Archive | June 3rd, 2011

जनपद के ग्रामीण अंचलों में धारा 144 लागू

Posted on 03 June 2011 by admin

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जगदीश ने बताया हैं, कि जनपद के ग्रामीण अंचल की वर्तमान संवेदनशील एवं परिस्थितियों को देखते हुए व्यापक जनहित शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के हित में 30 मई से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू हैं। जो कि 29 जुलाई, 11 तक लागू रहेंगी।

उन्होंने आदेश में कहा हैं कि किसी प्रकार का प्रदर्शन अथवा जुलूस बिना अनुमति के नही करेंगे। कोई भी व्यक्ति जिले के ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में किसी प्रकार के शस्त्र लेकर नही चलेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर न तो जाम लगाएगा और न ही अन्य किसी को जाम लगाने के लिए पे्ररित करेंगा। कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसा कोई कार्य नही करेगा जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडे और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।

निषेधाज्ञा आदेश में निर्देश दिये हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शासकीय योजनाओं एवं अन्य जनहित उपयोगी होर्डिंग्स को क्षतिग्रस्त नही करेगा। कोई भी किसी प्रकार की अफवाह नही फैलायेगा और न ही ऐसा करने के लिए पे्ररित करेंगा।

उन्होंने कहा है कि जनपद के ग्रामीण अंचल में कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक दल न तो ऐसे क्रिया कलाप करेंगा और न अन्य को पे्ररित करेंगा जो कि जातियों, सामुदायों, समूहों, विभिन्न मताबलम्बियों के मध्य तनाव व वैमनस्य उत्पन्न करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुख साधन कर जमा करने का ब्यौरा आन लाइन होगा

Posted on 03 June 2011 by admin

पर्यटन सांख्यिकी व सुख साधन कर हेतु नया सौफ्ट वेयर तैयार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 जून को सेमीनार में विशेषज्ञ जानकारी देगें

पर्यटन सांख्यिकी तथा सुख साधन कर संबंधी सूचनाएं इन्टरनेट के माध्यम से अप-लोड किये जाने हेतु पर्यटन विभाग व्दारा साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों की पर्यटन सांख्यिकी एवं सुख साधन कर की सूचना इन्टरनेट के माध्यम से निदेशालय में शीघ्र प्राप्त हो सकेगी।

इसी क्रम में जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में 13 जून को प्रातः 11 बजे शिल्पग्राम स्थित नूरजहां पे्रक्षागृह में एक सेमीनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें सोफ्टवेयर की उपयोगिता व जानकारी प्रत्येक पर्यटन परिक्षेत्र में होटलों एवं आवासीय इकाईयों के स्वामियों को दी जायेगी। सेमीनार में विशेषज्ञों व्दारा साफ्टवेयर की उपयोगिता एवं आन लाइन सुख साधन कर संबंधी डेटा फीड करने की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

सहायक निदेशक पर्यटन ने आगरा में सुख साधन कर की सीमा में आने वाले सभी होटल स्वामियों/प्रबंधकों से अपील की है कि सेमीनार में भाग लेकर सुख साधन कर के नये साफ्टवेयर के संबंध में जानकारी लेकर लाभ प्राप्त करें। सेमीनार के वारे में विस्तृत जानकारी पर्यटन कार्यालय आगरा से फोन नम्बर 0562-2226431 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आगरा पर्यटन परिक्षेत्र में स्थित समस्त पर्यटन इकाईयों/होटलों जिन का प्रतिदिन का किराया एक हजार रूपये या इससे अधिक है वे सभी इकाईयां उ0प्र0 काराधान तथा भूराजस्व विधि अधिनियम 1975 की धारा-5 के अधीन आते हैं। इसके आधार पर होटल इकाईयों व्दारा पांच प्रतिशत की दर से पर्यटकों से सुख साधन कर वसूली की धनराशि को ट्रेजरी चालान भरकर हर महीने की 5 तारीख तक राजकीय कोषागार में जमा किया जाता हैं, जिसकी सूचना सुख साधन कर निर्धारण अधिकारी को भेजी जाती है।

उन्होंने बताया कि इस साफट वेयर के माध्यम से आगरा पर्यटन परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली समस्त आवासीय इकाईयों/होटलों द्वारा स्वयं सुख साधन कर के अन्तर्गत जमा की गई धनराशि का ब्यौरा आन लाइन अपलोड किया जा सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी विकास कार्यो के लक्ष्यों की पूर्ति ससमय करें

Posted on 03 June 2011 by admin

जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य रात्रि में भी कराये

विकास कार्यो के दिये गये लक्ष्यों की अधिकारीगण ससमय पूर्ति सुनिश्चित करें और निरीक्षण के वाद अपनी आख्या अवश्य भेजें साथ ही पाई गई कमियों को भी तत्परता से ठीक करायें। सेतु निगम के कार्यो की सिविल डिजाइन तथा स्ट्रकचर्स की जांच आई. आई. टी. रूडकी, कानपुर, दिल्ली आदि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं से करायें। जल निगम के कार्यो के निरीक्षण हेतु भी सी.एम.डी. जल निगम से टीम भेजने हेतु अनुरोध करें ।

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात आज यहां कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर आयोजित बैठकों तथा निरीक्षणों की आख्या/कार्यवृत्त अनिवार्य रूप से जारी करें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ग्रामों में लगी सोडियम लाइटों के रखरखाव का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने जल निगम द्वारा विछाई जा रही सीवर लाइन की प्रगति पर असन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि सभी कार्य मानक के अनुसार हो और खुदाई के बाद कार्य समाप्त होते ही साथ-साथ सडक भी बनायें। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन विछाने का कार्य रात में करायें ताकि दिन के समय नागरिकों को अपने कार्यो में अनावश्यक कठिनाई न हो और कार्य भी तेजी से हो सके।

उन्होंने कार्यो की प्रगति आख्या के साथ स्टेटस रिपोर्ट और फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि गंगाजल परियोजना हेतु पाइव लाइन के लिए टैण्डर हो गये है। कुबेरपुर में आधुनिक खत्ताघर हेतु दो किस्तों की धनराशि मिल गयी है। जिससे प्रथम फेस का कार्य 30 जून तक और द्वितीय फेज का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

उपाध्यक्ष आ0वि0प्रा0 ने बताया कि वी.एस.यू.पी. योजना में शास्त्रीपुरम में 1360 मकानों के लिए स्वीकृति मिलने के बाद छत डाली जा चुकी हैं। नरायच में भी 3640 भवनों के लिए 127 करोड रूपये के सापेक्ष 55 करोड रूपये की धनराशि प्राप्त हो गयी है। इनमें से तीन हजार भवनों की छत डाली जा चुकी है। आवास विकास परिषद द्वारा इस योजना में कालिन्दी विहार में 632 आवास बनाये जा रहे है।

उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के क्रम में वृन्दावन में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की । वृन्दावन परिक्रमा मार्ग के चैडीकरण का कार्य 60 प्रतिशत ही हो पाया है। कार्यो की प्रगति पर असन्तोष प्रकट करते हुए उन्होंने विद्युत, जल निगम, लो.नि.वि., मथुरा-वृन्द्रावन विकास प्राधिकरण आदि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी मथुरा को निर्देश दिये है।

बैठक में अपर आयुक्त पी. के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष आ.वि.प्रा. रामस्वरूप, उप निदेशक संख्या विभाग रोहन लाल, सचिव मथुरा वृन्द्रावन विकास प्राधिकरण एवं सेतु निगम, आवास विकास परिषद, लोनिवि, यमुना कार्य योजना, कृषि, शिक्षा, उद्यान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सम्मेलन में समाजवादियों ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा

Posted on 03 June 2011 by admin

प्रदेश सपा के आवाहन पर सपा जिला सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन कर समाजवादियों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हूॅकार भरी। समाजवादी पार्टी के जिला सम्मेलन में गुरूवार को तिकोनिया पार्क में समाजवादियों का जमावड़ा हुआ। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी पदाधिकारी घोषित प्रत्याशियों ने अपने- अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए वर्तमान सरकारों पर नारेबाजी कर जमकर प्रहार किया। जनपद के घोषित विधानसभा प्रत्याशियों व संगठन के नेताओं ने इस सम्मेलन केा सफल बनाने के निए समर्थकों के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश सिंह यादव रहे। समाजवादियों ने केन्द्र व प्रदेश की सरकारों को जन विरोधी करार दिया। मिशन 2012 के चुनाव में प्रदेश की माया सरकार को हटाने का संकल्प लेते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार का गुणगान किया। 190 विधान सभा लम्भुआ के घोषित प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने अपने हजारों समर्थकों के साथ इस सम्मेलन में शामिल हुए उनके साथ लोहिया वाहिनी अध्यक्ष परमात्मा यादव,जिला पंचायत सदस्य पृथ्वी पाल यादव, बहमदपुर प्रधान प्रशून मालवीय सहित कई वीडीसी व प्रधान मौजूद रहे। इसौली विधान सभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी शकील अहमद ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला सममेलन में पहुॅचे वहीं सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अबरार अहमद अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सम्मेलन में शामिल हुए। सदर विधान सभा क्षेत्र 189 के प्रत्याशी अरूण वर्मा ने जयसिंहपुर से सैकड़ों वाहनों के साथ जिला सम्मेलन में पहुॅचे। इसके पहले बरौसा, उघड़पुर, गोसाईगंज बाजारों में जन सम्पर्क कर लोगों को सम्मेलन में चलने का आग्रक किया। श्री वर्मा समाजवादी नारों को बुलन्द करतें हुए मंच पर पहुॅचे। उनके साथ कुलदीप सिंह, दीपांकर वर्मा, पवन चैधरी सहित सैकड़ों समर्थक रहे। घोषित सपा प्रत्याशिओं ने सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन जरूर किया परन्तु सपा पदाधिकारी उनसे पीछे नहीं रहे। सममेलन के मुख्य अतिथि जगदीश सिंह यादव ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को जन विरोधी बताते हुए बसपा सरकार पर किसानों व गरीबों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र सिंह व विधायक अनूप सण्डा ने बसपा के कुशासन कोकं जनता तक पहुचा कर सरकार को उखाड़ फेकने का आवाहन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिखर ने किया जिले का नाम रोशन

Posted on 03 June 2011 by admin

सीबीएससी हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बचपन से ही माता- पिता के सपनों को साकार करने में जुटे मेधावी शिखर श्रीवास्तव ने हाई स्कूल की परीक्षा में सीजीपीए के अन्तर्गत 9.6 प्राप्त कर कुछ कर गुजरने की तमन्ना दिखाई है। विदित हो कि स्टैला मैरिस कान्वेनट स्कूल के छात्र शिखर श्रीवास्तव ने तीन विषयों में 10 जी प्राप्त किया है। शिखर श्रीवास्तव ने भविष्य में आई आई टी से इन्जिनियरिंग करने के पश्चात प्रशानिक अधिकारी बन देश सेवा करने की तमन्ना व्यक्त की है। शिख्र अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन, लक्ष्य के साथ कृपा शंकर श्रीवास्तव माता मोहनी श्रीवास्तव व बहन पारूल श्रीवास्तव के साथ-साथ अपने गुरूजनों को श्रेय देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा रामदेव के सत्याग्रह में शामिल होगी महिलाएं

Posted on 03 June 2011 by admin

योगगुरु स्वामी रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी सत्याग्रह में प्रतिभाग के लिए जिले से बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली कूच करेंगी। पतंजलि चिकित्सालय की निदेशक कानन सिंघल ने महिलाओं को दिल्ली तक ले जाने की विशेष व्यवस्थाएं की है।

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के कारपोरेट सदस्य विनय कुमार सिंघल की पत्नी व पतंजलि चिकित्सालय शाहजहांपुर की निदेशक कानन सिंघल ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि चार जून से योग गुरु स्वामी रामदेव विदेशों बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर रहे है। देश की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिरकत कर राष्ट्रधर्म का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि काले धन की वापसी के लिए पांच तरीके सुझाये गये। लेकिन सरकार अब तक संजीदा नहीं हुई हैं। यदि काला धन वापस मिल गया तो प्रत्येक गांव को 60-60 हजार करोड़ रुपया मिल जाएगा। तब भारत विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी मे हम शामिल हो जाएगा और हम समृद्धिशाली देशवासी कहलाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले से करीब पचास महिलाओं समेत सैकड़ों लोग सत्याग्रह के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान मंच की ओर से वाहनों की व्यवस्था की गई है। जो लोग दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं वह चार जून की सुबह 9 बजे कचहरी में प्रदर्शन कर काला धन की वापसी के राष्ट्रधर्म यज्ञ में आहुति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह के मद्देनजर चिकित्सालय में चार जून का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामोद्योग रोजगार योजना साक्षात्कार 9 जून को

Posted on 03 June 2011 by admin

जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले वाले पात्रों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष चयन समिति की सहमति पर 9 जून को पूर्वान्ह साढे बारह बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगा।

यह जानकारी जिला उद्योग अधिकारी ने देते हुए बताया कि समस्त आवेदक समय से विकास भवन सभागर, शाहजहांपुर में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। साक्षात्कार उपरांत ही पात्र ऋण पत्रावलियां क्षेत्रीय बैंकों को भेजी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Posted on 03 June 2011 by admin

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि पुलिस विभाग के फालोवर सहित आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बदायूं जिले का निवासी था।

जनपद बदायूं के असफपुर निवासी 32 वर्षीय रजनेश अपने साले 18 वर्षीय कमल किशोर तथा 40 वर्षीय धनपाल सिंह निवासी सीकमपुर, थाना जलालाबाद के साथ मंगलवार की शाम आठ बजे बाइक से सरावल (हरदोई) जा रहे थे। कुर्रियाकला रोड पर सामने से आ रही वैन ने बाइक को जबरदस्त ०टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने रजनेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक वैन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

उधर, एएसपी जेपी नगर अनिल कुमार सिंह का फालोवर 25 वर्षीय रईस अहमद निवासी नई बस्ती, उनका सामान लेकर स्वराज माजदा से बुधवार की सुबह छह बजे जनपद हरदोई जा रहा था। राजमार्ग पर बंथरा गांव के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे स्वराज माजदा पीछे जाकर ट्रक में घुस गई। फालवर रईस अहमद, वाहन चालक 30 वर्षीय हेमंत सिंह तथा हेल्पर 24 वार्षिय इसरार खां गंभीर घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाजिद खेल निवासी 22 वर्षीय अली अहमद सुबह स्कूटर से कहीं जा रहा था। राजमार्ग पर जमुका तिराहे पर पिकअप ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया और अली अहमद गंभीर घायल हो गया। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी निवासी 45 वर्षीय सुशीला पांडे पत्नी मनसुख राम पांडे फूलमति मंदिर से बाइक से घर जा रहे थे। पक्का पुल के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण विभाग में करोड़ों के घपले का मामला उजागर

Posted on 03 June 2011 by admin

अभियंताओं ने वार्षिक मरम्मत अनुबंधों में चालीस गुना से अधिक की वृद्धि कर सरकार को लगायी भारी चपत

लोक निर्माण विभाग में करोड़ों के घपले का मामला उजागर हुआ है। अभियंताओं ने शासनादेश को धता बताकर वार्षिक मरम्मत अनुबंधों में चालीस गुना से अधिक की वृद्धि कर सरकार को भारी चपत लगायी है। एसई ने अधिकार से बाहर जाकर निर्माण कार्य मंजूर कर कुर्सी की भी परवाह नहीं की। उन्हें मात्र 15 फीसदी वृद्धि का ही अधिकार था। लेकिन उन्होंने इससे कई गुना अधिक वृद्घि की है।

जनपद की तहसील जलालाबाद में करोड़ों की हेराफेरी का यह मामला सामने आया है। यहां सड़क निर्माण का जिम्मा निभाने वाली लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड -प्रथम शाखा के अभियंताओं ने 11 सड़कों की वार्षिक मरम्मत के लिए एक-एक लाख के अनुबंध स्वीकृत किये थे। राज्य सड़क निधि का बजट आने पर चहेते ठेकेदारों के इन्हीं अनुबंधों को चालीस गुना विस्तार दे दिया जबकि सरकार को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ दिलाने के लिए निविदा प्रकाशन जरूरी था।
आपसी सांठगांठ के चलते एक्सईन के प्रस्ताव को एसई कार्यालय से भी आनन-फानन में 2.31 करोड़ के निर्माण कार्याे को स्वीकृत दे दी गई जबकि प्रमुख अभियंता के सर्कुलर के मुताबिक एसई को अनुबंध के निर्माण लागत में सिर्फ 15 प्रतिशत वृद्धि का ही अधिकार है। इससे अधिक की लागत आने पर शासन द्वारा गठित विशेष तकनीकी समिति से अनुमति लेना जरूरी है। इस मामले में मुख्य अभियंता तक को किसी भी बात की खबर नहीं लगने दी गयी।
इस करोड़ों के घपले के का खुलासा तब हुआ जब लेखाधिकारी आरएम लाल ने नियमों के विरुद्ध स्वीकृत निर्माण कार्याे के भुगतान पर रोक लगा दी जिससे अभियंताओं से लेखाधिकारी की काफी नोंक झोंक हुई। इस पर लेखाधिकारी को कार्रवाई की भी धमकी दी गई। इससे लोनिवि के सभी लेखाधिकारी लामबंद हो गये और मामला शासन तक पहुंच गया। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

वहीं कोलाघाट सड़क निर्माण में भी मतभेद सामने आ रहे है। कोलाघाट पुल के पास एक किमी तथा 7 किमी पर बाढ़ से सड़क का कटान हो गया था। जिसमें एसआरएमडी के तहत दोनों जगह 17 से 18 लाख की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया। इसी बीच शासन से राज्य सड़क निधि का बजट आ गया। अभियंताओं ने राज्य सड़क निधि के बजट को हजम करने के लिए दोबारा सड़क निर्माण के प्रयास शुरू कर दिये। इस मामले में भी लेखा और अभियंताओं के बीच मतभेद उभरने लगें। जिलाधिकारी के द्वारा स्वीकृत मुतिहासा सम्पर्क मार्ग के एक, दो व तीन किमी पर एसआरएमडी के तहत 36 लाख की लागत से काम कराया गया। अब तीन किमी पर राज्य सड़क निधि से पुनरू निर्माण कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

लोनिवि की निर्माण खंड-1 शाखा के अधिशासी अभियंता खुशनुद अली ने निर्माण कार्य में किसी भी तरह की धांधली से इंकार किया है। सभी 11 निर्माण अनुबंधों के विस्तार की अनुमति एसई से ली गई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ममता का दर्द नहीं समझ सकी संवेदनाहीन पुलिस

Posted on 03 June 2011 by admin

पुलिस कप्तान के आदेश बेअसर, तीन माह से बेटी के लिए भटक रही है मां
परिवार सहित पीड़ित महिला ने शुरू की भूख हड़ताल

तीन महीने से एक अभागिन मां अपनी मासूम आठ वर्षीय बच्ची की तलाश करने के लिए आला अफसरों की चैखटों को चूमती घूम रही है। मगर किसी भी अधिकारी से उसको न्याय नहीं मिला। पुलिस कप्तान जब दो बार दिये जा चुके प्रार्थना पत्र के बावजूद भी थाना आरसी मिशन पुलिस पर जूं नहीं रेंगी। महिला ने जिन लोगों पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया पुलिस ने उन्हें थाने लाकर छोड दिया। हार थक कर पीड़ित महिला कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। उसका कहना है कि जब तक उसकी बेटी नहीं मिलेगी तब तक हम बैठे रहेंगे। चाहें मेरे प्राण क्यों न चले जाये।

थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला चमकनी गाढ़ीपुरा निवासी जगदीश कनौजिया की पत्नी लक्ष्मी कनौजिया अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठी है उसने कहा कि उसका पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित दलित महिला ने बताया कि मेरी आठ वर्षीय पुत्री रानी 13 मार्च को दोपहर लगभग साढे तीन बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गयी। काफी प्रयास के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चला तो 14 मार्च को उसने थाना आरसी मिशन में सूचना दी जहां उसकी पुलिस ने एक न सुनी। उसके बाद उसने 18 मार्च को पुलिस कप्तान के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बेटी की तलाश कराने की गुहार की। उसके बाद उसने सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक व आरसी मिशन थाने के सम्पर्क में रह उसने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पते पुलिस को बताये। मगर उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को लाकर थाने में बिठाया और छोड दिया उसके बाद से उसकी दुश्मनी और अधिक बढ गयी है। पकडे गये लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। 16 अप्रैल को इन लोगों ने शराब पीकर चढाई कर दी और गाली गलौच की। इसकी सूचना महिला ने तुरंत थाने के एक दरोगा को दी। पुलिस ने फिर भी सुनी की अनसुनी कर दी। उसने कहा कि मेरा परिवार असुरक्षित है लोग उसके परिवार को मारने की धमकियां दे रहे है। 18 अप्रैल को वह दोबारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुई जिसमें उसने सीबीसीआईउी या किसी उच्च अधिकारी से पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाई। उसके बाद 24 अप्रैल को वह फिर पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंची मगर उसकी फरियाद फिर भी नहीं सुनी गयी। पीड़ित महिला का बच्ची के बिना रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा कि संवेदन शून्य होकर मां की ममता व उसके दर्द को समझने वाला अब कोई नहीं है। उसके पास मात्र एक रास्ता बचा और वह अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पुत्री का पता लगवाने के लिए कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। उसने कहा जब तक पुत्री का पता नहीं लगेगा तब तक हम भूख हड़ताल से नही हटेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in