- समाजवादी party अब अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह करने के विफल प्रयास में लग गई है
- उ0प्र0 अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं हेतु 60 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान की गई
- 01 जनवरी, 2007 अथवा इसके बाद मृतक अधिवक्ताओं की विधवाओं को 50-50 हजार रूपए प्रदान किए गए
- जनपद स्थित बार काउिन्सल को 01 लाख तथा प्रत्येक तहसील को 50-50 हजार रूपए की पुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है
बहुजन समाज party के प्रवक्ता ने समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा प्रदेश सरकार की अधिवक्ताओं के संबंध में की गई घोषणाओं को लेकर हाल ही में की गई बयानबाजी को बेबुनियाद, असत्य एवं तथ्यों से परे बताते हुए कहा है कि समाजवादी party अब अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह करने के विफल प्रयास में लग गई है।
party प्रवक्ता ने वकीलों के संबंध में बी0एस0पी0 सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के 120वें जन्म दिवस के पुनीत अवसर पर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को, अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं हेतु, 60 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया था। इस धनराशि से ख़ासतौर पर अधिवक्ताओं का बीमा, दिवंगत अधिवक्ताओं की विधवाओं को पेंशन, प्रदेश में अधिवक्ताओं के नए चैंबर आदि का निर्माण तथा बार एसोसिएशन में पुस्तकालयों व computer की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए चैंबर/टिन शेड निर्माण तथा पुराने चैंबर की मरम्मत हेतु जनपद गौतमबुद्ध नगर, रमाबाई नगर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज को 02 करोड़ रूपए, संतकबीर नगर को 01 करोड़ रूपए तथा शेष जनपदों को 50 लाख रूपए की धनराशि संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2007 अथवा इसके उपरांत मृतक अधिवक्ताओं की विधवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में, 50 हजार रूपए की दर से, कुल 510 महिलाओं को सहायता प्रदान की गई।
प्रवक्ता ने कहा कि जनपद में स्थित बार कॉउिन्सल को 01 लाख रूपए तथा प्रत्येक तहसील को 50-50 हजार रूपए की पुस्तकों की आपूर्ति किए जाने के आदेश न्यासी समिति के अनुमोदन के उपरांत दे दिए गए, जिससे पुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
party प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी व गैर-सरकारी वकीलों के हितों के मामले में समाजवादी party की सरकार सहित पूर्ववर्ती सरकारों ने लंबी-चौड़ी घोषणाएं की, किंतु न तो उनके लिए ज्यादा कुछ कार्य किए और न ही उन घोषणाओं को लागू करने के लिए ईमानदारी से बजट इत्यादि की व्यवस्था की। इससे साफ़ जाहिर है कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा की गई सभी घोषणाएं केवल वकीलों को गुमराह करने के इरादे से थीं। इसके विपरीत बी0एस0पी0 party की सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा वकीलों समेत सर्वसमाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए किए गए कार्यों को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र समाजवादी party फर्जी करार देने के असफल प्रयास में लगी हुई है, जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी। प्रदेश की जनता सपा सरकार के कुशासन को अभी तक भुला नहीं पायी है, जिससे उस party के नेता अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसलिए सपा के लोग आगामी विधान सभा आम चुनाव में अपनी party की शर्मनाक हार के डर से, ऐसे अनाप-शनाप बयान देने और अनर्गल प्रलाप करने में लगे हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com