जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य रात्रि में भी कराये
विकास कार्यो के दिये गये लक्ष्यों की अधिकारीगण ससमय पूर्ति सुनिश्चित करें और निरीक्षण के वाद अपनी आख्या अवश्य भेजें साथ ही पाई गई कमियों को भी तत्परता से ठीक करायें। सेतु निगम के कार्यो की सिविल डिजाइन तथा स्ट्रकचर्स की जांच आई. आई. टी. रूडकी, कानपुर, दिल्ली आदि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं से करायें। जल निगम के कार्यो के निरीक्षण हेतु भी सी.एम.डी. जल निगम से टीम भेजने हेतु अनुरोध करें ।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात आज यहां कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर आयोजित बैठकों तथा निरीक्षणों की आख्या/कार्यवृत्त अनिवार्य रूप से जारी करें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ग्रामों में लगी सोडियम लाइटों के रखरखाव का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने जल निगम द्वारा विछाई जा रही सीवर लाइन की प्रगति पर असन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि सभी कार्य मानक के अनुसार हो और खुदाई के बाद कार्य समाप्त होते ही साथ-साथ सडक भी बनायें। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन विछाने का कार्य रात में करायें ताकि दिन के समय नागरिकों को अपने कार्यो में अनावश्यक कठिनाई न हो और कार्य भी तेजी से हो सके।
उन्होंने कार्यो की प्रगति आख्या के साथ स्टेटस रिपोर्ट और फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि गंगाजल परियोजना हेतु पाइव लाइन के लिए टैण्डर हो गये है। कुबेरपुर में आधुनिक खत्ताघर हेतु दो किस्तों की धनराशि मिल गयी है। जिससे प्रथम फेस का कार्य 30 जून तक और द्वितीय फेज का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
उपाध्यक्ष आ0वि0प्रा0 ने बताया कि वी.एस.यू.पी. योजना में शास्त्रीपुरम में 1360 मकानों के लिए स्वीकृति मिलने के बाद छत डाली जा चुकी हैं। नरायच में भी 3640 भवनों के लिए 127 करोड रूपये के सापेक्ष 55 करोड रूपये की धनराशि प्राप्त हो गयी है। इनमें से तीन हजार भवनों की छत डाली जा चुकी है। आवास विकास परिषद द्वारा इस योजना में कालिन्दी विहार में 632 आवास बनाये जा रहे है।
उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के क्रम में वृन्दावन में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की । वृन्दावन परिक्रमा मार्ग के चैडीकरण का कार्य 60 प्रतिशत ही हो पाया है। कार्यो की प्रगति पर असन्तोष प्रकट करते हुए उन्होंने विद्युत, जल निगम, लो.नि.वि., मथुरा-वृन्द्रावन विकास प्राधिकरण आदि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी मथुरा को निर्देश दिये है।
बैठक में अपर आयुक्त पी. के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष आ.वि.प्रा. रामस्वरूप, उप निदेशक संख्या विभाग रोहन लाल, सचिव मथुरा वृन्द्रावन विकास प्राधिकरण एवं सेतु निगम, आवास विकास परिषद, लोनिवि, यमुना कार्य योजना, कृषि, शिक्षा, उद्यान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com