लोक निर्माण विभाग ने बाढ़ से कटी और क्षतिग्रस्त हुई सड़कों तथा पुलों के सर्वे के साथ ही उनमें से कुछ की मरम्मत व पुननिर्माण भी शुरू कर दिया है। एक अधिशासी अभियंता की अगुआई में गठित टीमों ने तिलहर और जलालाबाद में लगभग तीन दर्जन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है, जबकि कुछ अन्य का सर्वे किया जा रहा है।
गंगा, रामगंगा, बहगुल, गर्रा तथा खन्नौत नदी में आई बाढ़ से जिले की करीब तीन दर्जन सड़कें कट गई। कलान, मिर्जापुर क्षेत्र में तो कई सड़कों का अता-पता तक नहीं है। उन्हें सैलाब अपने साथ बहा ले गया। मिर्जापुर -कलान रोड समेत कुंडरिया परौर, पृथ्वीपुर ढाई आदि कई मार्गो पर सड़क इस कदर कट गई कि वहां से कई दिन धार बहने से गहरा बन गया। जिससे इन क्षेत्रों में आवागमन ठप होने के साथ ही जिंदगी मुश्किल हो गई। बाढ़ राहत का काम भी प्रभावित हुआ। प्रशासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खुशनुद अली, नरेश चंद्रा ने कमेटी गठित कर सड़कों की मरम्मत व पुननिर्माण के लिए सर्वे का श्रीगणेश करा दिया। कमेटी ने सदर क्षेत्र में एनएच-24 से चांदापुर सम्पर्क मार्ग, अजीजगंज रहमान नगर राईखेड़ा मार्ग, धन्योरा, पिंगरी पिंगरा, गुर्रा भमौली, तिलहर तहसील में जैतीपुर - गढिया रंगीन फतेहगंज मार्ग, डभौरा, छेदापट्ठी, बरी प्रसिद्धपुर, बंडिया कलां आदि सम्पर्क मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया। जलालाबाद तहसील में जलालाबाद से अल्हागंज तथा जलालाबाद से मिर्जापुर, कलान, बदायूं आदि को जाने वाले मार्गो का टीम ने एसडीएम के साथ दौरा करके मरम्मत व पुननिर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने की कवायद शुरू की गई है।
बता दें कि गत वर्ष आई बाढ़ में भी करीब तीन दर्जन सड़कों के कट जाने से लोक निर्माण को करीब 22 करोड़ का नुकसान हुआ था। इनमें एक चैथाई सड़कें अभी भी ऐसी हैं जिनकी मरम्मत के लिए बजट नहीं मिल सका।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com