हत्या- लूट की घटनायें हुई आम, पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध कार्य
उ0 प्र0 की बद्तर कानून व्यवस्था की झालक जनपद सुलतानपुर में दिखाई पड़ रही है जहाॅ अपराधी एक से एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस आॅख बंद किए बैठी है। पुलिस के संरक्षण में यहाॅ अवैध धन्धे फल-फूल रहे हैं। इसे लेकर जनपद का प्रवुद्ध वर्ग काॅफी चिन्तित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाॅ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मंे हो रहे राहगीरों, कर्मचारियों के धन को लूटना, हरे पेड़ों की कटान,कच्ची शराब की भट्टियाॅ, जुए के फड़, गाॅजा और मादक द्रव्यों की विक्री पुलिसिया सुरक्षण में खूब चल रहा है। कतिपय क्षेत्रों में जिस्म फरोशी का धन्धा भी चल रहा है। राहजनी, लूट व चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं। जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल को काफी मकस्स्त करनी पड़ रही है। सीमेन्ट व्यवसाई की लूट, आलू व्यवसाई की हत्या, अमेठी गैस के कर्मचारी से लूट और अब पेट्रोल पम्प के कमचारी की लूट व हत्या पुलिस की सक्रियता व निश्क्रियता का बखूबी बयाॅ कर रहे रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com