Archive | September 25th, 2011

अपराधियों की संरक्षक बनी थाना कुड़वार पुलिस

Posted on 25 September 2011 by admin

पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्य करने वाले पुलिस अफसरो और अधिकारी की नकेल कसने के लिये फेल हो चुकी माया सरकार अब कुछ चेत रही है कि स्थानीय थानो पर इन दिनो अजीबो गरीब खेल जो जारी है उससे अनसुना नही किया जा सकता तथा बडी से बडी वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की सह पर खुले आम गहबहिया डाल रोड पर घूम रहे हैं। सरकार उनके नकेल कसने को अब तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र में इन दिनो दलालो व अपराधियों के लिये बरदान साबित हो रहा है। थाने पर तैनात पुलिस कर्मी व थानाध्यक्ष बी एन सरोज दलालों के एक इशारे पर ही कठपुतली की तरह नाचने लगते है। स्थानीय थाना क्षेत्र में घटित कई घटनाओ में पुलिस की किरकिरी हो चुकी है। ज्ञात हो कि अभी हाल में बैट्री चोरों का गिरोह पर्दाफास करने में पुलिस को पसीने आ गये थे, मामला लेन देन का जब नही बैठा तो गिरोह के अभियुक्तों केा जेल के सलाखों के पीछे जाना पडा, क्षेत्र में लगातर हो रही मूर्ति चोरियों के खुलासे केा लेकर जब कुछ राजनैतिक नेता व संगठनो ने थाने का घेराव किया तो कुछ ही छडों मे चोरी गयी मूर्तियों को बरामदी दिखा अपनी वाहवाही तो कर ली,  पर सच्चाई इसके विपरीत है।
बताते चले कि आये दिन हो रहे क्षेत्र बहुबरा गांव में दबंगों ने यादव परिवार पर हमला कर दिया जिसका परिणाम उल्टा निकला। गाॅव वालो की मदद से बचाव पक्ष ने दबंगो को लहूलुहान कर दिया जहंा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सुविधा शुल्क के बल पर मामले केा तोड-मरोड कर बचाव पक्ष को ही कानून के सिकन्जे में जेल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना उतरदहा गांव की रही जिसमें  हल्का पुलिस ने दोनो पक्षो से सुविधा शुल्क हासिल करने के उपरान्त दोनो पक्षो केा गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया। चर्चाओ में इसी तरह तीसरी घटना थाने से मात्र तीन किलोमीटर गावं पूरेचूड़ाधर प्रतापपुर मे घटित हुई जिसमे दैनिक समाचार पत्र पत्रकार के घर बीते तीन जून केा प्रातः चार बजे येाजना बद्व तरीके से दबंगो ने धावा बोल दिया, जिसमे परिवार के तीन सदस्य गम्भीर रूप से घायल भी हेा गये। जिसमे घटना के आरेापी थाने पर सायं तक बैठाने के उपरान्त सुविधा शुल्क लेकर छोड देने का मामला प्रकाश में आया जहा मुल्जिमान खुलेआम घूम रहे है। जिसे  पुलिस पकड़ने मेे नाकाम साबित हो रही है। वहीं घटना की विवेचना कर रहे एस.आई. जगदीश सिंह बहुबरा घटना की तरह मामले को रफा दफा करने में जुटे है। इस खेल में सिर्फ पैसा का जोर चल रहा है और ऊपर से ही सारी व्यवस्थायें चरमरा गयी है। सरकार की कौन सुने,सरकार ही इन अधिकारियो के लिये नियम बनाकर कानून की धज्जियॅा उड़ाने में शामिल हो रही है। अपनी कुर्सी बचाने के लिये अधिकारी तनिक भी हिचकिचाते नहीं। इन अधिकारियो पर या तो राजनीति का संरक्षण है या तो सरकार की सहः।प्रदेश सरकार ने  अभी हाल में कहा है कि बर्बता पूर्वक कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी  माया सरकार में नही बच सकेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केवल एक कोचिंग संचालक ही नजर आया जिविनि को

Posted on 25 September 2011 by admin

देर रात तक खुलता है डीआईओएस कार्यालय

spn-031शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि अब विभाग अनियमितता करने पर स्कूल अथवा कोचिंग सेन्टर के खिलाफ की गई कार्यवाही पर जश्न मनाया जाता है। विभाग के कर्मचारी व अधिकारी स्कूल अथवा कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर स्वयं पर इतराते नजर आते हैं और म नही मन खुश होकर सोचते हैं कि एक और मछली जाल में फंसी। घटना कल रात आठ बजे की है जब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी डटे हुये थे। कभी मिठाई, कभी चाय की चुस्कियां तो कभी मिल्क बादाम। खुशी एक कोचिंग सेन्टर के संचालक को जेल भिजवाने की। शायद जिविनि की पारदर्शी आंखों में यही सेन्टर चढ़ गया, बाकी स्कूल काॅलेजों के शिक्षक इनकी नजर मंे आज तक नहीं चढ़े। प्रश्न उठता है कि जिविनि महाशय काॅलेजों स्कूलों के शिक्षकों पर क्लास रूम में बेहतर अध्ययन देने के लिए लगाम क्यों नहीं कसते। शहर भर मंे स्कूल काॅलेजों के शिक्षक कहां-कहां कोचिंग चला रहे हैं यह जिविनि को भली भांति पता है, पर उनकी नजर में केवल एक कोचिंग सेन्टर ही चढ़ा, क्यों चढ़ा केवल इसी सेन्टर के संचालक को जेल क्यों भिजवाया गया, इस प्रश्न का जबाव स्वयं जिविनि के पास नहीं है। ना ही उनके पास इस बात का कोई जबाव है कि वह देर रात कार्यालय मंे कुछ खास लोगों से क्यांे घिरे बैठे थे। वनगवां के एक इण्टर काॅलेजों के लोग उनके इर्द गिर्द क्या कर रहे थे, वह भी कार्यालय समय के बाद। जब इस बाबत जिविनि श्यामा कुमार से पूछा गया तो वह भभक उठे, बोले मेरा कार्यालय हैं, मैं चाहें रात भर खोलूं आपसे क्या। शायद श्यामा कुमार जी को यह पता नहीं है कि रात के अंधेरे मंे काला-सफेद ही किया जाता है, बाकी के काम तो दिन के उजाले में होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टीवी के मरीज की ट्रेन में हुई तड़प कर मौत

Posted on 25 September 2011 by admin

ट्रेन में इलाज ना मिलने पर टीवी के मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिवार मंे मातम छा गया। मृतक पंजाब से वापस अपने घर जौनपुर आने के लिए जननायक ट्रेन से सवार था। शुक्रवार की सुबह यात्रियों की सूचना पर जीआरपी ने जननायक ट्रेन से गम्भीर हालत में युवक को उतार लिया। जीआरपी ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चलते इलाज के बाद युवक की मौत हो गयी। डाॅक्टरों के मुताबिक मृतक टीवी की बीमारी से पीड़ित था। इधर उसके पास मिले मोबाइल नम्बर उसकी शिनाख्त हो गयी। मृतक जयराम 22 वर्ष पुत्र मेवाराम जनपद जौनपुर के थानाबदलापुर के गांव कोला का निवासी है। मृतक पंजाब से वापस घर लौटने के लिए जननायक ट्रेन में सवार था। ट्रेन में अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। मंुह से ब्लड आने लगा। मुरादाबाद से लेकर किसी भी स्टेशन पर उसे डाॅक्टरी की सुविधा नहीं मिली। जिस पर यात्रियों ने उसे शाहजहंापुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करायेंगे

Posted on 25 September 2011 by admin

व्यापार संगठन की बैठक, प्रदेश महामंत्री व मण्डल प्रभारी जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन की बैठक का आयोजन स्थानीय गुरूनानक कन्या पाठशाला हाई स्कूल के गुरूतेग बहादुर हाल मंे किया गया। जिसमें संगठन की बैठक में प्रदेश महामंत्री ब्रजेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी नरेश गोयल व अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।
पूर्व निर्धारित बैठक अनुसार संगठन की बैठक का आयोजन उपरोक्त स्थान पर किया गया। लखनऊ से आए संगठन के महामंत्री ब्रजेश शुक्ला एवं मण्डल प्रभारी नरेश गोयल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों विशेश्वर नाथ हांडा, जसविन्दर सिंह, योगेश चन्द्र गुप्ता, उवैश खां, धीरेन्द्र त्यागी, कासिफ, इशहाक रजा कादरी, अनूप राना, दिनेश गुप्ता ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा जुलूस की शक्ल मंे सभा स्थल पर लाये। सभा में व्यापारी समाज ने श्री शुक्ला व गोयल के समक्ष अधिकांशतः बिजली विभाग की समस्याओं को रखा तथा उनके निस्तारण की मांग की जिस पर उन्होंने उपस्थित व्यापारी समाज को कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को नरेश अग्रवाल के माध्यम से प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायायवती एवं विद्युत विभाग के एमडी नवनीत सहगल के समक्ष रखकर सम्बन्धित भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करायी जायेगी व व्यापारी समाज को न्याय प्रदान किया जायेगा। श्री शुक्ला ने जनपद के संगठन के आवागमन पर पांच व्यक्तियों को व एक अधिकारी को सम्मानित करने के प्रस्ताव पर कहा कि इस सम्बन्ध में नवम्बर माह में जनपद के संगठन का सम्मेलन आयोजित कर नरेश अग्रवाल के द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। इस अवसर पर दर्जनों व्यापारियों ने दूसरे संगठनों को छोड़कर व्यापार संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभा का संचालन संगठन के नगराध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने किया। सभा मंे श्री शुक्ला ने व्यापारी नेता गुरूप्रकाश सिंह हांडा की फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा संगठन का संरक्षक घोषित किया। बैठक को उवैश खां, अनीस खां, दिनेश चन्द्र गुप्ता, विशेश्वर नाथ हाण्डा, अशोक अग्रवाल तथा नरेश गोयल ने सम्बोधित किया। बैठक में योगेश चन्द्र गुप्ता, सर्वेश राठौर, सुनील राठौर, कासिफ खां, हरविन्दर सिंह, ओंकार सिंह, अजय गुप्ता, आरसी गुप्ता, पवन शर्मा, संजय गुप्ता, अशोक खन्ना, इशहाक रजा कादरी, गुफरान अहमद, तालिब कुरैशी, जीशान खां, गुलजार हसन, गुड्डू, तौशीफ खां, लड्डन कादरी, रिजवान, साजिद खां, विक्रम सिंह, मुबसिर अहमद, मुस्तकीम, मोहसिन, रमेश खण्डेलवाल, गणेश कुमार गुप्ता, नजीर खां, इमरान अजीम आदि सहित दर्जनों बड़ी संख्या मंे व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in