Archive | November 1st, 2011

जापानी इंसेफेलाइटिस(मस्तिष्क ज्वर) ने महामारी का रूप धारण किया

Posted on 01 November 2011 by admin

पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों विशेषकर गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर आदि जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस(मस्तिष्क ज्वर) ने महामारी का रूप धारण करते हुए अब तक लगभग 25हजार अबोध नौनिहालों की मौत हो चुकी है तथा 45हजार बच्चे विकलांग हो चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार मौतों पर भी राजनीति कर रही है। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि बयानबाजी से अच्छा है कि वह एक श्वेतपत्र जारी कर प्रदेश की जनता को बताए कि अब इस बीमारी से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सिर्फ गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुई मौतों के संबंध में सरकारी आंकड़े ही खुद ब खुद बसपा सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर रहे हैं। वर्ष 2008 में इस महामारी से लगभग 450 मौतें, वर्ष 2009 में लगभग 470 से 480मौंतें, वर्ष 2010 में लगभग 490 से 500 मौतें और इस वर्ष में जबकि दो माह शेष हैं, अभी तक लगभग 470 मौंतें हो चुकी हैं और जिस तरह मौतों का सिलसिला चल रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग 100 जानें अभी और जा सकती हैं। यह सरकारी आंकड़ें खुद इस बात के गवाह हैं कि प्रदेश की बसपा सरकार किस हद तक मानवता को तार-तार कर रही है। यह तो सरकारी आंकड़ें हैं, सच्चाई तो यह है कि मौतों का आंकड़ां इससे कहीं बहुत ज्यादा है। यही कारण है कि पूर्वांचल की जनता में बसपा सरकार के प्रति इस कदर आक्रोश व्याप्त है कि वह सड़कों पर उतरने को अमादा है और यह मांग कर रही है कि प्रदेश में आखिर सरकार कहां है, इसका जवाब बसपा सरकार को देना चाहिए।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि जहां तक उ0प्र0 में कंाग्रेस सरकार की बात थी, उसने अपने शासनकाल में इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने के साथ ही टीके ईजाद किए और सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए डीडीटी का छिड़काव कराया। जहां पर उ0प्र0 में गैर कंाग्रेसी सरकारों की बात है विगत सभी सरकारों ने केंद्र द्वारा क्रियािन्वत योजनाओं में सिर्फ लापरवाही बरती और उसके द्वारा दिए गए धनराशि का दुरूपयोग किया। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि चाहे वह प्रदेश में पीने के पानी के लिए हैंडpump लगवाने की बात हो अथवा टीके, यह सभी सिर्फ आंकड़ों मेें ही किया गया है बाकी बचा समय आरोप-प्रत्यारोप में बिता दिया, नतीजतन इस बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया। जहां तक केंद्र सरकार की बात है उसने काफी गंभीरता से लिया। यही कारण है कि कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद जी ने दौरा कर परिस्थितियों का जायजा लिया और इससे निपटने के लिए रूट मैप तैयार कर वृहद कार्ययोजना लागू करने पर विचार कर रही है। अभी तक प्रदेश में जितने भी स्वास्थ्य मंत्री रहे, उन सभी ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एनआरएचएम के धन की बंदरबांट की और आखिर क्षण तक अपने को बचाने के लिए पूरा वक्त लगा दिया। जहां तक वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की बात है उनके पास आज इतने विभाग हैं कि उन्हें इतने गंभीर मामले को समझने और जानने की फुर्सत ही नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि बाबा राघवदास मेडिकल कालेज को यदि उदाहरण मान लिया जाए तो प्रदेश में अन्य चिकित्सालयों का क्या होगा, बेहतर अंदाजा लगाया जा सकता है। उक्त मेडिकल कालेज में न तो पर्याप्त स्टाफ है और न ही चिकित्सीय उपकरण हैं। कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर वेतन तक नहीं मिल पाया है। वेंटिलेटर कई वषोzं से खराब पड़ा है। महामारी के चलते एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखा जा रहा है। 450 मरीजों के लिए मात्र 35 डाक्टर ही उपलब्ध हैं जबकि कम से कम 90 डाक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए। ज्यादातर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों से काम चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं गोरखपुर के मेडिकल कालेज के डाक्टरों द्वारा जब वर्ष 2010 में इन कमियों को पूरा करने के लिए आवाज उठायी गई तो प्रदेश की तानाशाह और निरंकुश बसपा सरकार द्वारा उसे दबाने का प्रयास किया गया। जिसके कारण आज पूरे पूर्वांचल में इस बीमारी ने मौत का रूप धारण कर लिया है। मेडिकल कालेज के डाक्टरों द्वारा महामारी से निपटने के लिए जिस तरह से निप(नेशनल इंसेफेलाइटिस इरैडिकेशन programm) चलाकर इसे समाप्त करने की बात की जा रही है, अच्छा हेाता कि प्रदेश सरकार इसी programm को आगे बढ़ाकर केंद्र सरकार से सहयोग लेकर महामारी से निपटने के लिए कदम उठाती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न श्रीमती इिंदरा गांधी जी का 28वा बलिदान दिवस

Posted on 01 November 2011 by admin

पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न श्रीमती इिंदरा गांधी जी के 28वें बलिदान दिवस पर आज प्रात: प्रदेश कंाग्रेस मुख़्यालय पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सर्वधर्म पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने किया। इसके पश्चात डॉ0 जोशी ने एनएसयूआई कार्यालय के सामने स्थित श्रीमती इिंदरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्वप्नदृष्टा श्रीमती इिंदरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। तदुपरांत सर्वधर्म पाठ किया गया जिसके तहत कुरान पाठ मौलाना शमीम, बौद्धपाठ भंते नागार्जुन, गुरूग्रंथ साहब पाठ सरदार भजन सिंह एवं गीता पाठ आचार्य मोहित शुक्ला ने किया तथा श्रीमती गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात श्री किशोर चतुर्वेदी एवं श्रीमती श्वाती रिजवी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित् करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज के सत्ताईस वर्ष पूर्व आज के दिन जो घटा घटी थी, वह आज भी आंखों के सामने नाच जाती है। एक ऐसी महिला नेत्री जिसने अंतराष्zट्रीय क्षितिज पर हिंदुस्तान को स्थापित किया। पूरे विश्व की सर्वमान्य और सशक्त राजनेता के रूप में इिंदरा जी जानी जाती थीं। देश को आत्मनिर्भरता और परमाणुशक्ति देकर जो ताकत दिया, उससे आज हम सभी देशवासियों को गर्व है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। गांधी जी के बाद देश की एकता-अखंडता के लिए इिंदरा जी ने अपना बलिदान दिया। हम सभी आज उनकी शहादत पर दु:खी हैं किंतु संतोष यह है कि ईश्वर ने हमारे देश में ऐसी महान विभूतियों को धरती पर उतारा जिन्होने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। फक्र तो यह है कि इिंदरा जी ने कंाग्रेस party को सींचा था और हम सभी उसी party के अनुयायी हैं। राजीव जी ने आजादी के लिए और देश की एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होने कहा कि क्षेत्रवाद, जातिवादी और धर्म के नाम पर कुछ देश विरोधी, समाज विरोधी ताकतें देश और समाज को बांट रही हैं। वह राजनीति को स्वार्थ और सेवा में बांटना चाहती है। आज इिंदरा जी के बलिदान दिवस पर हम सभी को ऐसी ताकतों के विरूद्ध उनके समूल नाश के लिए संकल्प लेना है। आज आतंकवाद और नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए संकल्प लेना है। हम तिरंगे की आन-बान-शान को गिरने नहीं देंगे। परिश्रम से इस तिरंगे को और अधिक बुलंद करेंगे। डॉ0 जोशी ने कहा कि आज के दिन यही संकल्प श्रीमती गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री राज बहादुर पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र शर्मा, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´, श्री श्यामलाल पुजारी, सरदार दलजीत सिंह, श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री द्विजेंद्र त्रिपाठी, श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, श्री जगदीश अवस्थी, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, डॉ॰ जियाराम वर्मा, श्री राजीव बख्शी, श्री राम स्वरूप वर्मा, श्री बद्री प्रसाद अग्निहोत्री, श्री रमेश मिश्रा, डॉ॰ ए.के. उप्रेती, श्रीमती सविता सिंह, डा0 शशिकांत तिवारी, श्री मारूफ खान श्री नसीम खान, डॉ0 ए.के. सक्सेना, श्री अरशी रजा, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अमीर हैदर एडवोकेट, सैयद हसन अब्बास श्री के.के.शुक्ला, श्री शकील फारूकी, श्री गिरीश मिश्रा, , श्री शरद सिंह, श्री अवधेश यादव, श्री शाहकार जैदी, श्री नवीन जायसवाल, श्री मेंहदी हसन, श्रीमती बबिता सिंह, श्री एस.के. अस्थाना, श्री मनोज पाठक, श्री उग्रसेन सिंह, श्री जीशान हैदर, श्री सुरेश चंद्र वर्मा, श्री प्रदीप गौड़,, श्री राजेंद्र पांडेय, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री माता प्रसाद नेता सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

इसी क्रम में     आज अपरान्ह 2 बजे मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के गौरा गांव में प्रदेश कंाग्रेस कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामलाल पुजारी की अध्यक्षता में श्रीमती इिंदरा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दलितों, गरीबों, मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली, सड़क, सफाई, रोजगार की समस्याओं के संबंध में सुनवाई की गई और शासन द्वारा उसका त्वरित निराकरण हेतु मांग की गई। इस मौके पर श्री पुजारी ने श्रीमती गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी लोग एकजुट होकर देश की एकता अखंडता को बनाए रखने तथा विकास में अपना योगदान दें एवं श्रीमती गांधी के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। इस मौके पर श्रीमती नीलम सिंह, श्री ब्रहमानंद, श्री रमेश रावत, श्री सीताराम रावत, श्री मैकू, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती उमा जायसवाल, श्रीमती रूपाली सामंत, श्रीमती राधा पांडेय, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती अनीता यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ताओं के संबंध में बी0एस0पी0 सरकार की घोषणाओं को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा की बयानबाजी बेबुनियाद, असत्य एवं तथ्यों से परे

Posted on 01 November 2011 by admin

  • समाजवादी party अब अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह करने के विफल प्रयास में लग गई है
  • उ0प्र0 अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं हेतु 60 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान की गई
  • 01 जनवरी, 2007 अथवा इसके बाद मृतक अधिवक्ताओं की विधवाओं को 50-50 हजार रूपए प्रदान किए गए
  • जनपद स्थित बार काउिन्सल को 01 लाख तथा प्रत्येक तहसील को 50-50 हजार रूपए की पुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है

बहुजन समाज party के प्रवक्ता ने समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा प्रदेश सरकार की अधिवक्ताओं के संबंध में की गई घोषणाओं को लेकर हाल ही में की गई बयानबाजी को बेबुनियाद, असत्य एवं तथ्यों से परे बताते हुए कहा है कि समाजवादी party अब अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह करने के विफल प्रयास में लग गई है।
party प्रवक्ता ने वकीलों के संबंध में बी0एस0पी0 सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के 120वें जन्म दिवस के पुनीत अवसर पर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को, अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं हेतु, 60 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया था। इस धनराशि से ख़ासतौर पर अधिवक्ताओं का बीमा, दिवंगत अधिवक्ताओं की विधवाओं को पेंशन, प्रदेश में अधिवक्ताओं के नए चैंबर आदि का निर्माण तथा बार एसोसिएशन में पुस्तकालयों व computer की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए चैंबर/टिन शेड निर्माण तथा पुराने चैंबर की मरम्मत हेतु जनपद गौतमबुद्ध नगर, रमाबाई नगर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज को 02 करोड़ रूपए, संतकबीर नगर को 01 करोड़ रूपए तथा शेष जनपदों को 50 लाख रूपए की धनराशि संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2007 अथवा इसके उपरांत मृतक अधिवक्ताओं की विधवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में, 50 हजार रूपए की दर से, कुल 510 महिलाओं को सहायता प्रदान की गई।
प्रवक्ता ने कहा कि जनपद में स्थित बार कॉउिन्सल को 01 लाख रूपए तथा प्रत्येक तहसील को 50-50 हजार रूपए की पुस्तकों की आपूर्ति किए जाने के आदेश न्यासी समिति के अनुमोदन के उपरांत दे दिए गए, जिससे पुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
party प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी व गैर-सरकारी वकीलों के हितों के मामले में समाजवादी party की सरकार सहित पूर्ववर्ती सरकारों ने लंबी-चौड़ी घोषणाएं की, किंतु न तो उनके लिए ज्यादा कुछ कार्य किए और न ही उन घोषणाओं को लागू करने के लिए ईमानदारी से बजट इत्यादि की व्यवस्था की। इससे साफ़ जाहिर है कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा की गई सभी घोषणाएं केवल वकीलों को गुमराह करने के इरादे से थीं। इसके विपरीत बी0एस0पी0 party की सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा वकीलों समेत सर्वसमाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए किए गए कार्यों को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र समाजवादी party फर्जी करार देने के असफल प्रयास में लगी हुई है, जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी। प्रदेश की जनता सपा सरकार के कुशासन को अभी तक भुला नहीं पायी है, जिससे उस party के नेता अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसलिए सपा के लोग आगामी विधान सभा आम चुनाव में अपनी party की शर्मनाक हार के डर से, ऐसे अनाप-शनाप बयान देने और अनर्गल प्रलाप करने में लगे हुए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत यू0पी0ए0 सरकार द्वारा प्रदेश के लिए 554.26 करोड़ रु0 की कार्य योजना की स्वीकृति की घोषणा चुनावी स्टन्ट

Posted on 01 November 2011 by admin

  • यह योजना पूरे देश की सामान्य योजना है, जिसका पैसा केंद्र से जारी होता है
  • केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्यों को मिलने वाली धनराशि कोई खैरात नहीं
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की त्रुटिपूर्ण नीति और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय अवस्थापना सुविधा से वंचित

बहुजन समाज party के प्रवक्ता ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कांग्रेस party के नेतृत्व वाली केंद्र की यू0पी0ए0 सरकार द्वारा प्रदेश के लिए 554.26 करोड़ रुपए की कार्य योजना की स्वीकृति की घोषणा को चुनावी स्टन्ट बताया है। उन्होंने कहा कि आधा वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद आधी-अधूरी वित्तीय स्वीकृति जारी कर केंद्र सरकार ने फिर एक बार यह साबित कर दिया है कि उसे राज्य की जनता, ख़ासतौर से युवा पीढ़ी के हितों से कोई लेना-देना नहीं है और उसने आगामी विधान सभा आम चुनाव के मददेनज़र आनन-फानन में यह फैसला लिया है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पूरे देश की सामान्य योजना है, जिसका पैसा केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है। केंद्र सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए जो धनराशि भारत सरकार द्वारा राज्यों को प्रदान की जाती है, वह कोई खैरात नहीं होती, बल्कि यह धनराशि राज्यों से प्राप्त राजस्व के आधार पर संविधान में उिल्लखित व्यवस्था के अनुरूप केंद्र द्वारा प्रदेशों को आंवटित की जाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार द्वारा वर्ष 2011-2012 के लिए 1091.47 करोड़ रुपए की कार्य-योजना केंद्र सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई थी, जिसके सापेक्ष मात्र 554.26 करोड़ रुपए की कार्य योजना स्वीकृत की गई है। सच तो यह है कि इसमें 138.56 करोड़ रुपए की धनराशि राज्य सरकार के अंश के रूप में सम्मिलित है। इस प्रकार केंद्र द्वारा मात्र 415.70 करोड़ रुपए की मदद की गई है, जिसका िढढोरा इस प्रकार पीटा जा रहा है कि 554.26 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कर यू0पी0ए0 सरकार ने प्रदेश पर भारी अहसान किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की त्रुटिपूर्ण नीति और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अवस्थापना सुविधा से वंचित किया जा रहा है तथा प्रदेश की तुलना में अन्य राज्यों को अवस्थापना सुविधा में वृद्धि हेतु अधिक धनराशि स्वीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत Þराष्ट्रीय मिशनß की गत 25 अप्रैल 2011 को संपन्न हुई बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आच्छादित करने की संस्तुति दी गई थी। इसके बावजूद अभी तक इन विद्यालयों को आच्छादित करने का निर्णय न लेकर केंद्र सरकार ने राज्य के प्रति अपने सौतेले व्यवहार का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।
party प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के आच्छादन का प्रतिशत 80 से 85 तक है, जबकि अन्य राज्यों में राजकीय विद्यालयों के अतिरिक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की नीति नहीं है। ऐसे में, इन राज्यों में राजकीय विद्यालयों की संख्या अधिक होने के कारण, उन्हें इस संख्या के आधार पर, आकार में उत्तर प्रदेश की तुलना में छोटा राज्य होने के बावजूद, शासकीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा हेतु अधिक सहायता प्राप्त हो रही है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान वर्ष 2009-2010 में आरंभ किया गया था और तभी से इस संबंध में केंद्र सरकार की कार्यशैली लगातार नकारात्मक रही है। अभियान के तहत वर्ष 2009-2010 में  1424.19 करोड़ रुपए की कार्ययोजना भारत सरकार को प्रेषित की गई थी जिसके सापेक्ष 154.92 करोड़ रू0 की योजना स्वीकृत की गई, जिसमें रू0 38.73 की करोड़ राज्य सरकार की हिस्सेदारी थी। इसी प्रकार वर्ष 2010-2011 में केंद्र सरकार को रू0 2897.07 करोड़ रूपए की कार्य-योजना प्रेषित की गई थी जिसकी तुलना में रू0 271.03 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें राज्य सरकार का 67.75 करोड़ रूपए का अंश शामिल था।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2009-2010 में 825 नवीन हाईschools की मांग के सापेक्ष 254 विद्यालय ही स्वीकृत किए गए, जिसके लिए 154.92 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई। इसी प्रकार वर्ष 2010-2011 में 1601 नवीन हाईschools की मांग की गई, जिसके सापेक्ष कुल 318 विद्यालय ही स्वीकृति किए गए और इनके लिए केंद्र द्वारा 271.03 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई। वर्ष 2011-2012 हेतु 761 नवीन हाईschools की मांग की गई, जिसके विरूद्ध 449 विद्यालय ही स्वीकृत किए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नए और पुराने रेट पर भी नहीं निकल पा रही है डी0ए0पी की खाद

Posted on 01 November 2011 by admin

रवी की फसलों की बुवाई का मौसम पूरे प्रदेश  में जोरों से चल रहा है परंतु जनपद हरदोई का किसान  डी0ए0पी की खाद के लिए मारा-मारा फिर   रहा है न तो  शासन को उसकी चिंता है न ही प्रशासन को  खाद केवल काला बाजारी  पर मिल रही  है  नेता गण केवल बयान बाजी कर रहे है प्रशासनिक अधिकारी  स्ब कुछ ठीक ठाक बता रहे है हकीकत जानकर के अंंजान बने हुए है  गोदामों मे खाद मौजूद है पुराने रेट  क्ी खाद 605 रु0 है जिसे  नयी   बताकर के 925 रु0  बताकर के वसूले जा रहे है नयी और के चक्कर में  अन्नदाता परेशान है बगैर खाद के यूरिया डालकर सरसों की बुवाई करने में लगाा है गेहूंं जैैसी मुख्य फसल  के लिए भी किसान तरस रहा हैं खाद की काला बाजारी में चर्चित ब्यवसायी अपनी दबंगई और नेतागिरी के बल पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे है जबकि कृशि  अधिकारी अमर  सिंह िशकायत पर  कार्यवाही करने की बात कर रहे है। क्या यही है लोकतंत्र या लाल फीता शाही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in