Archive | August 30th, 2011

कांशीराम शहरी आवासीय योजना के अन्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा बैठक

Posted on 30 August 2011 by admin

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मा. कांशीराम शहरी आवासीय योजना के अन्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन तीनों चरणों के आवासों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्देश दिये कि कार्य को समय से एवं गुणवत्ता पूर्ण, मानक के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने आवेदन के आधार पर नहीं बल्कि अधिकारी के द्वारा स्वयं सर्वे कराकर पात्रों को आवंटन किया जाये। जिसमें 50 प्रतिशत आवंटन अनुसूचित जाति तथा शेष अन्य पात्रों को दिये जाये। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने प्रथम चरण के अन्तर्गत बरेली मोड़ पर निर्मित आवासीय कालोनी की समीक्षा की। जिसमें टाइल्स का तथा ओवर हेड टैंक का कार्य पूर्ण नहीं होने साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र व राशन की दुकान स्थापित न होने पर नाराजगी जताई। सम्बन्धितों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर आंगनबाड़ी केंद्र व राशन की दुकान खोले जाने तथा 15 सितम्बर तक टाइल्स तथा 25 अक्टूबर तक ओवर हेड टैंक एवं पानी लाइन का कार्य तथा एक सप्ताह के अन्दर ही विद्यालय निर्माण प्रारम्भ करा दिया जाये।
द्वितीय चरण के अन्तर्गत तिलहर व जलालाबाद तहसील अन्तर्गत निर्मित कराये गये 108 व 156 आवासों की समीक्षा में जिलाधिकारी आवासों का कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत एवं सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पाया। इस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 15 सितम्बर तक प्रत्येक स्थित में अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री रिणवा ने तृतीय चरण के अन्तर्गत पुवायां में निर्मित होने वाले 500 आवासों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्णकर यथाशीघ्र आवासों के निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उन्होंने यह भी कहा कि कार्य प्रत्येक स्थित में समय सीमा एवं मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। अन्यथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर मौके पर तत्काल कार्यवाही अमल में आयी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत 15 सितम्बर से आवंटित होने वाले आवासों का आवंटन पात्रता के आधार पर ही किये जाये। आपत्र व्यक्ति को आवास मुहैया न कराया जाये। उन्होंने आवंटन समिति का गठन किया है। जिसमें उपजिलाधिकारी सहित तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिशासी नगर पालिका होगें। बैठक में एडीओ ई, सीएमओ, सीएम व एस उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल बना वेश्याओं का अड्डा

Posted on 30 August 2011 by admin

हाल ही में शहर के पास एरिया सिविल लाइन में जिस्म की आग बुझाने को लेकर एक नव युवक की लाश गिर गई थी इसके बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आया था। लेकिन एकाएक पुलिस ने फिर खामोश बैठने में भलाई समझी। नतीजा यह है कि सिविल लाईन की तर्ज पर शहर में चल रहे कई सेक्स रैकेट के अड्डे फिर से अपने ढर्रे पर लौट आये हैं। बानगी के तौर पर इनमें से एक नाम जिला अस्पताल कैम्पस का भी है, जहंा पूर्व की भांति वेश्याओं का तांता एक बार फिर से लगा हुआ है।

भरोसे मन्द सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर से सटा हुआ यह जिला अस्पताल अपने में एक चर्चित स्थान है। सिविल लाईन मोहल्ले में तिकोनिया पार्क के निकट चर्चित चार दिवारी मंे जिस्म की आग बुझाने गये नव युवक की लाश मिली थी। पुलिस के अधिकारियों ने उस समय यह बात मानी थी कि वारदात के पीछे जिस्म फरोशी का राज झिपा हुआ था। पुलिस इस दशा में कदम भी आगे बढा चुकी थी,शहर के अन्दर कई दिनो तक चली पुलिस की छापेमारी की खबर से वैैश्यायें रफूचक्कर हो गयी थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते फिर से देंह व्यापार का धन्धा अपनी चरम सीमा पर है। शहर के बीचो बीच ठंडी सड़क जहां जिस्म फरोशी का धन्धा करने वाली, आने जाने वालो से अश्लील हरकते व आंख मिचैली करते दिखाई देती हंै। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय लगभग आधा दर्जन घर ऐसे है, जहां गैर जनपद से आयी हुई वेश्याओं ने अपना ठिकाना बना रखा है जोे नवजवानों को अपने जाल में फांस कर उनसे धन एंेठती है और जरूरत पडने पर जेब में रखे हुए चैन, अगूंठी व नगदी भी हजम कर लेती हंै और अजनबियों को मारती पीटती  भी हंै। सूत्र बताते है कि इन दिनों जिला अस्पताल व ठंडी सडक वेश्याओं की नर्सरी का केन्द्र बन गया है। जिला चिकित्सालय व ठंडी सडक फिर से एक बार इनके के चलते गुलजार बना हुआ। पुलिस के आला अधिकारी किसी न किसी माध्यम से यहां आते जाते भी हंै। लेकिन किसी की निगाह इन पर नही पड़ती ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘शब्दश्री सम्मान’ से नवाजे गये प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’,

Posted on 30 August 2011 by admin

पं. शर्मा की चैथी पुस्तक हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ का भव्य विमोचन
युवा पीढ़ी को नई राह दिखायेगी ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’
– मूर्धन्य विद्वानों की आम राय

222प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की चैथी पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ के विमोचन अवसर पर पधारे मूर्धन्य विद्वानों ने मत व्यक्त किया कि आज समाज को ऐसे सत्साहित्य की आवश्यकता है जो युवा पीढ़ी को संस्कारों व जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाये और इस संदर्भ में पं. शर्मा की नवीनतम पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ युवा पीढ़ी के साथ ही समाज को भी नई राह दिखायेगी। इससे पहले आज उ.प्र. प्रेस क्लब में आयोजित भव्य समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ का विमोचन किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था सागर-संस्कृति-साँस्कृतिक-संस्थान ने पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को साहित्यजगत में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘शब्दश्री सम्मान’’ से नवाजा एवं अंगवस्त्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों, कानूनविदों व लखनऊ के गणमान्य नागरिकों ने समारोह को यादगार बना दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवि व गीतकार डा. विष्णु सक्सेना ने की।
इससे पहले समारोह का शुभारम्भ पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के पूज्य माता-पिता श्री मिहीलाल शर्मा व श्रीमती रेशम देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ एवं इसके उपरान्त श्री महाकालेश्वर वैदिक गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘ईश वंदना एवं वैदिक मंत्रोच्चारों’ ने सम्पूर्ण सभागार आध्यात्मिक एवं ईश्वरीय चेतना से अभिभूत कर दिया। पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रस्तुत मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन में भी उपस्थित जन-समूह ने खूब रुचि ली। इस अवसर पर साहित्य व पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति ने भी समारोह की रौनक बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जिन्होंने अपने सारगर्भित विचारों से गागर में सागर भर दिया। समारोह में उपस्थित इन प्रख्यात हस्तियों में श्री वीरेन्द्र सक्सेना, सूचना आयुक्त, उ.प्र., मा. न्यायाधीश श्री पी.एन. पाराशर, पूर्व सदस्य, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, श्री स्वतन्त्र मिश्र, हेड, सहारा इण्डिया मीडिया, नोएडा, ब्रदर जेम्स के.सी, प्रधानाचार्य, माउंट फोर्ट कालेज, लखनऊ, श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’, प्रख्यात कवियत्री, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रोफेसर लंदन युनिवर्सिटी, लंदन आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं. शर्मा का लेखन सदैव से ही प्रभावशाली रहा है। आपकी सरल, सुबोध लेखन शैली ही आपकी अपनी पहचान है जो पाठकों को उत्साह से भर देती है। डा. शर्मा ने कहा कि जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों की आज महती जरूरत महसूस की जा रही है और पं. शर्मा की यह नवीनतम पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ अपने नाम के अनुरूप ही मानव मूल्यों की खेती हेतु समाज को प्रेरित करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक निश्चित रूप से अपने नाम को सार्थक कर दुनिया भर को भारत की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू करायेगी। सूचना आयुक्त, श्री वीरेन्द्र सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि पं. शर्मा लेखन के माध्यम से समाज की जो सराहनीय सेवा कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। आज समाज को ऐसे ही पथ-प्रदर्शकों की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ी को ऊर्जा व उत्साह को समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित कर सके।
मा. न्यायाधीश श्री पी.एन. पाराशर, पूर्व सदस्य, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि वैसे तो आज के दौर में अनेकों प्रकार की पुस्तकों की भरमार है परन्तु संस्कारों, जीवन मूल्यों व नैतिक उत्थान से परिपूर्ण पारिवारिक-सामाजिक ढांचे पर आधारित पुस्तक की कमी एक अर्से से पुस्तक प्रेमियों को अखर रही थी। मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक किशोर व युवा पीढ़ी को नई दिशा देगी साथ ही साथ पारिवारिक-सामाजिक तानेबाने को भी मजबूती प्रदान करेगी। श्री स्वतन्त्र मिश्र, हेड, सहारा इण्डिया मीडिया, नोएडा ने कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही प्ररेणादायी लेखकों की जरूरत है जो युवा ऊर्जा को एक नई दिशा दे सकें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायी पुस्तकें प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह पुस्तक समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी। इसी प्रकार ब्रदर जेम्स के.सी, प्रधानाचार्य, माउंट फोर्ट कालेज, लखनऊ, श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’, प्रख्यात कवियत्री व अन्य प्रख्यात विद्वानों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथापि श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने अपनी स्वरचित कविता पाठ से समाँ बांध दिया। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ का जन्मदिन भी मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात कवि व गीतकार डा. विष्णु सक्सेना ने कहा कि पं. शर्मा की यह पुस्तक  वास्तव में जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों का खजाना है जिसमें समाज के सभी वर्गो के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। उन्होंने रचनात्मक लेखन एक चुनौती है एवं वर्तमान दौर के युवा लेखक पं. शर्मा की इस पुस्तक से बहुत कुछ सीख सकते हैं। डा. सक्सेना ने पं. हरि के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी लेखन शैली वाकई अनूठी है जिसमें ग्रामीण व शहरी परिवेश के रंग समाये हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक समाज के सभी वर्गो के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ के लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मैं आप सभी का तहे दिल से स्वागत व अभिनन्दन करता हूँ और वायदा करता हूँ कि आज यहाँ पधारकर आपने जो प्रेरणा व आत्मबल मुझे प्रदान किया है, उसकी बदौलत मैं सदैव सामाजिक लेखन करता रहूँगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से मैने भावी पीढ़ी में एक नई सोच, नया उत्साह व एक नया जज्बा भरने का भरसक प्रयास किया है।
पुस्तक विमोचन समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने बताया कि पुस्तक विमोचन के इस विशेष अवसर पर पं. शर्मा द्वारा संकलित बेहतरीन भजनों व आरतियों की 80 पृष्ठों की पुस्तक निःशुल्क वितरित की गई जिसका उद्देश्य यही है कि सुसंकारित विचारों का प्रचार-प्रवाह सारे समाज में हो एवं घरों में भी ईश्वरीय वातावरण का सृजन हो। श्री शुक्ला ने बताया कि पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की लेखनी ने भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व सामाजिक उत्थान में एक नया आयाम स्थापित किया है एवं साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति डा. (श्रीमती) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल व पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भी पं. हरि के लेखन की मुक्त कंठ से सराहना की है। श्री शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि पं. शर्मा की यह नवीनतम पुस्तक युवा पीढ़ी को संस्कारों व जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में अहम भूमिका निभायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in