Archive | September 19th, 2011

दलित किशोरी की आबरू लूटकर युवक फरार

Posted on 19 September 2011 by admin

सिंधौली पुलिस के खेल बड़े ही निराले हैं एक ओर जहंा प्रदेश सरकार दलित उत्पीड़न को लेकर गम्भीरता दिखा रही है। वहीं सिंधौली पुलिस दलित किशोरी के साथ हुए रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते किशोरी के पिता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि 11 सितम्बर को गांव पैगापुर निवासी दलित नरेश के घर सुबह नौ बजे गांव के नन्हें व शिव शंकर घुस आये थे। इन वहसी दरिंदों ने नरेश की 16 वर्षीय पुत्री को दबोच लिया और बारी-बारी से उसकी आबरू लूट ली थी। वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक पुलिसिया कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। इसके बावजूद नरेश ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया था। जिसमें बलात्कार की पुष्टि भी हुई, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। नरेश का आरोप है कि पुलिस आरोपियांे से सौदेबाजी कर चुकी है। जो सिंधौली पुलिस के लिए नई बात नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को खुला छोड़ दिया है। आरोपी लगातार किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं। जिसके चलते नरेश ने चेतावनी दी है कि उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह मय परिवार के आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदार सिंधौली पुलिस की होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबो के घरौदे किस के लिए बने किसको मिले, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवाल

Posted on 19 September 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का स्वप्न था माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब बेसहारा बेघर लोगों को एक घर एक आवास एक छत का निर्माण करवाकर शासन स्तर पर प्रत्येक जिले मंे गरीबों की मद्द की जाए इसी बात को ध्यान मंे रखकर प्रदेश भर क के साथ हरदोई जिले के लखनऊ रोड़ पर झाला के निकट माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब तबके के लोगों को बसाया गया। परंतु इसमें लगे कर्मचार्रियों और अफसरों की मद्द से मुख्य मंत्री के निर्देश की नियमों की धज्जियां उड़ाकर पैसे और रसूख वालों को आवासों का तोहफा दिलवा दिया गया। जिनकें हरदोई शहर में कई कई मकान हैं इस कालोनी से प्राप्त मकानों पर गैर कानूनी समाज विरोधी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिस वजह से यहां पर रहने वाला गरीब वाशिंदा परेशान हैं। इन 1500 आवासो मेें कई बार अपराध मंे लिप्त लोग चर्चाओं का विषय बनें। यहां के आवंटित निवासियों में एक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भी आवंटन दिया गया है। जब कि वह स्वयं कई दुकानों के मालिक एवं रेलवे गंज में उनका पक्का मकान भी हैं प्रशासन से शिकायत हुई परंतु न तो आवंटन रद्द हुआ। ऐसे ही कई रसूख वालें प्रशासन मंे दखल देने वाले के नाम चर्चा में रहे है। आवासीय वाशिंदों की शिकायत पर उन्हंे धमकी प्रलोभन मामलों मंे फंसाने मुंह बंद रखने की धमकी भी दी जाती है। शासन स्तर से क्या सोचा गया था और यह क्या हो गया। भ्रष्टतंत्र की भ्रष्ट व्यवस्था की सब कुछ भेट चढ़ गया।
रामदगी के साथ जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

It is ‘Woman Power’ which will make the dream of World Unity come true -Renowned social activist of Bangladesh, Nurjahan Begum

Posted on 19 September 2011 by admin

noorjahan-1 “It is woman power which can make the dream of World Unity come true and lead the world towards prosperity giving a new direction to humanity. Women residing in rural areas must come forward and acquire education and make valuable contribution to society. A well-educated lady can make the whole family filled with good human values and when the family is educated, the whole society develops. At the same time, it is also important to develop rural banking in order to improve the economic condition of the rural areas. This will reduce the gap between towns and villages and pave the way for global unity”. These thoughts were expressed by renowned social activist of Bangladesh, Ms. Nurjahan Begum, Deputy Managing Director, Grameen Bank of Bangladesh at a press conference organized by City Montessori School, CMS Kanpur Road Auditorium.
Ms Nurjahan Begum said that she was feeling elated seeing the wonderful, harmonious atmosphere of CMS. In fact, education itself was being redefined here. She praised the CMS Founder-Manager, Dr Jagdish Gandhi saying that Dr Gandhi had not only given a new direction to education in Lucknow but also in the whole world. It was a unique education that will safeguard and protect the future of generations to come. I am really grateful to him for having invited me to come here, she said. She was involved in starting the Grameen Bank Project with Prof. Mohammad Yunus in 1976 in Chittagong Dist of Bangladesh. Today, the Branches of this Bank have spread throughout the country and it is contributing to development of villages in a significant way. Through this Bank she has also inspired the rural women of Bangladesh to come out of the four walls of their houses and acquire education.
Ms Nurjahan Begum said that Bangladesh and India can do several projects together in which they can share their resources and ideas. The CMS Founder, renowned educationist Dr. Jagdish Gandhi welcomed Ms Nurjahan Begum in CMS saying that her invaluable contribution to society is an eye-opener for the younger generation. Like Bangladesh, India is also an agricultural country. The development of India lies in the development of her villages. No words of praise are sufficient for the work and achievements of Nurjahan Begum in the field of rural banking and education of women. She is a role model for women all over the world. Dr.Gandhi was confident that her tremendous work in rural and urban areas will benefit the generations to come and will prove to be a milestone in the development of Bangladesh.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in