जनसाधारण ही नहीं राजनीति के धुरधरों के लिए भी हैरत की खबर है कि जनपद मंे बढ़ रहे मतदाता के पुनरीक्षण मंे इजाफा कर चुके है। यानी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए है। जो किसी भी जनपद का भविष्य तय कर सकते है। जनपद का चुनाव परिणाम प्रभावित तो होगा ही सियासी तस्वीर भी बदल जाएगी। अलग अलग चरणा में मतदाता बढ़ते चले गए नया मतदाता फिर पुनरीक्षण पर बढ़ोत्तरी हुई। इस बढोत्तरी में युवा वोटरों की संख्या 18 से 19 आयु के बीच में आठ नौ फिसदी बढ़ा। 20 से 29 आयु के बीच में 22 फीसदी 30 से 39 के बीच 15 फीसदी बढ़ोत्तरी कैसे हुई। जो सियासत मोड़ने में काफी होगी। साढ़े तीन लाख मतदाता बढ़ने के साथ साथ राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है। ऊर्जावान युवा मतदाता किसी के पक्ष को प्रभावित कर सकता है। ऐसा समझा जा रहा है। इस प्रकार मतदाता की संख्या जनपद में 26 लाख की हो जाएगी। इसके पूर्व में यह संख्या 22 लाख 30 हजार ही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com