कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मा. कांशीराम शहरी आवासीय योजना के अन्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन तीनों चरणों के आवासों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्देश दिये कि कार्य को समय से एवं गुणवत्ता पूर्ण, मानक के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने आवेदन के आधार पर नहीं बल्कि अधिकारी के द्वारा स्वयं सर्वे कराकर पात्रों को आवंटन किया जाये। जिसमें 50 प्रतिशत आवंटन अनुसूचित जाति तथा शेष अन्य पात्रों को दिये जाये। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने प्रथम चरण के अन्तर्गत बरेली मोड़ पर निर्मित आवासीय कालोनी की समीक्षा की। जिसमें टाइल्स का तथा ओवर हेड टैंक का कार्य पूर्ण नहीं होने साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र व राशन की दुकान स्थापित न होने पर नाराजगी जताई। सम्बन्धितों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर आंगनबाड़ी केंद्र व राशन की दुकान खोले जाने तथा 15 सितम्बर तक टाइल्स तथा 25 अक्टूबर तक ओवर हेड टैंक एवं पानी लाइन का कार्य तथा एक सप्ताह के अन्दर ही विद्यालय निर्माण प्रारम्भ करा दिया जाये।
द्वितीय चरण के अन्तर्गत तिलहर व जलालाबाद तहसील अन्तर्गत निर्मित कराये गये 108 व 156 आवासों की समीक्षा में जिलाधिकारी आवासों का कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत एवं सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पाया। इस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 15 सितम्बर तक प्रत्येक स्थित में अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री रिणवा ने तृतीय चरण के अन्तर्गत पुवायां में निर्मित होने वाले 500 आवासों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्णकर यथाशीघ्र आवासों के निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उन्होंने यह भी कहा कि कार्य प्रत्येक स्थित में समय सीमा एवं मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। अन्यथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर मौके पर तत्काल कार्यवाही अमल में आयी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत 15 सितम्बर से आवंटित होने वाले आवासों का आवंटन पात्रता के आधार पर ही किये जाये। आपत्र व्यक्ति को आवास मुहैया न कराया जाये। उन्होंने आवंटन समिति का गठन किया है। जिसमें उपजिलाधिकारी सहित तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिशासी नगर पालिका होगें। बैठक में एडीओ ई, सीएमओ, सीएम व एस उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com