केबिनेट मंत्री ने 40 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री लोकनिर्माण, आबकारी, कापरेटिव, पशुपालन एवं डेयरी उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मद्यनिषेध, आवास एवं शहरी योजना, गन्ना विकास मंत्री ने ताज नगरी फेस-2 में शहरी गरीब आवास योजना (बी0एस0यू0पी0) के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया, और पलास्टर फर्निसिंग मानक के अनुसार न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ काई समझौता नहीं किया जायेंगा। निरीक्षण के पश्चात मा0 मंत्री जी ने बी0एस0यू0पी0 परिसर में वृ़क्षारोपण भी किया। निरीक्षण के समय मा0 मंत्री के साथ उद्यान मंत्री नरायन सिंह, जिलाधिकारी अजय चैहान, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव उदयीराम, ए0डी0एम0 (वि0/रा0) राम आसरे, ए0डी0एम0 (प्रशा0) जगदीश प्रसाद, तथा ए0डी0एम0 (सिटी) अरूण प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रदेश केबिनेट मंत्री मा0 नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने सर्किट हाउस परिसर में लोक निर्माण विभाग के 16 तथा आगरा विकास प्राधिकरण के 24 कार्यों सहित कुल 40 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग के लोकार्पण किये गये प्रसतावित कार्यों में रा0स0नि0 के अन्तर्गत बिजलीघर चैराहे से लालकिले तक सुदृढीकरण कार्य लागत रू0 192 लाख, रा0स0नि0 लाल किला चैराहे से माल रोड तक मार्ग का सुदृढीकरण-377 लाख रू0, जिला योजना के अन्तर्गत मंगौली कला से न0 घेरू होते हुए मंगोली खुर्द तक-62.00 लाख रू0, फतेहपुर सीकरी कागारौल मार्ग 8 कि0मी0 तक नवीनीकरण कार्य-82.41 ला,ा रू0 आगरा बाह कचैरा घाट मार्ग के कि0मी0-59 से 62 का सुधार कार्य- 48.73 लाख रू0, ए0बी0के0 मार्ग से कृपालपुरा मार्ग की विशेष मरममत कार्य- 36.97 लाख रू0, तथा जिला योजना के अन्तर्गत अकोला बिजलीघर से न0सूर0, न0 श्यामा तक मार्ग-45.35 लाख रू0 (लोकार्पण के 07 कार्यों की लागत मूल्य - 844.46 लाख रू0) किये गये।
लोक निर्माण विभाग के व्दारा शिलान्यास किये गये प्रस्तावित कार्यों में- रा0स0नि0 के अन्तर्गत फतेहपुर सीकरी में एन0एच0-प्प् से फतेहपुर सीकरी स्मारक के हाथी दरवाजा के र्मा का सुधार कार्य-311.19 लाख, अनुरक्षण मद के अन्तर्गत कोरई से साथा मार्ग की मरम्मत कार्य-39.87 लाख, अनुरक्षण मद में फतेहपुर सीकरी कागारौल से सुनहरा मार्ग की मरम्मत- 37.34 अनुरक्षण मद में परवारी अटूस मार्ग से शहरी मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य- 47.37 लाख अनुरक्षण मद में ए0बी0के0 मार्ग से पुराना बसई मार्ग की मरम्मत एवं सुधार कार्य-37.16 लाख, जनपद आगरा में राजकीय सर्किट हाउस में 06 सूट एवं एक कान्फे्रन्स हाल के निर्माण कार्य- 438.58 लाख, रा0स0नि0 के अन्तर्गत सैमरी से ऊॅचा मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य- 76.29 लाख, अनुरक्षण मद के अन्तर्गत पैंतीखेरा वाजिदपुर मार्ग से दरजी का पुरा मार्ग की मरम्मत कार्य-37.03 लाख, अकोला बेरी मार्ग पर खारी नदी एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य-524.48 लाख (शिलान्यास के 09 कार्यों की लागत मूल्य - 1549.31 लाख रू0) किये गये।
आगरा विकास प्राधिकरण के लोकार्पण किये गये 09 निर्माण/विकास कार्यों की लागत धनराशि 1610.27 लाख रू0 तथा शिलान्यास (15) किये गये निर्माण/विकास कार्यों की लागत धनराशि 1031.72 लाख की लागत से विकास कार्य कराये जायेंगे। इस प्रकार से आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यों की लागत धनराशि रू0 2641.99 लाख व्यय किये जायेंगे।लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मा0 सांसद, मा0 विधायकगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय से सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्सालयों में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी तो पशुपालकों को प्राइवेट डाक्टरों के पास नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि पशुओं के इलाज में रूचि नही लेने वाले डाक्टरों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के साथ ही स्थानान्तरण भी किया जायेगा। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निरन्तर प्रगति कम होने पर चिन्ता व्यक्त की और स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि समस्त पी0एच0सी0 तथा सी0एच0सी0 पर डाक्टरों की उपस्थिति समय से तथा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होनी चाहिए। जननी सुरक्षा योजना सहित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए जिससे कि जन सामान्य को इलाज में कोई परेशानी न हो।
मा0 मंत्री जी ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवासों पर अवैध कब्जे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुये जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मूल्य से अधिक दर से शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
जनपद में खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये मा0 मंत्री ने जिला कृषि अधिकारी तथा ए0आर0 काॅपरेटिव को निर्देश दिये कि किसानों को समय से उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप आवंटन किया जा रहा हैं।
समीक्षा बैठक के समय मा0 सांसद फतेहपुरी सीकरी श्रीमतल सीमा उपाध्याय, एम0एल0सी0 श्री वीरू सुमन, मुख्य विकास अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव, सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com