Archive | September 2nd, 2011

पुलिस द्वारा खुलासा, सेक्स रैकेट में दारोगा पत्रकार सहित रसूखदार गिरफ्तार

Posted on 02 September 2011 by admin

एसपी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते समय पुलिस अधीक्षक लवकुमार ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए कहा कि मल्लावां कोतवाली ग्राम खेरवा निवासी शीवा (काल्पनिक नाम) की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संचालिका दया सिंह निवासी रद्धेपुरवा मोनी निवासी छबरापुरवा, पुष्पा निवासी रेलवे कालोनी (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ के दौरान लड़कियों ने शहनाज पुत्र कैसर अली निवासी सराॅय थोक आरपी का दारोगा बीडीराम पुत्र मुनेश्वर राम निवासी राजापुर थाना और जिला गाजीपुर का नाम बताया गया। यह लोग ग्राहक को लाने और पहुंचाने का काम करते थे। सभी महिलाएं देह व्यापार में संलग्न थी। एसपी ने इस धंधें में सफेदपोश नागरिक व्यापारी और पत्रकारों के नामों का खुलासा करने की बात जांच के उपरांत बताई है। सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला छबरापुरवा निवासी का खुलासा गिरफ्तारी करने के बाद किया जाएगा ऐसे पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया। पत्रकार वार्ता में एके सिंह, सीओ सिटी त्रिभुवन ंिसह आदि मौजूद रहे। इधर एक साल के अंदर पुलिस की सेक्स रैकेट पकड़ने वाली यह तीसरी कामयाबी मिल चुकी है। पहली कामयाबी शुगर मिल कालोनी, दूसरी गल्ला मण्डी का साधुवेश धारी बाबा के रूप में तथा तीसरी कामयाबी रेलवे लाइन पर लड़कियों की आत्महत्या के सुरागगशी पर प्राप्त हो पाई है शहर में यह धंधा काॅफी जोरों से फल फूल रहा था चार साल पहले भी एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें सीडी फिल्म और कुछ फोटो ग्राफ बरामद हुए थें मौजूदा समय में अभियुक्ता शीवा पुलिस की गवाह बन चुकी हैंे इस लिए और खुलासा होने की संभावना पुलिस द्वारा व्यक्त की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पीस पार्टी में आये दो महारथी, ५ को होगा घेराव

Posted on 02 September 2011 by admin

उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड आईजी श्री गिरीश नंदन सिंह तथा शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना खुराना भी पीस पार्टी में शामिल हो गए हैं. खुराना पिछले १५ बरसों से राकांपा से जुड़ी हुई थीं. यह ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री यशपाल सिंह ने गुरूवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में किया. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ट नेताओं में से राष्ट्रीय महासचिव श्री रमाशंकर सिंह, पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम, मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और लखनऊ में सभी विधानसभा सीटों के पार्टी प्रभारी भी मौजूद रहे.

श्री
यशपाल ने यह भी बताया कि पीस पार्टी आगामी सितम्बर को उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी में एक साथ ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी. अपनी तीन प्रमुख मांगो को लेकर किये जाने वाले इस व्यापक प्रदर्शन के तहत पार्टी सिर्फ लखनऊ में विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी बल्कि दिल्ली में संसद का घेराव भी करेगी.
पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, उत्तर प्रदेश सरकार १२ मछुवा जातियों को एससी सूची में शामिल करे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम. अय्यूब को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. नईम ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में शामिल करने के लिए गोरखपुर से दिल्ली के लिए अति पिछड़ा-अति दलित एक्सप्रेस जायेगी. इसमें २० बोगियां होंगी, जिनमे पार्टी के तक़रीबन ३००० कार्यकर्ता संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्यकर्मियों को नहीं मिल सका ईद पर वेतन

Posted on 02 September 2011 by admin

महीने के आखिरी दिन ईद पड़ने के कारण अधिकांश राज्य कर्मचारियों को कर्ज लेकर ईद मनानी पड़ी हालांकि मुख्यमंत्री मायावती ने एक दिन पहले वेतन भुगतान के आदेश दिए थे लेकिन इतने कम समय में औपचारिकताएं पूर्ण न हो पाने के कारण अमल नहीं हो सका।
सोमवार देर रात शासन ने मुख्यमंत्री के आदेशों का हवाला देते हुए ईद के मद्देनजर राज्य कर्मचारियों को 30 अगस्त को वेतन भुगतान के निर्देश दिए थे। देर रात मिले आदेश को लेकर जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए लेकिन दोपहर तक औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो पाने के कारण कलक्ट्रेट, विकास भवन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों में वेतन नहीं दिया जा सका विकास भवन के एक लिपिक ने बताया कि महीने का आखिर होने के कारण तनख्वाह खत्म हो चुकी थी इसलिए ईद पर थोड़ा कर्ज भी लेना पड़ा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ से कटी सड़कों का सर्वे शुरू

Posted on 02 September 2011 by admin

लोक निर्माण विभाग ने बाढ़ से कटी और क्षतिग्रस्त हुई सड़कों तथा पुलों के सर्वे के साथ ही उनमें से कुछ की मरम्मत व पुननिर्माण भी शुरू कर दिया है। एक अधिशासी अभियंता की अगुआई में गठित टीमों ने तिलहर और जलालाबाद में लगभग तीन दर्जन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है, जबकि कुछ अन्य का सर्वे किया जा रहा है।
गंगा, रामगंगा, बहगुल, गर्रा तथा खन्नौत नदी में आई बाढ़ से जिले की करीब तीन दर्जन सड़कें कट गई। कलान, मिर्जापुर क्षेत्र में तो कई सड़कों का अता-पता तक नहीं है। उन्हें सैलाब अपने साथ बहा ले गया। मिर्जापुर -कलान रोड समेत कुंडरिया परौर, पृथ्वीपुर ढाई आदि कई मार्गो पर सड़क इस कदर कट गई कि वहां से कई दिन धार बहने से गहरा बन गया। जिससे इन क्षेत्रों में आवागमन ठप होने के साथ ही जिंदगी मुश्किल हो गई। बाढ़ राहत का काम भी प्रभावित हुआ। प्रशासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खुशनुद अली, नरेश चंद्रा ने कमेटी गठित कर सड़कों की मरम्मत व पुननिर्माण के लिए सर्वे का श्रीगणेश करा दिया। कमेटी ने सदर क्षेत्र में एनएच-24 से चांदापुर सम्पर्क मार्ग, अजीजगंज रहमान नगर राईखेड़ा मार्ग, धन्योरा, पिंगरी पिंगरा, गुर्रा भमौली, तिलहर तहसील में जैतीपुर - गढिया रंगीन फतेहगंज मार्ग, डभौरा, छेदापट्ठी, बरी प्रसिद्धपुर, बंडिया कलां आदि सम्पर्क मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया। जलालाबाद तहसील में जलालाबाद से अल्हागंज तथा जलालाबाद से मिर्जापुर, कलान, बदायूं आदि को जाने वाले मार्गो का टीम ने एसडीएम के साथ दौरा करके मरम्मत व पुननिर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने की कवायद शुरू की गई है।
बता दें कि गत वर्ष आई बाढ़ में भी करीब तीन दर्जन सड़कों के कट जाने से लोक निर्माण को करीब 22 करोड़ का नुकसान हुआ था। इनमें एक चैथाई सड़कें अभी भी ऐसी हैं जिनकी मरम्मत के लिए बजट नहीं मिल सका।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नपाप एवं जिसुस ने मनाया ईद मिलन

Posted on 02 September 2011 by admin

photo-nphoto-n1ईद के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए नगर पालिका परिषद तथा जिला सुरक्षा संगठन द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी नगर पालिका अध्यक्ष  द्वारा  कार्यालय स्थित नगर पालिका पार्क में ईद मिलन कार्यक्रम हुआ। जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए। पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल, एडीम प्रशासन की उपस्थित उल्लेखनीय रही। ईद मिलन समारोह में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राम निवास अग्रवाल, राधेरामण मिश्र, सरदार बलदेव सिंह, रवि शंकर एडवोकेट,  नगर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्र, जिले के पत्रकार ,नगर पालिका के समस्त सभासद उपस्थित रहे। वहीं नगर पालिका  परिषद कार्यालय के समस्त कर्मचारी सभी लोग ईद मिलन समारोह को सफल बनाने में लगे रहे। देर शाम जिला सुरक्षा संगठन ने भी डा0 नैयर रजा जैदी के निवास पर नगर के सभ्रान्ति व्यक्तियों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ईद मिलन का कार्यक्रम आयाजित हुआ। कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक पुलिस अधीक्षक गाविन्द अग्रवाल, अध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, सचिव सरदार बलदेव सिंह, भारत भारती के संरक्षक सुन्दर लाल टण्डन, कमला नेहरू संस्थान के डा0 सुशील सिंह, डा0 राधे श्याम सिंह, रवि शंकर एडवोकेट, डा0 सुधाकर सिंह, सभासद उषा श्रीवास्त, पत्रकार विजय विद्रोही, अशोक जायसवाल, अरूण जायसवाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकडों़ की संख्या में लोग उपस्थित रहे। ईद मिलन कार्यक्रम में काव्य सम्मेलन का भी कार्यक्रम हुआ। जिसमें डा0 मन्नान, डी एम मिश्र,  गॅवार साहब, अकमल अहमद उषा श्रीवास्तव आदि ने ईइ मिलन कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिया। समारोह के अन्त में संगठन  के सचिव  सर0बलदेव  सिंह तथा आयेजक डा0 जैदी ने आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in