Archive | September 5th, 2011

बी0एस0यू0पी0 के मकानों में गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण कराये

Posted on 05 September 2011 by admin

केबिनेट मंत्री ने 40 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

photo-1प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री लोकनिर्माण, आबकारी, कापरेटिव, पशुपालन एवं डेयरी उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मद्यनिषेध, आवास एवं शहरी योजना, गन्ना विकास मंत्री ने ताज नगरी फेस-2 में शहरी गरीब आवास योजना (बी0एस0यू0पी0) के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया, और पलास्टर फर्निसिंग मानक के अनुसार न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ काई समझौता नहीं किया जायेंगा। निरीक्षण के पश्चात मा0 मंत्री जी ने बी0एस0यू0पी0 परिसर में वृ़क्षारोपण भी किया। निरीक्षण के समय मा0 मंत्री के साथ उद्यान मंत्री नरायन सिंह, जिलाधिकारी अजय चैहान, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव उदयीराम, ए0डी0एम0 (वि0/रा0) राम आसरे, ए0डी0एम0 (प्रशा0) जगदीश प्रसाद, तथा ए0डी0एम0 (सिटी) अरूण प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रदेश केबिनेट मंत्री मा0 नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने सर्किट हाउस परिसर में लोक निर्माण विभाग के 16 तथा आगरा विकास प्राधिकरण के 24 कार्यों सहित कुल 40 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग के लोकार्पण किये गये प्रसतावित कार्यों में रा0स0नि0 के अन्तर्गत बिजलीघर चैराहे से लालकिले तक सुदृढीकरण कार्य लागत रू0 192 लाख, रा0स0नि0 लाल किला चैराहे से माल रोड तक मार्ग का सुदृढीकरण-377 लाख रू0, जिला योजना के अन्तर्गत मंगौली कला से न0 घेरू होते हुए मंगोली खुर्द तक-62.00 लाख रू0, फतेहपुर सीकरी कागारौल मार्ग 8 कि0मी0 तक नवीनीकरण कार्य-82.41 ला,ा रू0 आगरा बाह कचैरा घाट मार्ग के कि0मी0-59 से 62 का सुधार कार्य- 48.73 लाख रू0, ए0बी0के0 मार्ग से कृपालपुरा मार्ग की विशेष मरममत कार्य- 36.97 लाख रू0, तथा जिला योजना के अन्तर्गत अकोला बिजलीघर से न0सूर0, न0 श्यामा तक मार्ग-45.35 लाख रू0 (लोकार्पण के 07 कार्यों की लागत मूल्य - 844.46 लाख रू0)  किये गये।
लोक निर्माण विभाग के व्दारा शिलान्यास किये गये प्रस्तावित कार्यों में- रा0स0नि0 के अन्तर्गत फतेहपुर सीकरी में एन0एच0-प्प् से फतेहपुर सीकरी स्मारक के हाथी दरवाजा के र्मा का सुधार कार्य-311.19 लाख, अनुरक्षण मद के अन्तर्गत कोरई से साथा मार्ग की मरम्मत कार्य-39.87 लाख, अनुरक्षण मद में फतेहपुर सीकरी कागारौल से सुनहरा मार्ग की मरम्मत- 37.34 अनुरक्षण मद में परवारी अटूस मार्ग से शहरी मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य- 47.37 लाख अनुरक्षण मद में ए0बी0के0 मार्ग से पुराना बसई मार्ग की मरम्मत एवं सुधार कार्य-37.16 लाख, जनपद आगरा में राजकीय सर्किट हाउस में 06 सूट एवं एक कान्फे्रन्स हाल के निर्माण कार्य- 438.58 लाख, रा0स0नि0 के अन्तर्गत सैमरी से ऊॅचा मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य- 76.29 लाख, अनुरक्षण मद के अन्तर्गत पैंतीखेरा वाजिदपुर मार्ग से दरजी का पुरा मार्ग की मरम्मत कार्य-37.03 लाख, अकोला बेरी मार्ग पर खारी नदी एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य-524.48 लाख (शिलान्यास के 09 कार्यों की लागत मूल्य - 1549.31 लाख रू0) किये गये।

आगरा विकास प्राधिकरण के लोकार्पण किये गये 09 निर्माण/विकास कार्यों की लागत धनराशि 1610.27 लाख रू0 तथा शिलान्यास (15) किये गये निर्माण/विकास कार्यों की लागत धनराशि 1031.72 लाख की लागत से विकास कार्य कराये जायेंगे। इस प्रकार से आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यों की लागत धनराशि रू0 2641.99 लाख व्यय किये जायेंगे।लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मा0 सांसद, मा0 विधायकगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय से सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्सालयों में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी तो पशुपालकों को प्राइवेट डाक्टरों के पास नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि पशुओं के इलाज में रूचि नही लेने वाले डाक्टरों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के साथ ही स्थानान्तरण भी किया जायेगा। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निरन्तर प्रगति कम होने पर चिन्ता व्यक्त की और स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि समस्त पी0एच0सी0 तथा सी0एच0सी0 पर डाक्टरों की उपस्थिति समय से तथा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होनी चाहिए। जननी सुरक्षा योजना सहित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए जिससे कि जन सामान्य को इलाज में कोई परेशानी न हो।
मा0 मंत्री जी ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवासों पर अवैध कब्जे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुये जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मूल्य से अधिक दर से शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
जनपद में खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये मा0 मंत्री ने जिला कृषि अधिकारी तथा ए0आर0 काॅपरेटिव को निर्देश दिये कि किसानों को समय से उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप आवंटन किया जा रहा हैं।
समीक्षा बैठक के समय मा0 सांसद फतेहपुरी सीकरी श्रीमतल सीमा उपाध्याय, एम0एल0सी0 श्री वीरू सुमन, मुख्य विकास अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव, सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुसलमानों का फूटा गुस्सा,आजम, मुलायम मांगे माफी-अबरारूल हक

Posted on 05 September 2011 by admin

समानता का अधिकार दिलाने के लिये सरकार हर जातियों को इकट्ठा करने मंे पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं मुस्लिम समुदाय के सफेद पोश नेता द्वारा अपने ही समुदाय को अपशब्दों से नवाजा है, जिसका पुरजोर विरोध करते हुए इस्लाम दर्शन के बैनर तले सलीम इण्टर कालेज खैराबाद नगर के मुस्लिम दानिस्करों,मुस्लिम आलम और कलमा एकराम की एक अगामी मीटिंग हुई।
मौलाना अबरारूल हक ने अपनी तकरीर में कहा कि सपा नेता आजम खां अपने अन्दर झांक कर देखें कि वह कितने अच्छे दर्जे के मुसलमान ह,ै फिर राय दें कि रोजा रखने वाले मुसलमान नकली है,या उनकी दाढिया नकली है। लखनऊ समाजबादी पार्टी कार्यालय पर हो रहे रोजा अफ्तार मे पिछले दिनो आजम खां द्वारा कहा गया कि नकली दाढी, नकली टोपी यह हिजरो की फौज है और यह भुख्खड मुसलमान हंै। सपा की सरकार आने वाली है । ये साथी नही नरेगा के मजदूर और दलाल है। जिस पर बौखलाये उन्मा इकरामो नंे आजम खां के बयान के जरिये किये सुलूक से मुस्लिम आवाम को जहेनी और मजहबी दिल अजारी हुई है। इस पर सभी सुरका ने अपने गुस्से का इजहार किया। मौलाना मो0 उस्मान ने अपने खेताब मंे कहा कि किसने आजम खां को एख्तियार दिया कि वह मुस्लिम आवाम पर अपने फतवे सादिर करें कि कौन नकली मुसलमान है और किसकी दाढ़ी नकली है तथा कौन गैर रोजेदार है। यह सारी बातें इस्लामी तालीम के खिलाफ है। इससे मुसलमानो का कुछ नही विगाड सकते आजम खा बल्कि मुलायमसिंह व पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा सकते है। इस पर मौलाना ने कहा कि सपा के मुखिया से अपने गम और गुस्से का कड़ा ऐतराज किया है और कहा कि पार्टी सरबराह खुद और आजम खां मुस्लिम उल्मा ऐकराम व मुस्लिम आवाम से माफी मांगे। इस अवसर पर मौलाना उस्मान कासमी, मौलाना मकबूल खां,मौलाना अबरारूल हक,फहमी मौलान अनवार,रेहान मौलाना,मुजस्सम अली और इश्लाम दर्शन के खैराबाद में काफी तादात मे सिरकत कर अपने गुस्से का इजहार किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिले में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, कानून व्यवस्था लचर

Posted on 05 September 2011 by admin

हत्या- लूट की घटनायें हुई आम, पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध कार्य

उ0 प्र0 की बद्तर कानून व्यवस्था की झालक जनपद सुलतानपुर में दिखाई पड़ रही है जहाॅ अपराधी एक से एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस आॅख बंद किए बैठी है। पुलिस के संरक्षण में यहाॅ अवैध धन्धे फल-फूल रहे हैं। इसे लेकर जनपद का प्रवुद्ध वर्ग काॅफी चिन्तित है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाॅ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मंे हो रहे  राहगीरों, कर्मचारियों के धन को लूटना, हरे पेड़ों की कटान,कच्ची शराब की भट्टियाॅ, जुए के फड़, गाॅजा और मादक द्रव्यों की विक्री पुलिसिया सुरक्षण में खूब चल रहा है। कतिपय क्षेत्रों में जिस्म फरोशी का धन्धा भी चल रहा है। राहजनी, लूट  व चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं। जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल को काफी मकस्स्त करनी पड़ रही है। सीमेन्ट व्यवसाई की लूट, आलू व्यवसाई की हत्या, अमेठी गैस के कर्मचारी से लूट और अब पेट्रोल पम्प के कमचारी की लूट व हत्या पुलिस की सक्रियता व निश्क्रियता का बखूबी बयाॅ कर रहे रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अति दलित-अति पिछड़ा एक्सप्रेस से हजारों पीस पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली रवाना

Posted on 05 September 2011 by admin

रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने के पीस पार्टी के कार्यक्रम के तहत गोरखपुर से दिल्ली जा रही अति दलित-अति पिछड़ा एक्सप्रेस रविवार को शाम चार बजे लखनऊ पहुंची. हजारों कार्यकर्ताओं से ठसाठस भरी इस ट्रेन में सवार पार्टी कार्यकर्ताओं का लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अभिनन्दन करने के साथ-साथ लखनऊ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी इसी जत्थे में शामिल भी करवाया. अभिनंदन करने वाले नेताओं में प्रमुख तौर पर पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम, मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री  अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और लखनऊ में सभी विधानसभा सीटों के पार्टी प्रभारी थे.

नईम बताया कि  पीस पार्टी ५ सितम्बर को उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी में एक साथ ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी. अपनी तीन प्रमुख मांगो को लेकर किये जाने वाले इस व्यापक प्रदर्शन के तहत पार्टी न सिर्फ लखनऊ में विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी बल्कि दिल्ली में संसद का घेराव भी करेगी. पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, उत्तर प्रदेश सरकार १२ मछुवा जातियों को एससी सूची में शामिल करे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम. अय्यूब को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. पूर्वी उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में शामिल करने के लिए गोरखपुर से दिल्ली के लिए जा रही इस अति पिछड़ा-अति दलित एक्सप्रेस पार्टी के तक़रीबन हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच कर गए हैं.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in