रवी की फसलों की बुवाई का मौसम पूरे प्रदेश में जोरों से चल रहा है परंतु जनपद हरदोई का किसान डी0ए0पी की खाद के लिए मारा-मारा फिर रहा है न तो शासन को उसकी चिंता है न ही प्रशासन को खाद केवल काला बाजारी पर मिल रही है नेता गण केवल बयान बाजी कर रहे है प्रशासनिक अधिकारी स्ब कुछ ठीक ठाक बता रहे है हकीकत जानकर के अंंजान बने हुए है गोदामों मे खाद मौजूद है पुराने रेट क्ी खाद 605 रु0 है जिसे नयी बताकर के 925 रु0 बताकर के वसूले जा रहे है नयी और के चक्कर में अन्नदाता परेशान है बगैर खाद के यूरिया डालकर सरसों की बुवाई करने में लगाा है गेहूंं जैैसी मुख्य फसल के लिए भी किसान तरस रहा हैं खाद की काला बाजारी में चर्चित ब्यवसायी अपनी दबंगई और नेतागिरी के बल पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे है जबकि कृशि अधिकारी अमर सिंह िशकायत पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है। क्या यही है लोकतंत्र या लाल फीता शाही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com