रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने के पीस पार्टी के कार्यक्रम के तहत गोरखपुर से दिल्ली जा रही अति दलित-अति पिछड़ा एक्सप्रेस रविवार को शाम चार बजे लखनऊ पहुंची. हजारों कार्यकर्ताओं से ठसाठस भरी इस ट्रेन में सवार पार्टी कार्यकर्ताओं का लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अभिनन्दन करने के साथ-साथ लखनऊ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी इसी जत्थे में शामिल भी करवाया. अभिनंदन करने वाले नेताओं में प्रमुख तौर पर पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम, मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और लखनऊ में सभी विधानसभा सीटों के पार्टी प्रभारी थे.
नईम बताया कि पीस पार्टी ५ सितम्बर को उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी में एक साथ ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी. अपनी तीन प्रमुख मांगो को लेकर किये जाने वाले इस व्यापक प्रदर्शन के तहत पार्टी न सिर्फ लखनऊ में विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी बल्कि दिल्ली में संसद का घेराव भी करेगी. पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, उत्तर प्रदेश सरकार १२ मछुवा जातियों को एससी सूची में शामिल करे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम. अय्यूब को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. पूर्वी उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में शामिल करने के लिए गोरखपुर से दिल्ली के लिए जा रही इस अति पिछड़ा-अति दलित एक्सप्रेस पार्टी के तक़रीबन हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच कर गए हैं.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com