पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न श्रीमती इिंदरा गांधी जी के 28वें बलिदान दिवस पर आज प्रात: प्रदेश कंाग्रेस मुख़्यालय पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सर्वधर्म पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने किया। इसके पश्चात डॉ0 जोशी ने एनएसयूआई कार्यालय के सामने स्थित श्रीमती इिंदरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्वप्नदृष्टा श्रीमती इिंदरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। तदुपरांत सर्वधर्म पाठ किया गया जिसके तहत कुरान पाठ मौलाना शमीम, बौद्धपाठ भंते नागार्जुन, गुरूग्रंथ साहब पाठ सरदार भजन सिंह एवं गीता पाठ आचार्य मोहित शुक्ला ने किया तथा श्रीमती गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात श्री किशोर चतुर्वेदी एवं श्रीमती श्वाती रिजवी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित् करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज के सत्ताईस वर्ष पूर्व आज के दिन जो घटा घटी थी, वह आज भी आंखों के सामने नाच जाती है। एक ऐसी महिला नेत्री जिसने अंतराष्zट्रीय क्षितिज पर हिंदुस्तान को स्थापित किया। पूरे विश्व की सर्वमान्य और सशक्त राजनेता के रूप में इिंदरा जी जानी जाती थीं। देश को आत्मनिर्भरता और परमाणुशक्ति देकर जो ताकत दिया, उससे आज हम सभी देशवासियों को गर्व है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। गांधी जी के बाद देश की एकता-अखंडता के लिए इिंदरा जी ने अपना बलिदान दिया। हम सभी आज उनकी शहादत पर दु:खी हैं किंतु संतोष यह है कि ईश्वर ने हमारे देश में ऐसी महान विभूतियों को धरती पर उतारा जिन्होने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। फक्र तो यह है कि इिंदरा जी ने कंाग्रेस party को सींचा था और हम सभी उसी party के अनुयायी हैं। राजीव जी ने आजादी के लिए और देश की एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होने कहा कि क्षेत्रवाद, जातिवादी और धर्म के नाम पर कुछ देश विरोधी, समाज विरोधी ताकतें देश और समाज को बांट रही हैं। वह राजनीति को स्वार्थ और सेवा में बांटना चाहती है। आज इिंदरा जी के बलिदान दिवस पर हम सभी को ऐसी ताकतों के विरूद्ध उनके समूल नाश के लिए संकल्प लेना है। आज आतंकवाद और नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए संकल्प लेना है। हम तिरंगे की आन-बान-शान को गिरने नहीं देंगे। परिश्रम से इस तिरंगे को और अधिक बुलंद करेंगे। डॉ0 जोशी ने कहा कि आज के दिन यही संकल्प श्रीमती गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री राज बहादुर पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र शर्मा, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´, श्री श्यामलाल पुजारी, सरदार दलजीत सिंह, श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री द्विजेंद्र त्रिपाठी, श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, श्री जगदीश अवस्थी, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, डॉ॰ जियाराम वर्मा, श्री राजीव बख्शी, श्री राम स्वरूप वर्मा, श्री बद्री प्रसाद अग्निहोत्री, श्री रमेश मिश्रा, डॉ॰ ए.के. उप्रेती, श्रीमती सविता सिंह, डा0 शशिकांत तिवारी, श्री मारूफ खान श्री नसीम खान, डॉ0 ए.के. सक्सेना, श्री अरशी रजा, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अमीर हैदर एडवोकेट, सैयद हसन अब्बास श्री के.के.शुक्ला, श्री शकील फारूकी, श्री गिरीश मिश्रा, , श्री शरद सिंह, श्री अवधेश यादव, श्री शाहकार जैदी, श्री नवीन जायसवाल, श्री मेंहदी हसन, श्रीमती बबिता सिंह, श्री एस.के. अस्थाना, श्री मनोज पाठक, श्री उग्रसेन सिंह, श्री जीशान हैदर, श्री सुरेश चंद्र वर्मा, श्री प्रदीप गौड़,, श्री राजेंद्र पांडेय, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री माता प्रसाद नेता सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।
इसी क्रम में आज अपरान्ह 2 बजे मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के गौरा गांव में प्रदेश कंाग्रेस कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामलाल पुजारी की अध्यक्षता में श्रीमती इिंदरा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दलितों, गरीबों, मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली, सड़क, सफाई, रोजगार की समस्याओं के संबंध में सुनवाई की गई और शासन द्वारा उसका त्वरित निराकरण हेतु मांग की गई। इस मौके पर श्री पुजारी ने श्रीमती गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी लोग एकजुट होकर देश की एकता अखंडता को बनाए रखने तथा विकास में अपना योगदान दें एवं श्रीमती गांधी के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। इस मौके पर श्रीमती नीलम सिंह, श्री ब्रहमानंद, श्री रमेश रावत, श्री सीताराम रावत, श्री मैकू, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती उमा जायसवाल, श्रीमती रूपाली सामंत, श्रीमती राधा पांडेय, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती अनीता यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com