पर्यटन सांख्यिकी व सुख साधन कर हेतु नया सौफ्ट वेयर तैयार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 जून को सेमीनार में विशेषज्ञ जानकारी देगें
पर्यटन सांख्यिकी तथा सुख साधन कर संबंधी सूचनाएं इन्टरनेट के माध्यम से अप-लोड किये जाने हेतु पर्यटन विभाग व्दारा साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों की पर्यटन सांख्यिकी एवं सुख साधन कर की सूचना इन्टरनेट के माध्यम से निदेशालय में शीघ्र प्राप्त हो सकेगी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में 13 जून को प्रातः 11 बजे शिल्पग्राम स्थित नूरजहां पे्रक्षागृह में एक सेमीनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें सोफ्टवेयर की उपयोगिता व जानकारी प्रत्येक पर्यटन परिक्षेत्र में होटलों एवं आवासीय इकाईयों के स्वामियों को दी जायेगी। सेमीनार में विशेषज्ञों व्दारा साफ्टवेयर की उपयोगिता एवं आन लाइन सुख साधन कर संबंधी डेटा फीड करने की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
सहायक निदेशक पर्यटन ने आगरा में सुख साधन कर की सीमा में आने वाले सभी होटल स्वामियों/प्रबंधकों से अपील की है कि सेमीनार में भाग लेकर सुख साधन कर के नये साफ्टवेयर के संबंध में जानकारी लेकर लाभ प्राप्त करें। सेमीनार के वारे में विस्तृत जानकारी पर्यटन कार्यालय आगरा से फोन नम्बर 0562-2226431 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आगरा पर्यटन परिक्षेत्र में स्थित समस्त पर्यटन इकाईयों/होटलों जिन का प्रतिदिन का किराया एक हजार रूपये या इससे अधिक है वे सभी इकाईयां उ0प्र0 काराधान तथा भूराजस्व विधि अधिनियम 1975 की धारा-5 के अधीन आते हैं। इसके आधार पर होटल इकाईयों व्दारा पांच प्रतिशत की दर से पर्यटकों से सुख साधन कर वसूली की धनराशि को ट्रेजरी चालान भरकर हर महीने की 5 तारीख तक राजकीय कोषागार में जमा किया जाता हैं, जिसकी सूचना सुख साधन कर निर्धारण अधिकारी को भेजी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस साफट वेयर के माध्यम से आगरा पर्यटन परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली समस्त आवासीय इकाईयों/होटलों द्वारा स्वयं सुख साधन कर के अन्तर्गत जमा की गई धनराशि का ब्यौरा आन लाइन अपलोड किया जा सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com