वारा इस मुददे पर ध्यान न दिये जाने पर आन्दोलन की रूपरेखा कांग्रेस जन बना सकते है। मालूम हो कि तहसील मुख्यालय स्थित उप निबन्धक कार्यालय स्थित है जहां उप रजिस्ट्रार सहित तीन लिपिक व चपरासियों का फौज फाटा है। प्रदेष में बसपा सरकार भश्टाचार प्रषासन देने को जहां संकल्प दोहराती है। वहीं इस विभाग के कारिन्दे भ्रश्टाचार के आकण्ड में डूबकर उसकी छवि में कालिख पोतने का काम कर रहे है। आश्चर्य जनक यह भी पहलू यह है कि यहां दस से बीस वर्शो के अन्तराल से जमे बाबू अवैध वसूली के इस उपनिबन्धक कार्यालय से हटने का मोह नहीं त्याग पा रहे है। भ्रश्टाचार की यह पराकाश्ठा ही कही जायेगी कि जहां बाबू वर्ग देर रात्रि तक कार्यालय खोलकर काम निपटाते है। इस कार्यालय खुलने का समय मनमाना है। लिपिक वर्ग तकरीबन ग्यारह बजे आमद करा देता है। वहीं अधिकारी अपरान्ह आकर अपनी  दबंग षैली का अनुभव षासन को करा रहे है। जिला सचिव उपनिबन्धक कार्यालय में व्याप्त भ्रश्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो कांग्रेस जन इस मुद्दे पर आन्दोलन की रूपरेखा बना सकते है। सूत्रों की अगर मानें तो जनपद के मुख्यालय से लगाकर सभी सबरजिस्टारों के कार्यालय में दोहरी वसूली चलती है जिसमें डीड राइटर एवं अधिवक्ताओं का भी खुला हिस्सा रहता है ऐसा न करने पर स्टाम्प कमी एवं अन्य कमियां दिखाकर मुकदमा करने की खुली घुड़की दी जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in